1.

यदि सरल लोलक के दोलन का आयाम बड़ा हो तो इसकी गति कैसी होगी ? इसका आवर्तकाल आयाम के साथ किस प्रकार बदलेगा ?

Answer» जब आयाम अधिक है , ` sin theta != theta ` अतः ` tau prop - sin theta` ( रेखीय नहीं है )
लोलक की गति दोलन गति है परन्तु सरल आवर्त नहीं ।
इसका आवर्तकाल ` T = 2pi sqrt((L/g))[1+1/(2^(2))sin^(2). (theta_(0))/2+...]`
जहाँ ` theta _(0)` कोणीय आयाम है ।
आवर्तकाल का मान ` 2 pi sqrt(L/g)` से अधिक है तथा आयाम के साथ बढ़ता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions