1.

यदि ताम्बे की प्लेट को चुम्बक के दो खंडो के मध्य गति कराते है तो उसकी गति अवमंदित होती है यदि इसमें कुछ खांचे काट दिए जाये तब अवमंदन पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

Answer» जब ताँबे की प्लेट चुम्बक के ध्रुवो के मध्य गति करती है तब इससे सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स के मान में परिवर्तन से इसमें एक प्रेरित धारा प्रवाहित होती है जो भँवर धारा होते है और इसके कारण प्लेट की गति अवमंदित होने लगती है । जब इस प्लेट के मध्य खाँचे काट दिए जाते है तब भँवर धारा के मान में कमी आ जाती है , परिणामस्वरूप अवमंदन प्रभाव भी कम हो जाता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions