Saved Bookmarks
| 1. |
यह क्यों कहा गया है कि बड़ा बनाकर माँ बच्चे को छलती है ? |
Answer» यह क्यों कहा गया है कि बड़ा बनाकर माँ बच्चे को छलती है? बड़ा होने पर माँ अपने बच्चे को साथ नहीं घुमाती, अपनी गोद में नहीं सुलाती, उसको मुँह नहीं धोती, उसे न सजाती और न ही सँवारती है, उसे परियों की कहानियाँ नहीं सुनाती और न ही उसे खेलने के लिए खिलौना देती है। इसलिए छोटी बच्ची को लगता है कि बड़ा होने पर माँ उसे छलती है। |
|