1.

यंग के द्वि- स्लिट प्रयोग में `5000 Å` तरंगदैर्ध्य का प्रकाश प्रयुक्त करने पर एक पतली अभ्रक की फिल्म (अपवर्तनाक 1.5 ) जिसकी मोटाई `2 xx 10^(-6)` मीटर है। व्यतिकारी किरणों में से एक के मार्ग में रखी जाती है। व्यतिकारी प्रारूप :A. एक फ्रिन्ज विस्थापित होगाB. 1.5 फ्रिन्ज विस्थापित होगाC. दो फ्रिन्जे विस्थापित होगाD. अपने स्थान पर ही रहेगा ।

Answer» Correct Answer - C
`x_(0) =(D )/(d) (n-1) t = (W)/(lambda) (n-1) t`
जहाँ `W (=(D lambda)/(d))`‌ फ्रिन्ज - चौडाई है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions