1.

यंग के व्यतिकरण प्रयोग में `6000 Å` तरंगदैर्ध्य के प्रकाश के लिए स्लिटों से एक मीटर की दूरी पर रखे पर्दे पर फ्रिन्ज की चौडोई 0.06 सेमी है। इसी स्थिति में यादि `5000 Å` तरंगदैर्ध्य का प्रकाश प्रयोग में लाया जाए तो फ्रिन्जों की चौडाई कितनी होगी।

Answer» यादि स्लिटों के बीच अन्तराल d स्लिटों स पर्दे की दूरी D तथा प्रकाश की तरंगदैर्ध्य `lambda` हो तो फ्रिन्ज की चॉडाई
`W = (Dlambda)/(d)`
` :. W_(1) = (D lambda_(1))/(d)` तथा `W_(2) = (Dlambda_(2))/(d)`
भाग करने पर `(W_(2))/(W_(1)) = (lambda_(2))/(lambda_(1))`
अथवा `W_(2) = (lambda_(2))/(lambda_(1)) xx W_(1) = (50000 Å)/(60000Å) xx 0.06` सेमी =0.05 सेमी ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions