1.

युद्ध और असुरक्षा जैसे परिबल भी गरीबी के लिए जवाबदार है, समझाइए ।

Answer»

भारत देश चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ौसी देशों के साथ युद्ध का सामना कर चुका है । साथ ही सरहद पर तनाव और संघर्ष चलता रहता है । तथा भारत सतत असुरक्षा महसूस कर रहा है । असुरक्षा का सामना कर रहा है । निरंतर युद्ध का सामने करने के लिए संरक्षण के पीछे अधिक खर्च करना पड़ता है । देश की संरक्षण व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आधुनिक मिसाइल, युद्ध विमानो, टेन्को, सबमरीन के पीछे अधिक खर्च करना पड़ता है । इस प्रकार का खर्च बिनविकासशील खर्च है । यह खर्च अधिक होने से विकासशील खर्च में कमी होती है । आर्थिक विकास धीमा पड़ जाता है और गरीबी का प्रमाण बढ़ जाता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions