Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

क्या होता है जब ऐनिलीन की क्रिया Br, जल से करायी जाती है?

Answer»

2, 4, 6 – ट्राइब्रोमोऐनिलीन बनता है।

2.

निम्नलिखित में से धनात्मक कार्बिलेमीन परीक्षण कौन देता है? (i) 2,  4 – डाइमेथिलेनिलीन (ii) N, N – डाइमेथिलेनिलीन (iii) N – मेथिल -o- मेथिलेनिलीन (iv) p – मेथिलबेन्जिलेमीन

Answer»

(i) 2, 4-डाइमेथिलेनिलीन

3.

निम्न में से कौन-सी ऐमीन नाइट्रस अम्ल के साथ क्रिया करके N, मुक्त नहीं करती है? (i) ट्राइमेथिलेमीन (ii) ऐथिलेमीन (iii) s – ब्यूटिलेमीन (iv) t – ब्यूटिलेमीन

Answer»

(i) ट्राइमेथिलेमीन

4.

ट्राइमेथिलेमीन तथा n-प्रोपिलेमीन का अणुभार समान होता है लेकिन ट्राइमेथिलेमीन निम्न ताप (276 K) तथा n-प्रोपिलेमीन अधिक ताप (322 K) पर उबलता है। समझाइए।

Answer»

n-प्रोपिलेमीन में N-परमाणु पर दो हाइड्रोजन परमाणु होते हैं, अत: इसका क्वथनांक अन्तरा – आणविक हाइड्रोजन आबन्धन के कारण अधिक होता है। ट्राइमेथिलेमीन (CH3)2N तृतीयक ऐमीन होने के कारण इसमें N-परमाणु पर H-परमाणु नहीं होते हैं। जिसके परिणामस्वरूप इसमें हाइड्रोजन आबन्धन अनुपस्थित होता है तथा इसका क्वथनांक निम्न होता है।

5.

क्लोरोफॉर्म तथा ऐल्कोहॉलीय KOH के साथ किसे गर्म करने पर कार्बिलऐमीन की अरुचिकर गन्ध प्राप्त होती है? (i) कोई ऐरोमैटिक ऐमीन (ii) कोई प्राथमिक ऐमीन (iii) कोई ऐमीन (iv) कोई ऐलिफैटिक ऐमीन

Answer»

(ii) कोई प्राथमिक ऐमीन

6.

निम्न में से किस अभिक्रिया द्वारा ऐमाइड ऐमीन में परिवर्तित किये जा सकते हैं? (i) पर्किन (ii) क्ले जन (iii) हॉफमान ब्रोमेमाइड (iv) क्लीमेन्सन

Answer»

(iii) हॉफमैन ब्रोमेमाइड

7.

नाइट्रोबेन्जीन को कहते हैं (i) कसीस का तेल (ii) मिरवेन का तेल (iii) सिनेमन ऑयल (iv) विन्टरग्रीन का तेल

Answer»

(ii) मिरवेन का तेल

8.

सल्फैनेलिक अम्ल के दो महत्त्वपूर्ण उपयोग लिखिए।

Answer»

सल्फैनेलिक अम्ल का प्रयोग सल्फा औषधियों तथा रंजकों के निर्माण के लिए किया जाता है।

9.

कौन अधिक क्षारीय है-ऐनिलीन या अमोनिया?

Answer»

अमोनिया ऐनिलीन से अधिक क्षारीय होती है।

10.

बेन्जीन वलय पर एक इलेक्ट्रॉन विमोचक प्रतिस्थापी की उपस्थिति किस प्रकार ऐरोमैटिक ऐमीन की क्षारीय सामर्थ्य को प्रभावित करती है?

Answer»

ऐरोमैटिक ऐमीन की क्षारीय सामर्थ्य बढ़ती है।