Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

बेटी सहारा बनने के लिए क्या-क्या करेगी?

Answer»

बेटी सहारा बनने के लिए पढ़-लिखकर आगे बढ़ेगी। वह अपने पैरों पर खड़ी होगी। इस तरह सहारा बनने के पहले बेटी अपने को सहारा देने लायक बनाएगी।

2.

बेटी की तरह आप किसी का सहारा बनने के लिए क्या-क्या करेंगे?

Answer»

बेटी की तरह मैं किसी का सहारा बनने के लिए पहले स्वयं को सहारा देने लायक बनाऊँगा। मैं खूब पढूँगा और फिर धन कमाऊँगा। धन से मैं दूसरों की मदद करूंगा। मैं गरीब विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई में पूरी मदद करूँगा। लाचार मरीजों के इलाज का प्रबंध करूँगा।

बेरोजगारों को कोई-न-कोई काम दिलाऊँगा। इस तरह दूसरों को सहारा देने की मैं पूरी कोशिश करूँगा।

3.

बेटी किसलिए मेहनत करेगी?

Answer»

बेटी अपने पैरों पर खड़े होने के लिए मेहनत करेगी।

4.

आप जीवन में क्या करना चाहते हैं?

Answer»

मैं जीवन में समाज और देश की सेवा करना चाहता हूँ। मैं लोगों को बुरे व्यसनों से छुटकारा दिलाऊँगा। जाति-पाँति का भेद मिटाकर सबको समता का पाठ पढ़ाऊँगा। देश में बढ़ रही बेईमानी और भ्रष्टाचार मिटाऊँगा। मैं एक आदर्श समाज का निर्माण करना चाहता हूँ। मैं अपने देश की जनता को सुखी बनाना चाहता हूँ।

5.

अपने पाँव चलकर मैं ………..(अ) मेहनत करूँगी।(ब) दुनिया को समझूगी।(क) दुनिया को देखुंगी।

Answer»

अपने पाँव चलकर मैं दुनिया को देखूगी।

6.

बड़े होकर आप क्या बनना चाहते हैं? क्यों?

Answer»

बड़ा होकर मैं अपंगों का डॉक्टर बनना चाहता हूँ।

मैं देखता हूँ कि तरह-तरह की दुर्घटनाओं के कारण देश में अपंगों की संख्या बढ़ती जा रही है। लाचार अपंग अपना ठीक से इलाज भी नहीं करा सकते। बहुत-से अपंगों को भीख माँगकर पेट भरना पड़ता है। समाज में अपंगों को कोई सम्मान नहीं देता। वे बेचारे आँसुओं के पूंट पीकर जीते हैं।

मेरा प्रयत्न होगा कि अपंगों की अपंगता मिट जाए और वे भी अपने बल पर जी सकें।

7.

गगन पे चमके चंदा, ……..(अ) मैं उजियारा करूँगी।(ब) मैं धरती पर चमकूँगी।(क) मैं तारा बनूँगी।

Answer»

गगन पे चमके चंदा, मैं धरती पर चमकूँगी।

8.

बेटी …… का चाँद बनेगी।A. परिवारB. समाजC. पाठशालाD. धरती

Answer»

सही विकल्प है D. धरती

9.

जीवन में उन्नति करने के लिए …… आवश्यक है।A. परिवारB. सहाराC. शिक्षाD. परीक्षा

Answer»

सही विकल्प है C. शिक्षा