Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

चोरी अच्छी नहीं है, पर …(अ) आज की स्थिति बड़ी तपस्या की हो गई है।(ब) आज की स्थिति बड़ी तेज हो गई है।(क) आज की स्थिति बड़ी लाचारी की हो गई है।

Answer»

चोरी अच्छी नहीं है, पर आज की स्थिति बड़ी लाचारी की हो गई है।

2.

हम क्यों ऐसी चीजें खाएँ ….(अ) जो सबको मिलती है?(ब) जो सबको नहीं मिलती?(क) जो हमें नहीं मिलती?

Answer»

हम क्यों ऐसी चीजें खाएं जो सबको नहीं मिलती?

3.

नंदन ने मालती के शान्त कर कहा …(अ) ‘तुम शांति रखो।’(ब) ‘असली बात जानने का यह तरीका नहीं है।’(क) ‘मैं तुमसे कुछ कहूंगा नहीं।’

Answer»

नंदन ने मालती को शान्त कर कहा ‘असली बात जानने का यह तरीका नहीं है।’

4.

मालती ने चिढ़कर कहा …(अ) ‘इसे घर से निकाल दो।’(ब) ‘इसे नौकरी से निकाल दो।’(क) ‘इसे पुलिस में दे दो।’

Answer»

मालती ने चिढ़कर कहा कि इसे पुलिस में दे दो।’

5.

मालती ने देखा कि बिन्दू के एक हाथ में झाडू है; पर …(अ) दूसरे हाथ में सूपड़ी नहीं है।(ब) दूसरे हाथ में पोछा है।(क) दूसरे हाथ की मुही बंधी है।

Answer»

मालती ने देखा कि बिन्दू के एक हाथ में झाडू है; पर दूसरे हाथ की मुट्ठी बंधी है।

6.

‘देख लेना, एक दिन यही बिन्दू घर में से ………. उठाकर न ले जाए तो मेरा नाम मालती नहीं ।’(अ) संदूक(ब) अनाज(क) ट्रंक(ड) सामान

Answer»

सही विकल्प है (क) ट्रंक

7.

नंदन ने पत्नी की बात सुनी तो उसके चहेरे पर ………. आ गई ।(अ) चिंता की रेखा(ब) प्रसन्नता भरी मुस्कुराहट(क) प्रसन्नता(ड) मुस्कुराहट

Answer»

(ब) प्रसन्नता भरी मुस्कुराहट

8.

मालती ने देखा कि उसकी पुकार पर बिन्दू की चाल में …(अ) कुछ तेजी आ गई है।(ब) रुकावट आ गई है।(क) फरक आ गया है।

Answer»

मालती ने देखा कि उसकी पुकार पर बिन्दू की चाल में कुछ तेजी आ गई है।

9.

मालती के संदेह की पुष्टि कब हो गई?

Answer»

मालती के संदेह की पुष्टि तब हो गई जब उसके पुकारने पर बिन्दू ठहरने के बदले दौड़ने लगा।

10.

नीयत के बारे में मालती ने क्या कहा?

Answer»

नीयत के बारे में मालती ने कहा कि एक बार नौकर की नीयत बिगड़ी, तो फिर हाथ रुकता नहीं है।

11.

मालती ने बिन्दू को पुलिस में देने के लिए क्यों कहा?

Answer»

मालती ने बिन्दू को पुलिस में देने के लिए कहा, क्योंकि बार-बार पूछने पर भी वह सच नहीं बता रहा था।

12.

नौकर के संबंध में नंदन और मालती के विचारों में क्या अंतर था ?

Answer»

मालती की नजर में बिन्दू उन अन्य नौकरों की तरह है, जो घरों में छोटी-मोटी चोरियां करते-करते बड़ी-बड़ी चोरियां करने लगते हैं। उसकी नजर में बिन्दू एक चोर नौकर है और वह झूठ बोलता है। उसके साथ नरमी से पेश न आकर कड़ाई से पेश आना चाहिए। नंदन की नजर में बिन्दू चोर नहीं है। वे अपने आप तथा मालती को ही चोर मानते हैं, जिनके कारण बिन्दू में चोरी की भावना का जन्म हुआ। उनके विचार से सबको सब चीजें मिलनी चाहिए। हमने उसे नहीं दिया इसलिए बिन्दू को यह चोरी करनी पड़ी।

13.

बिन्दू के न दिखने पर मालती को क्या चिंता हुई ?

Answer»

मालती ने घर-बाहर सभी जगह छान मारा, उसे बिन्दु का कहीं पता नहीं चला। दोपहर बीत गई और शाम होने को आई थी, पर बिन्दू नहीं लौटा। मालती को अच्छा नहीं लगा। वह चिंता करने लगी, बेचारे ने सुबह से कुछ नहीं खाया था। भूखा-प्यासा जाने कहाँ भटक रहा होगा।

14.

मालती को शांत करते हुए नंदन ने क्या कहा ?

Answer»

मालती बिन्दू को उल्टी-सीधी बातें सुनाने लगी, तो नंदन ने उसे शांत करते हुए कहा कि असली बात जानने का यह तरीका नहीं है।

15.

बिन्दू ने अपने दोष का किस प्रकार पश्चाताप किया ?

Answer»

बिन्द कमरे में नीचे पड़े थोड़े-से मेवे उठा लाया था, पर उसे लग रहा था जैसे उसने दुनिया का बहुत बड़ा पाप कर डाला हो। बिन्दू अपने दोष का पश्चात्ताप करने के लिए भूखा-प्यासा एकांत में एक कमरे में मुंह छिपाकर पड़ा रहा।

16.

मालती के मन में बिन्दू के प्रति क्या आशंका हुई ?

Answer»

मालती के मन में बिन्दू के प्रति यह आशंका हुई कि वह अपनी मुट्ठी में घर की कोई कीमती चीज दबाए जा रहा है।

17.

नंदन ने बिन्दू से चोरी की बात किस प्रकार मालूम की ?

Answer»

नंदन ने बिन्दु को प्यार से समझाकर कहा कि वह सचसच बता दे कि अपनी मुट्ठी में क्या ले गया है, उसे कोई कुछ नहीं कहेगा। इस तरह नंदन ने बिन्दू को भरोसा दिलाकर उससे चोरी की बात मालूम की।

18.

कूड़ा फेंकने की जगह पर नंदन और मालती को क्या दिखा ?

Answer»

कूड़ा फेंकने की जगह पर नंदन और मालती को थोड़े से काजू और थोड़ी किशमिशें पड़ी दिखीं।

19.

चोरी के बारे में नंदन का क्या विचार था? अथवा चोरी के विषय में नंदन ने मालती से क्या कहा?

Answer»

चोरी के विषय में नंदन ने मालती से कहा कि जब तक सब चीजें सबको नहीं मिलतीं, तब तक चोरी बंद नहीं हो सकती। चोरी अच्छी नहीं है पर आज की स्थिति लाचारी की हो गई है।

20.

बिन्दू के प्रति सहानुभूति जगने पर मालती ने क्या किया ?

Answer»

दोपहर बीती और शाम होने को आई, पर बिन्दू अब तक नहीं लौटा। यह सोचकर मालती को चिंता होने लगी। बेचारा भूखा-प्यासा जाने कहाँ भटक रहा होगा।’ उसके मन में बिन्दू के प्रति सहानुभूति जग गई। उसने कमरे से बाहर आकर देखा, बगीचे में चक्कर लगाया कि कहीं पेड़ के नीचे पड़ा सो न रहा हो। फिर वह अपने आप को कोसने लगी कि उसने -छोटी-सी बात को इतना तूल क्यों दिया। तभी उसे कुंदन से पता चला कि बिन्दू नदीवाली कोठरी में पड़ा है। सुनते ही वह तुरंत जाकर वहाँ से बिन्दू को उठाकर ले आई। वह उसे चौके में ले गई और स्वयं परोसकर उसे भरपेट खाना खिलाया।

21.

कुंदन ने काका के घर से क्या चुराया था?

Answer»

कुंदन ने काका के घर से गेहूं चुराया था।

22.

चोरी का पता लग जाने पर नंदन ने बिन्दू के साथ कैसा व्यवहार किया ? क्यों ?

Answer»

नंदन के आत्मीय व्यवहार से बिन्दू ने स्वीकार कर लिया कि कमरे में नीचे गिरा थोड़ा-सा मेवा वह उठा लाया था। नंदन को यह सुनकर जरा भी गुस्सा नहीं आया, बल्कि वह बिन्दू को लेकर कमरे में गया और कनस्तर से एक मुट्ठी मेवा निकालकर उसने विन्दू को खाने के लिए दिया। नंदन इस विचारधारा के हैं कि सब चीजें सबको मिलनी चाहिए।

23.

‘असली बात जानने का यह तरीका नहीं है ?’ यह कौन कहता है ?(अ) मालती(ब) बिन्दू(क) नंदन(ड) नयन

Answer»

सही विकल्प है (क) नंदन

24.

‘अरे, वह तो नदीवाली कोठरी में पड़ा है ।’ यह वाक्य कौन कहता है ?(अ) कुन्दन(ब) नंदन(क) मालती(ड) बिन्दू

Answer»

सही विकल्प है (अ) कुन्दन