Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

प्रयोग द्वारा दिखाइए कि चुम्बक के असमान ध्रुवों में आकर्षण होता है।

Answer»
  • एक चुम्बकीय सुई तथा एक छड़ चुम्बक लीजिए।
  • चुम्बकीय सुई के उत्तरी ध्रुव (N) के पास छड़ चुम्बक के दोनों ध्रुवों को बारी-बारी से लाइये। देखिए क्या होता है?

आप देखेंगे कि जब सुई के पास छड़ चुम्बक का उत्तरी ध्रुव लाते हैं, तो सुई का उत्तरी ध्रुव प्रतिकर्षित हो । जाता है और जब चुम्बक को दक्षिण ध्रुव (Sसुई के उत्तरी ध्रुव के पास लाया जाता है तो चुम्बकीय सुई को उत्तरी ध्रुव आकर्षित हो जाता है। अ एवं बे इससे स्पष्ट है कि चुम्बक के समान ध्रुवों में प्रतिकर्षण तथा असमान ध्रुवों में आकर्षण होता है।

2.

पृथ्वी एक चुम्बक की भाँति कार्य करती है? इसके लिए तथ्य दीजिए।

Answer»

जब स्वतन्त्रतापूर्वक लटके हुए किसी बड़े चुम्बक को पृथ्वी तल पर उत्तरी गोलार्द्ध से दक्षिणी गोलार्द्ध की ओर ले जाते हैं, तब दंड चुम्बक उसी भाँति व्यवहार करता है जैसा कि बड़े चुम्बक के ऊपर छोटा चुम्बक व्यवहार करता है। इससे यह निष्कर्ष निकलता है- पृथ्वी चुम्बक की भाँति व्यवहार करती है।

3.

विद्युत चुम्बक से क्या अभिप्राय है? इसका उपयोग लिखिए।

Answer»

विद्युत चुम्बक यदि एक नर्म लोहे की छड़ पर तार लपेट कर तार में विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो नर्म लोहे की छड़ चुम्बक बन जाती है, इसे विद्युत चुम्बक कहते हैं। इस प्रकार विद्युत धारा द्वारा बनाए गए चुम्बक को विद्युत चुम्बक कहते हैं। यह प्रायः घोड़े के नाल जैसे ‘U’ आकार के होते हैं।

विद्युत चुम्बक के उपयोग

1. इसका टेलीग्राफ तथा टेलीफोन में प्रयोग किया जाता है।

2. यह कारखानों में लोहे या इस्पात के बने भागों तथा टुकड़ों को ढोने के काम आता है।

3. यह बिजली की घण्टी तथा लाउडस्पीकर में प्रयुक्त किया जाता है।

4. यह मिट्टी और लोहे चूर्ण के मिश्रण में से लोहे को अलग करने के काम आता है।

4.

चुम्बकीय क्षेत्र किसे कहते हैं?

Answer»

चुम्बक के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें चुम्बकीय प्रभाव का अनुभव होता है, चुम्बकीय क्षेत्र कहलाता है।

5.

चुम्बक के चारे गुण लिखिए।

Answer»
  • लोहे के कण मिले मिश्रण से लोहे के कणों को चुम्बक की सहायता से अलग किया जा सकता है।
  • चुम्बक लोहा तथा लोहे से बनी वस्तुओं को आकर्षित करता है।
  • चुम्बक की सहायता से मोटर साइकिल, स्कूटर तथा मोटर कार में प्रयुक्त होने वाले डायनेमो का निर्माण किया जाता है।
  • चुम्बक का महत्वपूर्ण उपयोग कम्पास सुई बनाने में किया जाता है, जिसकी सहायता से दिशाएँ। ज्ञात की जाती हैं।
6.

दिये गये विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-(आकर्षित, उत्तरी, दक्षिणी, प्राकृतिक, कृत्रिम, ध्रुवों, चुम्बकीय)(क) चुम्बक जिन पदार्थों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं उन्हें ___ पदार्थ कहते हैं।(ख) चुम्बक में ____ एवं ____ ध्रुव होते हैं।(ग) चुम्बक के ____ को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है।(घ) चुम्बक लोहे के चूर्ण को अपनी ओर _____ करता है।(ङ) प्रकृति में पाये जाने वाले चुम्बक को _____ चुम्बक कहते हैं।

Answer»

(क) चुम्बक जिन पदार्थों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं उन्हें चुम्बकीय पदार्थ कहते हैं।
(ख) चुम्बक में उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुव होते हैं।
(ग) चुम्बक के ध्रुवों को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है।
(घ) चुम्बक लोहे के चूर्ण को अपनी ओर आकर्षित करता है।
(ङ) प्रकृति में पाये जाने वाले चुम्बक को प्राकृतिक चुम्बक कहते हैं।

7.

चुम्बकीय प्रभाव आर-पार नहीं निकल पाता है –(अ) लोहे की चादर से(ब) काँच की, पट्टी से(स) लकड़ी के तख्ते से(द) कागज से

Answer»

सही विकल्प है (अ) लोहे की चादर से