Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

दो चालक तार A और B समान पदार्थ के बने है। यदि B की लम्बाई A की लम्बाई से दोगुनी है तथा A के वृत्तीय अनुप्रस्थ-परिच्छेद की त्रिज्या से दोगुनी है, तो उनके प्रतिरोध `R_(A)` और `R_(B)` किस अनुपात में है ?A. `2:1`B. `1:2`C. `1:8`D. `1:4`

Answer» Correct Answer - C
दिया है `I_(B)=2l_(A),r_(A)=2r_(B)`
तार का प्रतिरोध `R=rho(l)/(A)=rho (l)/(pir^(2))`
`:.` A तथा B का पदार्थ समान है, `rho_(A)=rho_(B)`
`:.(R_(A))/(R_(B))=(l_(A))/(l_(B))xx(r_(B)^(2))/(r_(A)^(2))=(L)/(2L)xx((1)/(2))^(2)=(1)/(8)`
2.

2,4 और 8 ओम परिमाणों वाले तीन प्रतिरोध समान्तर क्रम में जुड़े है। इस निकाय का तुल्य प्रतिरोध कितना होगा ?A. 2 ओम से कमB. 2 ओम से अधिक किन्तु 4 ओम से कमC. 4 ओमD. 14 ओम

Answer» Correct Answer - A
समान्तर क्रम में जुड़े 2,4 और 4 ओम के प्रतिरोधों का तुल्य प्रतिरोध
`(1)/(R_("तुल्य"))=(1)/(2)+(1)/(4)+(1)/(8)`
`=(4+2+1)/(8)=(7)/(8)`
`rArr (1)/(R_("तुल्य"))=(8)/(7)=1.142 Omega`
अतः तुल्य प्रतिरोध 2 ओम से कम होगा ।
3.

एक कतार में m सेल जुड़े हुए, है, ऐसी n कतारें समान्तर क्रममे जोड़ी गई है। इस संयोजन में `2.5Omega` के ब्राह्म प्रतिरोध में अधिकतम धारा प्राप्त हो रही है। यदि इस संयोजक में सेलों की कुल संख्या 20 एवं प्रत्येक सेल का आन्तरिक प्रतिरोध `0.5Omega` है, तबA. `m=2,n=10`B. `m=4,n=5`C. `m=5,n=4`D. `n=2,m=10`

Answer» Correct Answer - A
`mn=20`
महत्व धारा के लिए `R=nr//m`
`rArr 2.5=nxx0.5//mrArr n=5m`
समी (i) से अतः `n=5xx2=10`
4.

एक विधुत तापक का अनुमतांक `1500` वाट है। यदि विधुत शक्ति की कीमत `Rs. 2` प्रति किलोवाट -घण्टा है, तो 10 घंटे तापक को चलाने के लिए शक्ति की लागत क्या होगी ?A. Rs. 30B. Rs. 15C. Rs. 150D. Rs. 25

Answer» Correct Answer - A
विधुत तापक का अनुमतांक,
`P=1500` वाट
यूनिट =1 किलोवाट -घण्टा
`=.5xx1=1.5` यूनिट
10 घण्टो के लिए
यूनिट `=1.5xx10=15` यूनिट
1 यूनिट की लागत =Rs. 2
15 यूनिट की लागत= Rs. 30
5.

किसी सेल के सिरों के मध्य विभवांतर वि वा बल से अधिक होता है, जबA. उससे विसर्जन होता है, जबB. खुले परिपथ मेंC. आवेशित करते समयD. आवेशित एवं अनावेशित करने पर

Answer» Correct Answer - C
6.

किसी साधारण परिपथ में 12V की बैटरी और 24 ओम प्रतिरोध का एक बल्ब लगा हुआ है। स्विच को ऑन करने पर परिपथ में लगे अमीटर का पाठ्यांक क्या होगा ?A. `0.5A`B. `2A`C. `4A`D. `5A`

Answer» Correct Answer - A
दिया है बैटरी का वि । वा बल E=12V बल्ब का प्रतिरोध `R=24Omega`
`:.` स्विच को ऑन करने पर परिपथ में प्रवाहित
धारा `I=(E)/(R)=(12)/(24)=0.5A`
अतः अमीटर का पाठ्यांक `I=0.5A`
7.

एक सेल प्रतिरोध `R_(1)` में धारा `i_(1)` भेजता है तथा प्रतिरोध `R_(2)` में `i_(2)` धारा भेजता है। सेल का आन्तरिक प्रतिरोध हैA. `R_(2)-R_(1)`B. `((i_(1)+i_(2)))/(i_(1)-i_(2))R_(1)R_(2)`C. `(i_(1)R_(2)-i_(2)R_(1))/(i_(1)-i_(2))`D. `(i_(2)R_(2)-i_(1)R_(1))/(i_(1)-i_(2))`

Answer» Correct Answer - D
`E=i_(1)(R_(1)+r)=i_(2)(R_(2)+r)`
हल करने पर, `r=(i_(2)R_(2)-i_(1)R_(1))/((i_(1)-i_(2)))`
8.

220 वोल्ट पर `100` वाट के कितने बल्ब, 5 ऐम्पियर के फ्यूज के साथ प्रयुक्त किए जा सकते है ?A. 5B. 8C. 11D. 20

Answer» Correct Answer - C
प्रत्येक बल्ब के लिए धारा,
`I=(P)/(V)=(100)/(220)A`
n बल्बों के लिए धारा,
तब `nI=I_("फ्यूज") rArr nxx(100)/(220)=5`
`n=(5xx220)/(100)rArr n=11`
9.

एक कुण्डली को अमीटर में बदलना है। ऐसा करने के लिए निम्नलिखियत में से क्या लगाना चाहिए ?A. निम्न प्रतिरोध श्रेणीक्रम मेंB. उच्च प्रतिरोध समान्तर क्रम मेंC. निम्न प्रतिरोध समान्तर क्रम मेंD. पर्छ प्रतिरोध श्रेणीक्रम में

Answer» Correct Answer - C
10.

गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर की तरह काम में ले सकते है ।A. एक उच्च प्रतिरोध इसके श्रेणी में जोड़करB. एक निम्न प्रतिरोध इसके श्रेणी में जोड़करC. एक उच्च प्रतिरोध इसके समान्तर में जोड़करD. एक निम्न प्रतिरोध इसके समान्तर में जोड़कर

Answer» Correct Answer - A
11.

यदि 10 ओम प्रतिदोध के तार को खींचकर इसकी लम्बाई दोगुनी कर दी जाती है, तो इसका प्रतिरोध हो जाएगा ।A. `20 Omega`B. `5Omega`C. `40Omega`D. `15Omega`

Answer» Correct Answer - C
`(R_(1))/(R_(2))=((l_(1))/(l_(2)))^(2) rArr (10)/(R_(2))=((l)/(2l))^(2)` ltbgt `rArr (10)/(R_(2))=(1)/(4) rArr R_(2)=40 Omega`
12.

जब लम्बे सूखे बालों को ब्रश किया जाता है, तो लटें अक्सर एक-दूसरे से अलग हो जाती है, क्योकि ब्रश करते समयA. लातों में होकर हवा का अवधमन होता हैB. बालों पर स्थैतिक विधुत आवेश प्रेरित होते हैC. यान्त्रिक ऊर्जा, उष्मा ऊर्जा में रूपांतरित होती हैD. लातों के बीच में गुरुत्वकर्षण अपेक्षाकृत कम हो जाता है

Answer» Correct Answer - B