Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

क्रिकेट तथा टेनिस के खेत में चक्रण करती हुई गेंद अपने मार्ग से घूम जाती है, इसकी व्याख्या किस सिद्धांत या प्रमेय के आधार पर की जा सकती है ?

Answer» Correct Answer - बरनौली प्रमेय ।
2.

एक वस्तु हवा में 20 m/s कि सीमांत चाल से चलती है , जहाँ पर `g = 9.8 "m/s"^(2)` है । इसे एक बड़े बंद बर्तन में रख दिया जाता है । बर्तन कि हवा का दाब बाहर कि वायुमंडलीय हवा के दाब के बराबर है । बरतन के अंदर इस वस्तु को नीचे कि ओर 20 m/s कि चाल देकर छोड़ दिया जाए , तोA. इसक प्रारंभिक त्वरण `9.8 m//s^(2)` नीचे की और होगा ।B. इसका प्रारंभिक त्वरण `9.8 m//s^(2)` ऊपर की और होगा ।C. वस्तु के त्वरण का परिमाण लगातार घटता जायेगा ।D. यह वस्तु अंततः रुक जाएगी ।

Answer» Correct Answer - b,c,d
3.

एक बेलनाकार नली के AB हिस्से में पानी के बहने कि दिशा A से कि B ओर है । A पर पानी कि चाल `upsilon_(1))` है तथा B पर `upsilon_(2))` है । नली हमेशा पानी से पूरी तरह भरी रहती है प्रयोग I में नली को क्षैतिज रखा जाता है , प्रयोग II में A को ऊपर रखते हुए नली को ऊर्ध्वाधर रखा जाता है तथा प्रयोग III में A को नीचे रखते हुए नली को ऊर्ध्वाधर रखा जाता है ।` upsilon_(1)) = upsilon_(2))` होगाA. सिर्फ प्रयोग I मेंB. सिर्फ प्रयोग II मेंC. सिर्फ प्रयोग III मेंD. इन तीनो प्रयोगो में

Answer» Correct Answer - d
4.

एक क्षैतिज पाइप में जल बहता है जिसका एक सिरा वाल्व द्वारा बंद है और पाइप में लगे दाबमापी का पाठ्यांक `5.5xx10^(5)"न्यूटन/मीटर"^(2)` है पाइप में लगे वाल्व को खोल देने पर दाबमापी का पाठ्यांक `1.0xx10^(5)"न्यूटन/मीटर"^(2)` रह जाता है । पाइप में प्रवाहित जल के वेग की गणना कीजिए ।

Answer» बरनौली के प्रमेय से `P_(1)+(1)/(2)rhov_(1)^(2)=P_(2)+(1)/(2)rhov_(2)^(2)`
अथवा `(1)/(2)rho(v_(2)^(2)-v_(1)^(2))=P_(1)-P_(2)`.
यहाँ `v_(1)=0` (प्रारम्भ में वाल्व बंद है अतः जल का वेग शून्य है) ।
`:.v_(2)^(2)=(2)/(rho)(P_(1)-P_(2))`.
प्रश्नानुसार, जल के लिए `rho=1.0xx10^(3)"किग्रा/मीटर"^(3)`
`P_(1)=5.5xx10^(5)"न्यूटन/मीटर"^(2)` तथा `P_(2)=1.0xx10^(5)"न्यूटन/मीटर"^(2)` |
`:.v_(2)^(2)(2)/((1.0xx10^(3)"किग्रा/मी"^(3)))xx(5.5xx10^(5)-1.0xx10^(5))"न्यूटन/मी"^(2)`
`=900"मी"^(2)/"से"^(2)`
अथवा `v_(2)=30` मीटर सेकण्ड ।
5.

सीमान्त वेग से क्या तात्पर्य है ?

Answer» किसी श्यान माध्यम में गिनती हुई गोली द्वारा प्राप्त नियत वेग को सीमान्त वेग कहते है ।
6.

जल, वायु, रक्त तथा शहद में कौन सबसे श्यान होता है तथा कौन सबसे कम ?

Answer» Correct Answer - शहद, वायु ।
7.

एक बड़े - से टैंक कि अनुप्रस्थ काट `0.5 m^(2)` है । इसकी दिवार में पेंदी के पास पानी निकलने के लिए ` 1 "cm"^(2)` अनुप्रस्थ काट का छेद है । टैंक में पानी कि सतह को एक जलरुद्ध (water tight ) पिस्टन पर 20 kg का भार रखकर दबाया जाता है । जब पानी कि सतह छेद से 50 cm ऊपर हो , उस समय छेद से निकलने पानी का वेग निकाले । g = 10 `"m/s"^(2)` ले ।

Answer» टैंक कि अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल छेद के क्षेत्रफल से 5000 गुना अधिक है । अतः , सतह पर पानी का वेग काफी कम होगा और उसे आप शून्य मान सकते है । ऊपरी सतह पर पानी का दाब ,
` p_(1) = p_(0) + ((20 kg)(10"m/s"^(2)))/((0.5 "m"^(2)))`
` = p_(0) +400 "N/m"^(2)`
जहाँ `p_(0)` वायुमंडलीय दाब है । नीचे के छेद पर पानी का दाब `p_(2)` वायुमंडलीय दाब के बराबर है ।
बरनॉली के सिद्धांत के अनुसार ,
` p_(1) +rhogh+1/2rhoupsilon_(1)^(2)=p_(2)+1/2rhoupsilon_(2)^(2)`
या ` (p_(0) + 400 "N/m"^(2))+rhogh=p_(0) +1/2 rhoupsilon_(2)^(2)`
या `(400 "N/m"^(2)) +(1000 "kg/m"^(3)xx10 "m/s"^(2))xx(0.5m)`
` = 1/2 xx(1000 " kg/m"^(3))upsilon_(2)^(2)`
या ` upsilon _(2) = 3.3 ` m/s
8.

एक छोटा गोला जिसका द्रव्यमान M तथा घनत्व `d_(1)` है, एक ग्लिसरीन भरे पात्र में डाला है । कुछ समय पश्चात गोले का वेग स्थिर हो जाता है । यदि ग्लिसरीन का घनत्व `d_(2)` है, तो गोले पर कार्य करने वाला श्यान-बल होगा :A. `(Md_(1)g)/(d_(2))`B. `Mg(1-(d_(2))/(d_(1)))`C. `(M(d_(1)+d_(2)))/(g)`D. `Md_(1)d_(2)`.

Answer» Correct Answer - B
सीमान्त वेग `v=(2)/(9)(r^(2)(d_(1)-d_(2))g)/(eta)`,
जहाँ r गोले की त्रिज्या है |
`:.` श्यान - बल `F=6pitea"r v"=6pietarxx(2)/(9)(r^(2)(d_(1)-d_(2))g)/(eta)`
`=(4)/(3)pir^(3)(d_(1)-d_(2))g=(M)/(d_(1))(d_(1)-d_(2))g`
`="M g"(1-(d_(2))/(d_(1)))`.
9.

एक नदी में सतह के पास पानी का वेग 18 km/h है । यदि नदी 5.0 m गहरी हो , तो पानी कि क्षैतिज परतो के बीच अपरूपक प्रतिबल ( shearing stress) निकाले । पानी का श्यानता गुणांक ` 10^(-3)"N s/m"^(2)`

Answer» उर्ध्वाधर दिशा में वेग प्रवणता ,
` (dupsilon)/(dz) = (18 "km/h")/(5m) = 1.0 s^(-1)`
श्यानता बल का परिमाण ,
` F = eta A (dupsilon)/(dz)`
पानी कि प्रत्येक परत अपने संपर्क में आयी सतह के क्षेत्रफल पर परत के समान्तर इतना बल लगाएगी ।
अतः , अपरूपक प्रतिबल है ,
` F/A = eta (dupsilon)/(dz)= (10^(-3)N*s//m^(2)) xx (1.0s^(-1))= 10^(-3)"N/m"^(2)`
10.

एक नदी के पानी पर 10 `m^(2)` क्षेत्रफल का बड़ा - सा लकड़ी का पटरा 2 m/s के वेग से चलाया जा रहा है । पटरे के संपर्क का पानी भी पटरे के साथ - साथ इसी वेग से चलता है । यदि नदी 1 m गहरी हो और नदी कि तली में शता पानी एक स्थिर हो , तो पटरे को चलाये रखने के लिए कितना बल लगाना पड़ेगा ? पानी का श्यानता गुणांक `= 10^(-2)` poise तथा वेग प्रवणता को एकसमान माने।

Answer» पानी का वेग पटरे के तुंरत नीचे 2 m/s तथा 1 m नीचे शून्य है ।
अतः , वेग प्रवणता
`(dupsilon)/(dz) = (2 m//s)/(1m) = 2 s^(-1)`
पटरे पर पानी द्वारा श्यानता का बल ,
` F = -eta A (dv)/(dz) = -(10^(-2) " poise")xx(10 "m"^(2)) xx(2 s^(-1))`
` = - (10^(-3) "Ns/m"^(2)) xx (10 m^(2))xx (2 s^(-1))`
` = -0.02 ` N
पटरे को एकसमान वेग से चलाये रखने के लिए 0.02 N का बल गति कि दिशा में लगाए रखना पड़ेगा ।
11.

आंतरिक व्यास `8xx10^(-3)` मीटर वाली एक एक टोंटी से जल लगातार प्रवाहित हो रहा है । जैसे ही जल टोंटी से बाहर आता है, जल का वेग 0.4 मीटर/सेकण्ड है । टोंटी के नीचे `2xx10^(-1)` मीटर की दूरी पर जल की धार का व्यास लगभग है :A. `7.5xx10^(-3)` मीटरB. `9.6xx10^(-3)` मीटरC. `3.6xx10^(-3)` मीटरD. `5.0xx10^(-3)` मीटर

Answer» Correct Answer - C
टोंटी के h मीटर नीचे जल की धार का वेग
`v=sqrt(u^(2)+2gh)`
`=sqrt((0.4)^(2)+2xx10xx0.2)`
= 2 मीटर/सेकण्ड ।
अविरता प्रवाह की समीकरण के अनुसार
`A_(1)" "v_(1)=A_(2)" "v_(2)`
`pi(4xx10^(-3))^(2)xx0.4=pir^(2)xx2`
`:.r=(4xx10^(-3))xxsqrt(0.2)`
`=1.8xx10^(-3)` मीटर
अतः व्यास `d=2r=3.6xx10^(-3)` मीटर ।
12.

चित्र 25.8 में `1200 kg//m^(3)` घनत्व वाले एक द्रव को असमान अनुप्रस्थ काट वाली एक नली में प्रवाहित होता दिखाया गया है । नली के बिन्दु A पर अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल `1.0 "cm"^(2)` है तथा B पर20mm^2 है । बिन्दु A तथा B एक ही क्षैतिज ताल में है । बिन्दु A पर द्रव कि चल 10 cm/s है । A तथा B के बीच दाब का अंतर निकाले ।

Answer» सातत्य - समीकरण से
`A_(1)upsilon_(2) = A_(2)upsilon_(2)`
या `(1.0 "cm"^(2)) (10 "cm" s^(-1) = (20 "mm"^(2))upsilon_(2)`
या ` upsilon _(2) = (1.0 "cm"^(2))/(20/100"cm"^(2)) xx 10 "cm" s^(-1) = 50 "cm" s^(-1)`
बरनॉली के सिद्धांत से ,
` p_(1) + rhogh_(1)+1/2rhoupsilon_(1)^(2) = p_(2)+rhogh_(2)+1/2rhoupsilon_(2)^(2)`
यहाँ`h_(1) = h_(2)` है ।
` p_(1) - p_(2) = 1/2rhoupsilon_(2)^(2) - 1/2 rhoupsilon_(1)^(2)=1/2 rho (upsilon_(2)^(2)-upsilon_(1)^(2))`
= ` 1/2 xx(1200 "kg m"^(-3))(2500"cm"^(2)s^(-2)-100 "cm"^(2)s^(-2))`
= ` 600 "kg" m ^(-3) xx 2400 "cm"^(2) s^(-2) = 144` Pa.
13.

हवा का एक बुलबुला जिसका व्यास 2mm है , 1750 ` "kg/m"^(3)` घनत्व वाले एक द्रव में एकसमान वेग 1.0 cm/s से ऊपर आ रहा है । हवा के घनत्व को बहुत कम मानते हुए द्रव के श्यानता गुणांक कि गणना करे ।

Answer» हवा के बुलबुले पर लगता उत्प्लावन बल हटाए गए द्रव के भार बराबर होगा ।
अतः , `B = 4/3 pir^(3)rho g`
यह बल ऊपर कि और है । श्यानता का बल नीचे कि और होगा और इसका मान होगा `F = 6 pi etar^(3)rho g.`
हवा का अपना भार नगण्य होगा । चूँकि बुलबुला एकसमान वेग से चाल रहा है , इस पर लगनेवाला परिणामी बल शून्य होगा । अतः
` 6 pi eta r upsilon = 4/3 pir^(3) rho g`
या ` eta = (2 r^(2) rho g)/(9upsilon)`
` = (2xx(1xx10^(-3)m)^(2)xx(1750"kg m"^(-3))(9.8m s^(-2)))/(9xx(1.05 xx 10^(-2)m s^(-1)))`
` ~~ 3.7 ` poise
यह बहुत अधिक श्यानता वाला द्रव प्रतीत होता है ।
14.

एक इमारत कि छत पर पानी का टैंक लगाया गया है । टैंक में पानी कि सतह के 6.0 m नीचे एक नल पूरा खोल दिया गया है । नल से आते हुए पानी कि चाल क्या होगी ?

Answer» टॉरिसेली के प्रमेय से नल से निकलते पानी कि चाल होगी ,
` upsilon = sqrt(2gh)= sqrt(2xx (9.8" m/s"^(2))xx(6.0 m) ) ~~ 11 m//s`
15.

एक नल से जल 1.0 मीटर/सेकण्ड की प्रारंभिक चाल से ऊर्ध्वाधर नीचे की ओर गिरता है । नल का परिच्छेद - क्षेत्रफल `10^(-4)" मीटर"^(2)` है । मान लीजिए कि जल पूरी धार में दाब नियत रहता है तथा प्रवाह स्थायी है । नल से 0.15 मीटर नीचे धार का परिच्छेद - क्षेत्रफल है `(g=10" मीटर/सेकण्ड"^(2))` :A. `5.0xx10^(-4)"मीटर"^(2)`B. `1.0xx10^(-5)"मीटर"^(2)`C. `5.0xx10^(-5)"मीटर"^(2)`D. `2.0xx10^(-5)"मीटर"^(2)`|

Answer» Correct Answer - C
बरनौली की प्रमेय से `P+rhogh_(1)+(1)/(2)rhov_(1)^(2)=P+rhogh_(2)+(1)/(2)rhov_(2)^(2)`.
यहाँ `h_(1)=0,h_(2)=-0.15` मीटर, `v_(1)=1.0` मीटर/सेकण्ड तथा
`g=10" मीटर/सेकण्ड"^(2)` |
हल करने पर : `v_(2)=2.0` मीटर/सेकण्ड |
अब `A_(1)v_(1)=A_(2)v_(2)`
`:." "10^(-4)xx1.0=A_(2)xx2.0`
अथवा `A_(2)=5.0xx10^(-5)" मीटर"^(2)` |
16.

गेंद A का व्यास गेंद B के व्यास का आधा है । जल के भीतर उनके सीमान्त वेगो में क्या अनुपात होगा ?

Answer» Correct Answer - `1:4`
17.

ताप के बढ़ने पर श्यानता-गुणांक :A. गैसों तथा द्रवों दोनों का बढ़ता हैB. गैसों तथा द्रवों दोनों का घटता हैC. गैसों का बढ़ता है तथा द्रवों का घटता हैD. गैसों का घटता है तथा द्रवों का बढ़ता है

Answer» Correct Answer - C
18.

एक ही पदार्थ की बनी दो छोटी गोलियों की त्रिज्याएँ `r_(1)` तथा `r_(2)` है । वे किसी श्यान द्रव से होकर नीचे गिर रही है उनके सीमान्त वेगो का अनुपात क्या होगा ?

Answer» `v_(1):v_(2)=r_(1)^(2):r_(2)^(2)`
19.

किसी श्यान द्रव में गिरती हुई गोली का त्वरण शून्य कब होता है ?

Answer» जब गोली पर लगने वाला नेट बल शून्य हो ।
20.

त्रिज्या r की एक छोटी गोली श्यान द्रव में गिर रही है । उसका सीमान्त वेग अनुक्रमानुपाती है :A. r केB. `r^(2)` केC. `r^(3)` केD. `r^(-1)` के |

Answer» Correct Answer - B
21.

श्यानता पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ?

Answer» ताप बढ़ने पर द्रवों की श्यानता घटती है जबकि गैसों की बढ़ती है ।
22.

गोली A का व्यास गोली B के व्यास से आधा है । जल के भीतर उनके सीमान्त वेगों में क्या अनुपात होगा ?

Answer» Correct Answer - `1:4`.
सीमान्त वेग, `vpropr^(2)`.
23.

2.0 मिमी व्यास की एक गोली कसी श्यान द्रव से भरी टंकी में दाल दी जाती है । गोली की सीमान्त चाल की गणना कीजिए | गोली के पदार्थ का घनत्व `=8.0xx10^(3)"किग्रा/मीटर"^(3)`, द्रव का घनत्व `=1.0xx10^(3)"किग्रा/मीटर"^(3)` तथा द्रव का श्यानता - गुणांक = 1.0 किग्रा/(मीटर - सेकण्ड) तथा g=10 `"मीटर/सेकण्ड"^(2)` ।

Answer» Correct Answer - 1.55 मीटर/सेकण्ड
24.

`10^(-2)"मीटर"^(2)` की समतल प्लेट तथा एक अन्य बड़ी प्लेट के बीच तेल की 1.0 मिमी मोटी परत है । प्लेट को 1.5 सेमी/सेकण्ड के वेग से चलाने के लिए कितना बल चाहिए ? तेल का श्यानता गुणांक 1.0 प्वॉइज है ।

Answer» Correct Answer - `1.5xx10^(-2)` न्यूटन |
25.

वायु का एक बुलबुला (त्रिज्या = 0.40 मिमी) जल में ऊपर उठता है यदि जल का श्यानता-गुणांक `1.0xx10^(-3)` किग्रा/(मीटर-सेकण्ड) हो तो बुलबुले की सीमान्त चाल ज्ञात कीजिए । वायु का घनत्व उपेक्षणीय है ।

Answer» Correct Answer - 0.348 मीटर/सेकण्ड |
26.

1.0 सेमी त्रिज्या की एक बूँद, एकसमान चाल 1.0 सेमी/सेकण्ड से एक तरल में गिर रही है । यदि तरल का श्यानता - गुणांक `1.0xx10^(2)` किग्रा/(मीटर-सेकण्ड) हो,तो बूँद पर लगने वाले श्यान - बल का मान ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `0.06 pi` न्यूटन |
27.

200 वर्ग सेमी क्षेत्रफल की एक समतल प्लेट तथा एक बड़ी प्लेट के बीच ग्लिसरीन की 1.0 मिमी मोती तह है । यदि ग्लिसरीन का श्यानता - गुणांक 1.0 किग्रा /(मीटर - सेकण्ड ) हो, तो प्लेट को 9.0 सेमी/सेकण्ड के वेग से चलने के लिए कितना बल चाहिए ?

Answer» प्लेट को एक निश्चित वेग से चलने के लिए आवश्यक बल प्लेट पर कार्यशील श्यान (विरोधी) बल के बराबर होगा ।
सूत्रानुसार `F=etaA(Deltav_(x))/(Deltaz)`
जहाँ प्रतीकों के सामान्य अर्थ है प्रश्नानुसार, `eta=1.0` किग्रा (मी -से),
`A=200"सेमी"^(2)=2xx10^(-1)"मीटर"^(2)`
`Deltav_(x)=9.0xx10^(-2)` मी/से तथा `Deltaz=1.0` मिमी `=10^(-3)` मी |
`:.F=(1.0xx2xx10^(-2)xx(9.0xx10^(-2)))/(10^(-3))=1.8` न्यूटन ।
28.

किसी टंकी की दीवार में जल के स्वतंत्र तल से 20 मीटर नीचे बने छिद्र से जल के बहिःस्राव का वेग ज्ञात कीजिए (`g=10 "मीटर सेकण्ड"^(2))`

Answer» छिद्र से जल के बहिःस्राव का वेग `v=sqrt("2 g h")`
जहाँ h जल के स्वतन्त्र तल से छिद्र की गहराई है |
यहाँ h=20 मीटर
`:.v=sqrt(2xx10"मीटर/सेकण्ड"^(2)xx20"मीटर")=20"मीटर/सेकण्ड"` ।
29.

क्षैतिज वायुयान के पंख के पारित : होकर तीव्र वायु बह रही है, इस प्रकार कि पंख के ऊपरी ताल पर उसकी गति 120 मीटर/सेकण्ड तथा निचले ताल पर 90 मीटर/सेकण्ड है । यदि वायु का घनत्व `1.3 " किग्रा/मीटर"^(3)` हो तो पंख के ऊपर तथा नीचे के मध्य दाबांतर ज्ञात कीजिए यदि पंख 10 मीटर लंबा हो और इसकी औसत चौड़ाई मीटर हो तो इस पर सकल उत्थापक बल (gross lift force) की गणना कीजिए

Answer» अविरतता के सिद्धांत तथा बरनौली प्रमेय के अनुसार क्षैतिज वायुयान के पंख के ऊपरी व निचले तलो के बीच दाबांतर
`DeltaP=(1)/(2)rho(v_(2)^(2)-v_(1)^(2))`
जहाँ `v_(1)` व `v_(2)` क्रमशः ऊपरी व निचले तलो तलो पर के वेग है तथा `rho` वायु के घनत्व है रखने पर
`DeltaP=(1)/(2)(1.3"किग्रा/मी"^(3)){:[(120)^(2)-(90)^(2)]:}" मी"^(2)/"से"^(2)`
`=4095"किग्रा/(मीटर/सेकण्ड"^(2))=4095"न्यूटन/मीटर"^(2)` |
यदि पंख का क्षेत्रफल A है तब इस पर सकल उत्थापक बल
`F=DeltaPxxA=(4095"न्यूटन/मीटर"^(2))xx20"मीटर"^(2)`
= 81900 न्यूटन ।
30.

एक क्षैतिज पाइप में जल का वेग-शीर्ष 1.25 मीटर है । जल प्रवाह - वेग ज्ञात कीजिए । `(g=10" मीटर/सेकण्ड"^(2))`

Answer» Correct Answer - 5.0 मीटर/सेकण्ड |
31.

वायुयान कार्य करता है-A. आर्किमिडीज़ के सिद्धांत परB. पास्कल के नियम परC. बरनौली के सिद्धांत परD. स्टोक्स के नियम पर ।

Answer» Correct Answer - C
32.

बरनौली प्रमेय किस सरक्षण पर आधारित है :A. रेखीय संवेगB. ऊर्जाC. कोणीय - संवेगD. द्रव्यमान

Answer» Correct Answer - B
33.

धारा - रेखीय प्रवाह में प्रवाहित जल का वेग - शीर्ष 10 cm है । इसके प्रवाह की चाल है `(g=10 "मीटर/सेकण्ड"^(2))` :A. 10 मीटर/सेकण्डB. 1.0 मीटर/सेकण्डC. 1.4 मीटर/सेकण्डD. 140 मीटर/सेकण्ड |

Answer» Correct Answer - C
34.

असमान अनुप्रस्थ - काट के एक क्षैतिज पाइप में जल बह रहा है पाइप के सबसे अधिक संकरे स्थान पर जल का :A. वेग अधिकतम होगा तथा दाब न्यूनतम होगाB. दाब अधिकतम होगा तथा वेग न्यूनतम होगाC. दाब तथा वेग दोनों अधिकतम होंगेD. दाब तथा वेग दोनों न्यूनतम होंगे ।

Answer» Correct Answer - A
35.

एक क्षैतिज नली के एक सिरे की त्रिज्या 1 सेमी तथा जल का वेग 10 सेमी/सेकण्ड है नली के दुसरे सिरे पर टोंटी लगी है जिसमे 20 छिद्र है, प्रत्येक की त्रिज्या 1 मिमी है । छिद्र से निकलने वाले जल का वेग ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - 50 सेमी/सेकण्ड |
36.

असमान अनुप्रस्थ - काट क्षेत्रफल के क्षैतिज पाइप में एक सिरे पर जल 0.4 मीटर/सेकण्ड वेग से प्रवेश करता है तथा दूसरे सिरे से यह 0.6 मीटर/सेकण्ड के वेग से बाहर निकलता है । यदि पहले सिरे पर जल का दाब `1500" न्यूटन/मीटर"^(2)` हो,तो सिरे पर दाब ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `1400" न्यूटन/मीटर"^(2)` |
37.

होज पाइप, जिसका आंतरिक व्यास 2.1 सेमी है, जल 1.1 मीटर/सेकण्ड की चाल से प्रवाहित हो रहा है । नोजल का व्यास क्या होना चाहिए यदि इससे जल 4.0 मीटर/सेकण्ड की चाल से निकल रहा हो ?

Answer» Correct Answer - 1.1 सेमी ।
38.

`0.02" मी"^(2)` तथा `0.04" मी"^(2)` परिच्छेद - क्षेत्रफल के दो क्षैतिज पाइप एक-दूसरे से जुड़े है जिनमे जल बह रहा है । पहले पाइप में जल की चाल 16 मीटर/सेकण्ड तथा दाब `2xx10^(4)"न्यूटन/मी"^(2)` है । दूसरे पाइप में जल की चाल तथा की गणना कीजिए ।

Answer» Correct Answer - 8 मी/से, `1.16xx10^(5)" न्यूटन/मी"^(2)` |
39.

एक असमान परिच्छेद वाली क्षैतिज नली में जल बह रहा है । किन्ही दो स्थानों पर नली का व्यास 4.0 सेमी व 2.0 सेमी है यदि इन स्थानों का दाबांतर 4.5 सेमी (जल) के बराबर हो, तो नली में जल के प्रवाह की दर ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `304.58" सेमी"^(3)` /सेकण्ड |
40.

एक असमान परिच्छेद वाली क्षैतिज नली में द्रव बह रहा है एक स्थान पर नली की त्रिज्या 0.50 सेमी तथा द्रव का वेग 25 सेमी/सेकण्ड है । एक अन्य स्थान पर जहाँ द्रव का वेग 4.0 सेमी/सेकण्ड है, वहाँ नली की त्रिज्या कितनी होगी ?

Answer» Correct Answer - 1.25 सेमी ।
41.

एक असमान परिच्छेद की एक क्षैतिज नली में जल प्रवाहित हो रहा है । जिस स्थान पर नली की त्रिज्या 0.3 मीटर वहाँ पर जल का वेग 1.0 मीटर/सेकण्ड है । जिस स्थान पर नली की त्रिज्या 0.15 मीटर है वहाँ पर जल वेग की गणना कीजिए ।

Answer» Correct Answer - 4.0 मीटर/सेकण्ड |
42.

किसी असमान त्रिज्या वाली नली में जल बह रहा है । नली के प्रविष्टी तथा निकासी सिरों की त्रिज्याओं का अनुपात 3:2 है नली में प्रविष्ट होने वाले तथा बाहर निकलने वाले जल के वेगो का अनुपात होगा :A. `8:27`B. `4:9`C. `1:1`D. `9:4`

Answer» Correct Answer - B
43.

समान आकर की 8 बूँदे वायु में प्रत्येक 5.0 सेमी/सेकण्ड के सीमान्त वेग से गिर रही है यदि सभी बूँदे संलयित हो जायें, तो नयी बूँदे का नया सीमान्त वेग होगा :A. 10 सेमी/सेकण्डB. 15 सेमी/सेकण्डC. 20 सेमी/सेकण्डD. 40 सेमी/सेकण्ड

Answer» Correct Answer - C
44.

यदि दो जलपोत एक - दूसरे के समान्तर व पास - पास चल रहे हो, तो वे एक ऐसे बल अबुभव करते है उन्हें एक -दूसरे के निकट आने को खींचता है । इसका क्या कारण है ?

Answer» पास - पास चलते जलपोतों के बीच के संकरे स्थान में वायु-वेग बाद जाता है जिसके फलस्वरूप दाब घट जाता है तब दोनों जलपोतों के बाहरी पृष्ठों पर वायुदाब, उनके बीच के स्थान के दाब से अधिक हो जाता है । इस कारण जलपोत एक-दूसरे की ओर खींचते है तथा कभी - कभी टकरा भी जाते है ।
45.

नदी के किनारे जल का वेग कम तथा बीच में अधिक होता है क्यों ?

Answer» स्थिर पृष्ठ से दूर जाने पर जल की परतो का वेग बढ़ता है ।