Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

ध्रुवीय शिरोबिन्दु प्रक्षेप को ध्रुवीय शिरोबिन्दु प्रक्षेप क्यों कहा जाता है?

Answer»

समतल कागज का ग्लोब को ध्रुवों पर स्पर्श करने के कारण इसका नाम ध्रुवीय शिरोबिन्दु प्रक्षेप रखा गया है।

2.

बोन प्रक्षेप के आविष्कारक कौन थे?

Answer»

बोन प्रक्षेप का आविष्कार फ्रांसीसी मानचित्रकार रिगोबर्ट बोन ने सन् 1772 ई० में किया था।

3.

प्रक्षेप का प्रयोग क्यों किया जाता है?

Answer»

प्रक्षेप का प्रयोग वृत्ताकार पृथ्वी (Spheroid earth) को समतल कागज पर प्रदर्शित करने। हेतु किया जाता है।

4.

प्रकाश की दृष्टि से प्रक्षेप कितने प्रकार के होते हैं?

Answer»

प्रकाश की दृष्टि से प्रक्षेप निम्नलिखित दो प्रकार के होते हैं –

⦁    सन्दर्श प्रक्षेप (Perspective Projection)।
⦁    असन्दर्श प्रक्षेप (Non-perspective Projection)।

5.

उपयोग की दृष्टि से प्रक्षेप कितने प्रकार के होते हैं?

Answer»

उपयोग की दृष्टि से प्रक्षेप निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं –

⦁    शुद्ध क्षेत्रफल प्रक्षेप (Equal Area Projection)।
⦁    शुद्ध आकृति प्रक्षेप (True Shape Projection)।
⦁    शुद्ध दिशा प्रक्षेप (True Bearing Projection)।

6.

रेखाजाल किसे कहते हैं?

Answer»

अक्षांश एवं देशान्तर रेखाओं के समतल कागज पर प्रक्षेपित करने से रेखाओं का जो जाल निर्मित होता है, रेखाजाल कहलाता है।

7.

प्रक्षेप से क्या अभिप्राय है?

Answer»

ग्लोब की अक्षांश एवं देशान्तर रेखाओं को समतल कागज पर प्रदर्शित करने की विधि को प्रक्षेप कहते हैं।

8.

प्रामाणिक अक्षांश रेखा किसे कहते हैं?

Answer»

शंक्वाकार कागज ग्लोब को जिस अक्षांश पर स्पर्श करता है, उसे प्रामाणिक अक्षांश रेखा कहते हैं।

9.

समक्षेत्रफल बेलनाकार प्रक्षेप का क्या उपयोग है?

Answer»

इस प्रक्षेप का उपयोग विषुवतीय प्रदेशों तथा उनके समीपवर्ती भू-भागों के वितरण मानचित्रों के लिए किया जाता है। विश्व में गन्ना, चावल, चाय, रबड़, कहवा आदि का उत्पादन एवं वितरण इस प्रक्षेष पर प्रकट किया जाता है।

10.

देशान्तर रेखाएँ किन्हें कहते हैं?

Answer»

देशान्तर रेखाएँ वे काल्पनिक रेखाएँ होती हैं जो उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाती हैं।

11.

अक्षांश रेखाएँ किन्हें कहते हैं?

Answer»

विषुवत रेखा से उत्तर तथा दक्षिण की ओर ध्रुवों तक मापी जाने वाली काल्पनिक कोणात्मक दूरियों को अक्षांश रेखाएँ कहते हैं।

12.

शीतोष्ण कटिबन्धीय लघु आकार वाले देशों के मानचित्र किस प्रक्षेप पर बनाये जा सकते हैं?

Answer»

दो प्रामाणिक अक्षांश शंक्वाकार प्रक्षेप तथा बोन प्रक्षेप पर शीतोष्ण कटिबन्धीय लघु आकार वाले देशों के मानचित्र बनाये जा सकते हैं।