Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

7251.

what is the sumarry of the line iski pad thal choone vale vedon ki gaatha gaathi hai from the poem himalay aur hum by gopal singh nepali?

Answer»

ANSWER:

HEY DEAR here's your answer......

हिमालय और हम : गोपाल सिंह नेपाली  

नेपाली जी हिमालय के प्रति पुरे देश वासियों की भक्ति का इस कविता में उल्लेख करते हैं I हिमालय भारत का  प्रहरी  है  Iहमसे इसका कितना नाता है ये नहीं पता लेकिन हमारा हिमालाय  से गहरा नाता है गंगा इनके चरणों को पखारती है सबसे पहले सूरज की किरणें हिमालय की चोटी पर आती है I

उस समय ऐसा लगता है जैसे हिमालय ने सोने का  मुकुट पहन लिया हो I गंगा के पावन गीत धरती की हरी चादर की तरह बिछेे से जान पड़ते हैं I खग- मृग सब उल्लास भरे दीखते हैं  Iपावन गंगा के जल को जो पी ले उसी में अमरता आ जाती है इस तरह गंगा का जल हमें अमर बनाता हैI यहाँ की मिटटी से खुशबू कैसे नहीं आएगी Iयहाँ के वीर ख़ुशी ख़ुशी बलिबेदी पर क्यूँ  नहीं चढ़ेंगे I सुबह की लाली से लेकर सूर्यास्त तक हिमालय और  गंगा का मनोहारी चित्रण है  Iशाम में जब सूर्य अस्ताचल की ओर जाते हैं I तब हिमालय की चरणों की ओर झुकते चले जाते हैं I

और सुबह यहाँ से वहां तक गंगा सुनहली चादर फैला देती है Iजबतक हिमालय है और गंगा है, हमे क्या चिंता है क्यूंकि सबसे बड़ा रक्षक जो सारी  बाधाएं अपने पर ले लेता है वो हमारा हिमालय है I

Plz Plz Plz Mark me as BRAINLIEST ALSO FOLLOW ME GUYS FOR FOLLOW BACK........ XD❣️❣️✌️✌️

7252.

Tum keshe ho eska bhojapuri kya hoga​

Answer»

tauba kaisan BA? it is the TRANSLATION in BHOJPURI

7253.

मेरा विधालया में अनुच्छेद​

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

मेरा स्कूल पर अनुच्छेद | PARAGRAPH on My SCHOOL in Hindi

प्रस्तावना:

मैं डी.ए.वी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ता हूँ । यह सरकारी स्कूल स्कूल नहीं है । इसे सरकार से वित्तीय सहायता मिलती है ।

इसकी स्थिति और इमारत:

हमारा स्कूल खुले स्थान पर बना हुआ है । यह शहर की धल-धक्कड़, शोर और धुँए आदि से बहुत दूर स्थित है । इसकी इमारत बडी शानदार है । जिन कमरों में कक्षायें लगती है, उनके दोनो और बरामदे हैं । बरामदों के निकट छायादार वृक्ष हैं । इसके फलस्वरूप ग्रीष्म ऋतु की भीषण तपन, सर्दियों की कड़कड़ाती ठण्ड तथा वर्षा हमें अधिक नहीं सता पाती ।

उद्यान और घास के मैदान:

मुख्य प्रवेश-द्वार के निकट दो छोटे-छोटे उद्यान हैं, जिनमे घास के हरे-भरे मैदान, फूलों की क्यारिया, फलो के वृक्ष तथा सुन्दर फबारे हैं । गर्मियों की शाम के समय इन घास के मैदानो में बैठना बड़ा अच्छा लगता है । फूलों की सुगन्ध और सुन्दर तितलियों का इधर से उधर उड़ना देखकर हम खुशी से झूम उठते हैं ।

प्रयोगशालायें तथा पुस्तकालय:

हमारे स्कूल में विज्ञान की दो प्रयोगशालाये, एक बड़ा पुस्तकालय तथा एक वाचनालय है । पुस्तकालय में सभी विषयों की अनेक पुरतकें हैं । प्रत्येक विद्यार्थी पुस्तकालय से अपनी मन-परनन्द की पुस्तकें ले सकता है । इनके अलावा स्कूल में लगभग चालीस कमरे कक्षाओं के लिए, प्रिंसिपल का कार्यालय तथा क्लर्क का कार्यालय भी है ।

अध्यापक:

हमारे स्कूल में लगभग पचास अध्यापक हैं । वे सभी बड़े योग्य अध्यापक हैं । वे हमें बडी मेहनत और लगन से पढ़ाते हैं । वे हर संभव तरीके से विद्यार्थियों की मदद करते हैं । वे उनके सच्चे मित्र मार्गदर्शक हैं । हमारे स्कूल का परिणाम नगर के स्कूलों मे से ही वरन् समूवे जिले के स्कूलों से श्रेष्ठ रहता है । सभी अध्यापक बड़े दयालु हैं और विद्यार्थियो से पूरी सहानुभूति रखते हैं । वे हमारी पढ़ाई का पूरा-पूरा ध्यान रखते हैं । साथ ही वे हमारे स्वास्थ और चरित्र पर भी नजर रखते हैं ।

प्रिंसिपल:

हमारे रकूल के प्रिंसिपल बड़े योग्य और अनुभवी है । वे अनुशासन का विशेष ध्यान रखते हैं । वे ध्यान रखते हैं कि स्कूल का समूचा अहाता साफ और स्वच्छ रहे । वे बड़े चरित्रवान व्यक्ति हैं । सभी विद्यार्थी उनका बड़ा आदर करते हैं । वे स्वयं ठीक समय पर स्कूल आते है ।

इसलिए वे अपने अध्यापको और विद्यार्थियो से भी ऐसी ही आशा रखते हैं । वे अध्यापकों के लिए उतदर्श है । वे विद्यार्थियों को गंदे कपडों में स्कूल नहीं आने देते । स्कूल में प्रतिदिन प्रार्थना होती है और उसके बाद प्रिंसिपल साहब कुछ समय के लिए भाषण देते हैं, जो बड़ा प्रभावशाली होता है ।

वे कार्य करने मे यकीन करते हैं । वे व्यर्थ की गणबाजी पसन्द नहीं करते । वे स्कूल में हमें ईमानदारी और सच्चाई का पाठ पढ़ाते हैं और उद्यमशील होने पर जोर देते हैं । इसीलिए हमारे स्कूल के विद्यार्थी आज्ञाकारी, अनुशारानशील और मेहनती है ।

खेल-कूद और वाद-विवाद:

 

हमारे स्कूल की सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ खेल-कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं तथा स्काउटिंग का बड़ा अच्छा प्रबन्ध है । प्रत्येक शनिवार को हर विद्यार्थी को किसी न किसी खेल-कूद में भाग लेना पड़ता है । मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि हमारे स्काउटों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाता है । स्कूल में एन.सी.सी. के दो यूनिट भी हैं । प्रति वर्ष साठ चुने हुए विद्यार्थियों को सैनिक प्रशिक्षण मिलता है ।

उपसंहार:

हमारा स्कूल सर्वोत्तम स्कूल है । स्कूल को अपने अनुशासित विद्यार्थियों पर तथा विद्यार्थियों को अपने स्कूल पर बड़ा गर्व है । मुझे अपना स्कूल बड़ा प्यारा लगता है

7254.

Moral of corona in hindi​

Answer»

Explanation:

MORAL yhi HAI KI GHAR rhe safe rhe...apne Ghar ko bhi clean rakhe..

pls MARK as brainliest

7255.

आप कैसी रेल पहाङों पर यात्रा करना चाहते है उसके बारे में लिखिए।Please please please answer my question very very very very fast ​

Answer»

ANSWER:

मुझे लगता है कि हमे बडे से पहाड मे चलना चाहिए जैसे हरीदवार मे जो पहाड है वैसे।

7256.

(च) आविष्कार का पर्यायवाची शब्द :-1) बनाना2) खोज3) दस्तकार​

Answer»

KHOJ is your ANSWER DEAR option TWO ✔️✔️✌️✌️

7257.

Friends please tell me is it correct

Answer»

ANSWER:

YEAH it's CORRECT ✔️✔️

7258.

"मेरी माँ " विषय परनिबंध लिखी(150 lines​

Answer»

ANSWER:

माँ वह है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती हैं। माँ के इस रिश्तें को दुनियां में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है। यहीं कारण है प्रायः संसार में ज्यादेतर जीवनदायनी और सम्माननीय चीजों तो माँ के संज्ञा दी गयी है जैसे कि भारत माँ, धरती माँ, पृथ्वी माँ, प्रकृति माँ, गौ माँ आदि। इसके साथ ही माँ को प्रेम और त्याग की प्रतिमूर्ति भी माना गया है। इतिहास कई सारी ऐसे घटनाओं के वर्णन से भरा पड़ा हुआ है। जिसमें मताओं ने अपने संतानों के लिए विभिन्न प्रकार के दुख सहते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। यही कारण है कि माँ के इस रिश्तें को आज भी संसार भर में सबसे सम्मानित तथा महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक माना जाता है।

हमारे आदर्श जीवन के निर्माण में हमें हमारे माँ द्वारा दी गयी शिक्षाएं काफी महत्व रखती हैं क्योंकि बचपन से ही एक माँ अपने बच्चे को नेकी, सदाचार तथा हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने जैसी महत्वपूर्ण शिक्षाएं देती है। जब भी हम अपने जीवन में अपना रास्ता भटक जाते हैं तो हमारी माँ हमें सदैव सदमार्ग पर लाने का प्रयास करती है।

हमारे आदर्श जीवन के निर्माण में हमें हमारे माँ द्वारा दी गयी शिक्षाएं काफी महत्व रखती हैं क्योंकि बचपन से ही एक माँ अपने बच्चे को नेकी, सदाचार तथा हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने जैसी महत्वपूर्ण शिक्षाएं देती है। जब भी हम अपने जीवन में अपना रास्ता भटक जाते हैं तो हमारी माँ हमें सदैव सदमार्ग पर लाने का प्रयास करती है।कोई भी माँ कभी यह नही चाहती है कि उसका बेटा गलत कार्यों में लिप्त रहे। हमारे प्रारंभिक जीवन में हमें अपनी माँ द्वारा कई ऐसी आवश्यक शिक्षाएं दी जाती हैं, जो आजीवन हमारे काम आती है। इसलिए एक आदर्श जीवन के निर्माण में माँ का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है।

इस बात को मैं काफी गर्व और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस दुनिया में मेरी माँ ही मेरी सबसे अच्छी शिक्षक है क्योंकि मुझे जन्म देने के साथ ही उसने मुझे मेरे शुरुआती जीवन में वह हर एक चीज सिखायी है, जिसके लिए मैं पूरे जीवन उसका आभारी रहूंगा। जब मैं छोटा था तो मेरी माँ ने मेरी उंगली पकड़कर चलना सिखाया। जब मैं थोड़ा बड़ा हुआ तो मेरी माँ ने मुझे कपड़े पहनना, ब्रश करना, जूते का फीता बांधना सिखाने की साथ ही घर पर मुझे प्रारंभिक शिक्षा भी दी।

इस बात को मैं काफी गर्व और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस दुनिया में मेरी माँ ही मेरी सबसे अच्छी शिक्षक है क्योंकि मुझे जन्म देने के साथ ही उसने मुझे मेरे शुरुआती जीवन में वह हर एक चीज सिखायी है, जिसके लिए मैं पूरे जीवन उसका आभारी रहूंगा। जब मैं छोटा था तो मेरी माँ ने मेरी उंगली पकड़कर चलना सिखाया। जब मैं थोड़ा बड़ा हुआ तो मेरी माँ ने मुझे कपड़े पहनना, ब्रश करना, जूते का फीता बांधना सिखाने की साथ ही घर पर मुझे प्रारंभिक शिक्षा भी दी।जब भी मैं किसी कार्य में असफल हुआ तो मेरी माँ ने मुझमें और भी विश्वास जगाया। जब भी मैं किसी समस्या में था तो मेरी माँ ने हरसंभव प्रयास किया कि मैं उस बाधा को पार कर लूं। भले ही मेरी कोई बहुत पढ़ी-लिखी महिला ना हो लेकिन उसके जिदंगी के तुजर्बे से प्राप्त ज्ञान की बातें किसी इंजीनियर या प्रोफेसर के तर्कों से कम नही है। आज भी वह मुझे कुछ ना कुछ जरुर सिखा पाती है क्योंकि मैं कितना ही बड़ा क्यों ना हो जाऊ लेकिन जिंदगी के अनुभव में हमेशा उससे छोटा ही रहूंगा। वास्तव में मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी शिक्षक है और उसके द्वारा दी जाने वाली हर एक शिक्षा अनमोल है।

इस बात को मैं काफी गर्व और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस दुनिया में मेरी माँ ही मेरी सबसे अच्छी शिक्षक है क्योंकि मुझे जन्म देने के साथ ही उसने मुझे मेरे शुरुआती जीवन में वह हर एक चीज सिखायी है, जिसके लिए मैं पूरे जीवन उसका आभारी रहूंगा। जब मैं छोटा था तो मेरी माँ ने मेरी उंगली पकड़कर चलना सिखाया। जब मैं थोड़ा बड़ा हुआ तो मेरी माँ ने मुझे कपड़े पहनना, ब्रश करना, जूते का फीता बांधना सिखाने की साथ ही घर पर मुझे प्रारंभिक शिक्षा भी दी।जब भी मैं किसी कार्य में असफल हुआ तो मेरी माँ ने मुझमें और भी विश्वास जगाया। जब भी मैं किसी समस्या में था तो मेरी माँ ने हरसंभव प्रयास किया कि मैं उस बाधा को पार कर लूं। भले ही मेरी कोई बहुत पढ़ी-लिखी महिला ना हो लेकिन उसके जिदंगी के तुजर्बे से प्राप्त ज्ञान की बातें किसी इंजीनियर या प्रोफेसर के तर्कों से कम नही है। आज भी वह मुझे कुछ ना कुछ जरुर सिखा पाती है क्योंकि मैं कितना ही बड़ा क्यों ना हो जाऊ लेकिन जिंदगी के अनुभव में हमेशा उससे छोटा ही रहूंगा। वास्तव में मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी शिक्षक है और उसके द्वारा दी जाने वाली हर एक शिक्षा अनमोल है।उन्होंने मुझे बस प्रारंभिक शिक्षा ही नही दी बल्कि की जीवन जीने का तरीका भी सीखाया है, मुझे इस बात की शिक्षा दी है कि समाज में किस तरह से व्यवहार करना चाहिए। वह मेरे दुख में मेरे साथ रही हैं, मेरे तकलीफों में मे मेरी शक्ति बनी है और वह मेरे हर सफलता का आधारस्तंभ भी है। यहीं कारण है कि मैं उन्हें अपना सबसे अच्छा मित्र मानता हूं।

Ur answer is here.....!!!!!

PLZ MARK as BRAINLIEST....!!!!

7259.

अभ्यास का महत्त्व - इस पर अनुच्छेद लिखिए​

Answer»

ANSWER:

अभ्यास का किसी भी मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व होता है। अभ्यास करने से विद्या प्राप्त होती है और अनभ्यास से विद्या समाप्त हो जाती है। अभ्यास की कोई सीमा नहीं होती जब व्यक्ति निरंतर अभ्यास करता है तो वह कुछ भी प्राप्त कर सकता है। अभ्यास के बल पर असंभव काम को भी संभव किया जा सकता है।

7260.

गोरी माँ " विषय परनिबंध निधी (150 lines) ​

Answer»

ANSWER:

किसी के भी जीवन में एक माँ पहली, सर्वश्रेष्ठ और सबसे अच्छी व महत्त्वपूर्ण होती है क्योंकि कोई भी उसके जैसा सच्चा और वास्तविक नहीं हो सकता। वो एकमात्र ऐसी है जो हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में साथ रहती है।

अपने जीवन में दूसरों से ज्यादा वो हमेशा हमारा ध्यान रखती है और प्यार करती है जितना कि हम काबिल नहीं होते है। अपने जीवन मे वो हमें पहली प्राथमिकता देती है और हमारे बुरे समय में उम्मीद की झलक देती है। जिस दिन हम पैदा होते है वो माँ ही होती है जो सच में बहुत खुश हो जाती है। वो हमारे हर सुख-दुख का कारण जानती है और कोशिश करती है कि हम हमेशा खुश रहें।

माँ

माँ और बच्चों के बीच में यहाँ एक खास बंधन होता है जो कभी खत्म नहीं हो सकता है। कोई माँ कभी भी अपने प्यार और परवरिश को अपने बच्चे के लिये कम नहीं करती और हमेशा अपने हर बच्चे को बराबर प्यार करती है लेकिन उनके बुढ़ापे में हम सभी बच्चे मिलकर भी उसे थोड़ा सा प्यार नहीं दे पाते है। इसके बावजूद वो हमें कभी गलत नहीं समझती और हमेशा एक छोटे बच्चे की तरह माफ कर देती है। वो हमारी हर बात को समझती और हम उसे बेवकूफ नहीं बना सकते है।

7261.

परीक्षा की तैयारी के विषय मे अपने पिताजी को एक Patra ​

Answer»

ANSWER:

पिताजी को अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए पत्र लिखो ।

परीक्षा भवन

क ख ग विद्यालय

च छ ज नगर

दिनांक - 25 अप्रैल 2016

आदरणीय पिताजी

सादर चरण स्पर्श, के पश्चात विदित हो कि आप का पत्र मिला, पढकर समाचार से अवगत हुआ । आप ने परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछा है । मेरी परीक्षा अग्रिम मास की पाॅचवी तारीख से प्रारंभ हो रही है । मै भी अपने जी -जान से परीक्षा की तैयारी में लग गया हूँ । सुबह पाँच बजे से सात बजे तक पढाई करने के बाद विद्यालय जाता हूँ । विद्यालय से लौटने के बाद , भोजन कर के रूप पुनः पढने के लिए बैठ जाता हूँ । इस बार मैं आप की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा । प्रयास ही नहीं, बल्कि कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का प्रयास करूँगा ।

दादा -दादी एवं मम्मी को मेरी ओर से प्रणाम कहना । छोटे भाई को मेरा ढेर सारा प्यार ।

आप का प्रिय पुत्र

क्ष त्र ज्ञ

7262.

Please tell answer of question 5​

Answer»

ANSWER:

It's about the HARD work of the PEOPLE. How they are leaving there life. So hardly. And vartman means present.

I hope it's HELP FULL now please follow me.

7263.

Pls do the marked one......best answer will be marked brainiest.........

Answer»

ANSWER:

(IV) ऐया--- गवैया, बजैया

(VII) इयल---मरियल,सड़ियल

Hope it's helpful☺️

7264.

आश्रम में गाँधी जी कई ऐसे काम भी करते थे जिन्हें आमतौर पर नौकर-चाकर करते हैं। जिस ज़माने में वे बैरिस्टरी से हज़ारों रुपए कमाते थे, उस समय भी वे प्रतिदिन सुबह अपने हाथ से चक्की पर आटा पीसा करते थे। चक्की चलाने में कस्त्रुबा और उनके लड़के भी हाथ बँटाते थे। इस प्रकार घर में रोटी बनाने के लिए महीन या मोटा आटा वे खुद पीस लेते थे। साबरमती आश्रम में भी गाँधी जी ने पिसाई का काम जारी रखा। वह चक्की को ठीक करने में कभी-कभी घंटों मेहनत करते थे। एक बार एक कार्यकर्ता ने कहा कि आश्रम में आटा कम पड़ गया है। आटा पिसवाने में हाथ बाँटने के लिए गाँधी जी फ़ौरन उठकर खड़े हो गए। गेहूँ पीसने से पहले उसे बीनकर साफ़ करने पर वह ज़ोर देते थे। बाहरी लोगों के सामने शारीरिक मेहनत का काम करते हुए गाँधी जी को शर्म नहीं आती थी।please tell that i write correctly​

Answer»

ANSWER:

all set but little BIT spelling MISTAKE is there ..

7265.

Hindi literatureChapter name - Sneh by Vishnu Prabhakar 1. निरुपमा मातृ - पितृहीन बालक के प्रति इतनी कठोर क्यों थी ?

Answer»

ANSWER:

क्योंकि वे उसे सुधारना चाहती थी।

7266.

Anuchchhed anuchchhed likhna hai apni ek shart par please help​

Answer»

Answer:

pls pls TELL topic CLEARLY

it will GOOD if you will attach the picture of the QUESTION

7267.

Abhushan sabd mai vakya banaaiye

Answer»

ANSWER:

MERI ma KE pas kai tarah ke Abhushan HAI

7268.

परिवार की सहायता पर अनुच्छेद​

Answer»

ANSWER:

i CANOT answer in HINDI

7269.

Moral of covid-19 corona​

Answer»

Explanation:

The coronavirus (COVID-19) has challenged health professions and systems and has evoked different speeds of reaction and types of response around the world. The role of dental professionals in preventing the transmission of COVID-19 is critically important. While all routine dental care has been SUSPENDED in countries experiencing COVID-19 DISEASE during the period of pandemic, the need for organised urgent care delivered by teams provided with appropriate personal protective equipment takes priority. Dental professionals can also contribute to medical care. Major and rapid reorganisation of both clinical and support services is not straightforward. Dental professionals felt a MORAL duty to reduce routine care for fear of spreading COVID-19 among their patients and beyond, but were understandably concerned about the financial CONSEQUENCES. Amidst the explosion of information available online and through social media, it is DIFFICULT to identify reliable research evidence and guidance, but moral decisions must be made.

Mark me as a brainlist thankyou

7270.

Solutions of question 6​

Answer»
  1. bacho
  2. maej
  3. maine
  4. nokrani

PLZ FOLLOW me and MARK my ANSWER as BRAINLIST

7271.

4. सकारात्मक सोच क्या होती है इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है ?अपने शब्दों में लिखिए।​

Answer»

EXPLANATION:

आमतौर पर सकारात्मक सोच हमें हमेशा खुश रखती है, और सफलता की ओर ले जाती है। जबकि नकारात्मक सोच हमें दुखी, उदास, तनावपूर्ण, और जीवन से छुटकारा पाने के विचार की ओर ले जाती है। इसलिए अच्छी और रचनात्मक सोच सफलता और उपलब्धियों के लिए बहुत जरूरी है।

PLS MARK as BRAINLIEST..this is my OPINION..pls

7272.

नीचे लिखे अनेकार्थी शब्दों के दो-दो अर्थ लिखिए- (Write two different meanings of the flowingwords.)मनलाल​

Answer»

ANSWER:

WORD meaning

Explanation:

MANN kalpanna

laal RANG

7273.

Aanuched lekhan on kisi ramaniye sathal ka varnani need it urgent please help in hindi

Answer»

bro what is this ramaniye BAS YEAH SAMAJH nahi aaya

7274.

4. वर्ण के टुकड़ेहो सकते हैं।​

Answer»

EXPLANATION:

हिन्दी भाषा में प्रयुक्त सबसे छोटी इकाई वर्ण कहलाती है। 

7275.

वर्त्तमान समय में आपने घर में रहकर "समय का सदुपयोग " किस प्रकार किया ? आपने इसमें क्या कुछ नया सीखा अनुच्छेद रूप में लिखिएpls help me as fast as possible and useless and unnecessary answer would be reported

Answer»

EXPLANATION:

मनुष्य के जीवन में समय की महत्वपूर्ण भूमिका है । वह व्यक्ति जो समय के महत्व को समझता है वही इसका सही उपयोग कर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहता है । परंतु दूसरी तरफ वे लोग जो समय की महत्ता की अनदेखी करते हैं अथवा समय का दुरुपयोग करते हैं वे जीवन पर्यत असफलता ही पाते हैं ।

समय उन्हें पतन की ओर धकेल देता है । अत: मनुष्य की सफलता और समय का सदुपयोग दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं प्रसिद्‌ध उक्ति है

प्रतिस्पर्धा के आधुनिक युग में तो समय की महत्ता और भी बढ़ गई है । आज समय गँवाने का अर्थ है प्रगति की राह में स्वयं को पीछे धकेलना । प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण है क्योंकि जो पल एक बार गुजर जाते हैं वे कभी भी वापिस नहीं लौटते ।

सफलता के लिए यदि व्यक्ति समय रहते प्रयास नहीं करता तो वह जीवन पर्यंत ठोकरें खाता रहता है और उसकी सफलता मृगतृष्णा की भांति उससे मीलों दूर रहती है । अत: यह आवश्यक है कि यदि संसार में हम एक अच्छा और सफल जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो हम समय के महत्व को समझें और हर क्षण को उसकी पूर्णता के साथ जिएँ ।

समय को यदि हम और विस्तृत रूप में समझें तो कह सकते हैं कि समय ही विश्व का निर्माता और विनाशक है । यह सदैव गतिमान है । किसी विशेष व्यक्ति के लिए यह कभी नहीं रुकता है । उसकी यह शाश्वत प्रकृति इस सृष्टि के आदि से है और भविष्य में शाश्वत बनी रहेगी ।

7276.

3. हथकरघा और मिल के कपड़े बनाने के तरीकों के बारे में पता कोहो तो किसी कपड़े के कारखाने में जाकर भी जानकारी इकट्ठी को ।1. हमारे देश में तरह-तरह के भोजन, तरह-तरह की पोशाकें प्रचलित हैं।बच्चे और शिक्षक इनके विविध रूपों के बारे में बातचीत करें।​

Answer»

3. हथकरघा और मिल के कपड़े बनाने के तरीकों के बारे में पता को

हो तो किसी कपड़े के कारखाने में जाकर भी जानकारी इकट्ठी को ।

हथकरघा पर हाथ के द्वारा कपड़े बनाए जाते , हाथों के द्वारा कपड़े पहले बनाए जाते थे  आज के समय में बहुत कम लोग जो हथकरघा का प्रयोग करके कपड़े बनाते थे|

मिल में मशीन के द्वारा कपड़े बनाए जाते है| आज के समय में मिल के द्वारा कपड़े बनाए जाते है|

हथकरघा से कपड़े बनाने के तरीके -

(1) हथकरघा से कपड़े हाथ से बनाए जाते हैं।

(2) हथकरघा से  कपड़ों में ज्यादातर हाथ से कारीगरी की जाती है और बहुत मेहनत लगती है | अलग-अलग तरह के रंगो का प्रयोग किया जाता है|

(3) हथकरघा से कढ़ाई से लेकर सिलाई तक सारा काम हाथों के द्वारा किया जाता है|

(4) हथकरघा से सारा काम हाथ से किया जाता है इसलिए इनकी कीमत ज्यादा होती है।    

(5) हथकरघा से बनाने में कपडों में बहुत समय लगता है |

मिल से कपड़े बनाने के तरीके -

(1) मिल  में कपड़ों को बनाने की सारी प्रक्रिया मशीन द्वारा बनाए जाते है|

(2) मिल में कपड़ों की कटिंग से लेकर फिनिशिंग तक सारा काम मशीन करती है।

(3) मिल से बनाए गए कपडों में समय की बहुत बचत होती है | एक दिन में बहुत से कपड़े बन कर तैयार हो जाते है|

हमारे देश में तरह-तरह के भोजन, तरह-तरह की पोशाकें प्रचलित हैं।

हमारे देश में हर राज्य और रिवाज और संस्कृति के हिसाब से भोजन और पोशाकें प्रचलित हैं।

दक्षिण भारत में चावल का उत्पादन अधिक होने वह समुद्र होने कारण वहाँ पर चावल और समुद्री भोजन बहुत खास है|  उतर भारत में गेहूं और राज्य स्थान में बाजरा , ज्वार, मक्का वहाँ का मुख्य भोजन है|  आज के समय में अलग-अलग देशों के भोजन को भी अपना लिया है|

इसी तरह गुजरात वह राज्यस्थान में घाघरा-चोली पहनी जाती है जबकि पंजाब में कुर्ता-सलवार | साड़ी पूरे देश की महिलाओं द्वारा पहनी जाती है| शहरों में आज के समय में वेस्टर्न पहनावा भी अपना लिया है|

7277.

समय किसी के लिए निही रुखता - इस पर अनुच्छेद लिखिए​

Answer»

समय का पहिया सदा घुमता रहता है। उसकी गति को कोई नहीं रोक सकता। समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता। मनुष्य का जीवन क्षणभंगुर है। अतः जीवन क्षण को मूल्यावन समझ कर कार्य में जुटे रहना चाहिए। मानवजीवन की सफलता का रहस्य समय रूपी रत्न के योग में ही छिपा है। जो व्यक्ति अपने अमूल्य समय का लाभ नहीं उठाते और अवसर पाकर चूक जाते है वे बाद में पश्चाताप करते और हाथ मलते रह जाते हैं और लोग ’’अब पछताए होत क्या, जब चिड़ियाँ चुग गई खेत’’ कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं।

समय बड़ा बलवान होता है। समय को परखने वाला रंक से धनाढ्य और समय की उपेक्षा करने वाला करोड़पति से भिखारी हो जाता है। अतः हमें समय की गति और स्वभाव को पहचान कर एक-एक क्षण का मूल्य समझना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में भाग्योदय के क्षण आते हैं, जो उस समय का सदुपयोग कर लेता है वह जीवन में सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ता चला जाता है। थोड़ा-सा आलस्य बहुत घातक सिद्व होता है।

7278.

Please tell me agetar of Antar in Punjabi​

Answer»

ANSWER:

AGETAR ka antar te menu patan or ek gal PEHLE pura UESTION TA likh dawa kro

Explanation:

7279.

Hello please help me

Answer»

Explanation:

sorry to SAY but photo is not CLEAR...

PLS mark as brainliest

7280.

Agetar of Antar in Punjabi​

Answer»

EXPLANATION:

PLEASE EXPLAIN your QUESTION in DETAIL............

7281.

Ashudh vakya ko shudh Karen-veh kewal ek din ke liye aaya hai.​

Answer»

ANSWER:

वह केवल 1 दिन के लिए आया है ।

7282.

हस्ती चढ़िये ज्ञान कौं सहज दुलीचा डारीस्वान रूप संसार है भूंकन दे झख मारि।CLASS 9 NCERT SAKHIYAN

Answer»

ANSWER: संदर्भ - प्रस्तुत कविता हमारे पाठय पुस्तक साखिया नामक पाठ से लिया गया है इसके रचयिता कबीरदास जी हैं ।

प्रसंग - कवि का कथन है की हमें ज्ञान रूपी हाथी की सवारी करनी चाहिए और उस पर सहज साधना का आसन बिछाना चाहिए यह संसार कुछ न कुछ कहता रहता है हमें उसकी परवाह नहीं करनी चाहिए।

7283.

Veer shabad ka ling badlo​

Answer»

ANSWER:

Veerangna.......

HOPE this will HELP you.

7284.

लॉकडाउन में आपका आपके परिवार के प्रति सहयोग​ पर अनुच्छेदPlease tell the correct answer ​

Answer»

ANSWER:

ARTICLE on your SUPPORT TOWARDS your FAMILY in lockdown

Explanation

that is the answer

7285.

What is the meaning of :किसी ने एक रोज़ रखा है, वह भी दोपहर तक; किसी ने वह भी नहीं, लेकिन ईदगाह जाने की खुशी उनके हिस्से की चीज है।

Answer»

ANSWER:

SOMEONE has kept a DAY, that too until NOON; No one has that, but the joy of going to the Edgah is their part.

Explanation:

edgah is a place

7286.

Ling badlo- vidwaan ​

Answer»

ANSWER:

विद्वान् - विदुषी

7287.

लॉकडाउन में आपका आपके परिवार के प्रति सहयोग​ पर अनुच्छेदPlease tell the correct answer ​

Answer»

ANSWER:

ARTICLE on your SUPPORT TOWARDS your FAMILY in lockdown

Explanation:

7288.

Please answer these questions.its 8th class Hindi. .Best answer Will be marked as brainliest. .​

Answer»

ANSWER:

प्र.4. बदलू के मन में ऐसी कौन-सी व्यथा थी जो लेखक से छिपी न रह सकी।

उत्तर- लेखक के अनुसार बदलू उसके मामा के गाँव में लाख की चूड़ियों का श्रेष्ठ कारीगर था। उसके गाँव के अलावा बाहर गाँव में भी उसकी लाख की चूड़ियाँ खासी प्रचलित थी, विवाह में भी उसकी चूड़ियाँ प्रचलित थी। परंतु जैसे-जैसे काँच की चूड़ियों का प्रचलन बढ़ने लगा। उसकी लाख की चूड़ियों का मूल्य घटना आरंभ हो गया। नतीजन एक दिन इन लाख की चूड़ियों का स्थान काँच की चूड़ियों ने ले लिया और बदलू की लाख की चूड़ियों का व्यवसाय का अंत हो गया। अब कोई भी उसकी चूड़ियाँ नहीं पहनता था। सबको काँच की चूड़ियाँ भाने लगी थी। उसके व्यवसाय की यह दुर्दशा बदलू को अंदर ही अंदर कचौटती थी परंतु अपनी इस वेदना को वह किसी को प्रकट नहीं करता था। लेखक उसके हृदय की इस वेदना को भली-भांति समझता था क्योंकि लेखक ने अपने बचपन का एक लंबा वक्त बदलू के साथ व्यतीत किया था। इस कारण उसके लिए बदलू के मन की दशा को समझना ज़्यादा आसान था।

प्र.3

‘मशीनी युग ने कितने हाथ काट दिए हैं।’- इस पंक्ति में लेखक ने किस व्यथा की ओर संकेत किया है?

उत्तर- लेखक ने उन कारीगरों की तरफ़ संकेत किया है जो हाथ से बनी वस्तुओं से अपना जीवनयापन करते हैं। आज के मशीनी युग ने उन कारीगरों के हाथ काटकर मानों उनकी रोटी ही छीन ली है। उन कारीगरों का रोजगार इन पैतृक काम धंधों से ही चलता था। उसके अलावा उन्होंने कभी कुछ नहीं सीखा था। वे पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी इस कला को बढ़ाते चले आ रहे हैं और साथ में रोज़ी रोटी भी चला रहें हैं। परन्तु मशीनी युग ने जहाँ उनकी रोज़ी रोटी पर वार किया है, वही दूसरी ओर इन बेशकीमती कलाओं का अंत भी किया है। ऐसी अनगिनत कलाएँ हैं जो लुप्त अवस्था में हैं और इनको करने वाले कारीगर इस युग के अंधकार में खो रहे हैं। यही वो व्यथा है जो लेखक व्यक्त करना चाहता है। ऐसे कारीगर कला होने पर भी बेकार हो गए और उनकी रोज़ी रोटी भी खत्म हो गई।

Explanation:i do not KNOW Q 5

7289.

I want anuched on agar samajh se anyay samapt ho hate toh

Answer»

Answer:

Good Society is what we strive for and we aim to build it around core values: Equality, Democracy and Sustainability.

Rather than being a specific vision, or end point, the Good Society is a FRAMEWORK that enables us to EVALUATE political ideas and actions against our core values.

When faced with an issue we simply ask ourselves – does this help us build a Good Society?

For example, does public OWNERSHIP of railways:

●     Make a public service affordable to those who use it?

●     Make the service accountable to the public?

●     Promote a greener, cleaner transport system?

You can see our recent publications, blogs, events and audio/video CONTENT related to this topic on the right hand side of this page.

Explanation:

7290.

लॉकडाउन में आपका आपके परिवार के प्रति सहयोग​ पर अनुच्छेद​

Answer»

Answer:

my FAMILY is support

the POLICE and DOCTOR and the WHOLE country

7291.

साइमन कमीशन वापस जाओ का नारा किसने दिया था​

Answer»

Answer:

Yh nara LALA lajpat ray KE dwara diya GYA tha

Hope this will HELP you.

Plz mark me as the brainliest

7292.

समूहवाचक संज्ञा और दिव्या वाचक संज्ञा में अंतर स्पष्ट कीजिए​

Answer»

ANSWER:

समूह वाचक संज्ञा:किसी वस्तु अथवा किसी भी चीज का समूह होहोना । EG: चाभी का गुच्छाद्रव्य वाचक संज्ञाकिसी धातु का होना अथवा किसी द्रव्य काहोना ।eg:सोना ,चांदी PLZ MARK ME AS BRAINLIEST ANSWER

7293.

Send me the correct ans pgno.2​

Answer»

प्र २ १ जर्मनी

२ बंगाल

३ पंजाब

४ संस्कृत

५ ............

प्र ३ १ निर्भर

२ विश्राम

३ आँगन

४ उत्पन्न

५ मित्र

प्र४ .

..

.

.

.

.....

...

.....

......

......

EXPLANATION:

yah answer TUMHARI madad KAREGA

7294.

Plzzzzzz , give me answer of this .​

Answer»

सफलता के गुण

1 ..किसी ने सही ही कहा है कि ‘किस्मत के भरोसे अगर बैठे रहोगे, तो कुछ भी हाथ नहीं आएगा’। किस्मत तो फिर वही देगी जो उसने आपके नसीब में लिखा है। लेकिन यह भी हो सकता है कि यदि आप कोशिश ना करो तो किस्मत आपको जो अच्छा देना चाहती थी, वह भी ना दे।

2..2

सफलता के गुण

एक सफल इंसान कभी भी किस्मत के भरोसे कुछ नहीं छोड़ता। वह कुछ पाने के लिए वह सब करता है, जिसके आवश्यकता हो। लेकिन एक सफल इंसान में क्या गुण होने चाहिए, क्या आप जानते हैं?

3..सफलता के गुण

दरअसल एक सफल इंसान वही है, जिसमें ये तीन गुण हैं – योग्यता, परिश्रम और ईमानदारी। अगर आपने इनमें से एक भी गुण कम है, तो शायद आप सफलता नहीं पा सकते या शायद पा भी लें तो वह सफलता अधिक समय तक आपके पास बनी नहीं रहेगी।

7295.

Plz send me correct ans pgno.1​

Answer»

1 RIGHT WAIT i cannot under STAND your WRITING

7296.

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा किसने कहा था​

Answer»

MOHAMMED IKBAL

HOPE this HELPS you

7297.

Give sentence on manav in hindi​

Answer»

MANAV apne swaarth KE liye peron ko kaat RHE HAI .

hope this helps you

7298.

Is this book correct of ncert

Answer»

ANSWER:

YES.......

PLZ MARK ME AS A BRAINLIST

7299.

मेरे सपनों का भारत पर निबंध स्वास्थ्य स्वच्छता उपसंहार​

Answer»

ANSWER:

HI here is your answer.

I hope it helps you.

please MARK me as a BRAINLIEST.

7300.

Hindi bhasa me shabd k ketna rup hote ha​

Answer»
  1. TATSAM
  2. Tadbhav
  3. Deshaj
  4. Vidheshi

Hope it HELPS..... if so... please MARK as BRAINLIEST !