Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

4.2g सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट की अभिक्रिया 10.0 ऐसीटिक अम्ल से कराने पर 2.2g `CO_(2)` मुक्त होकर वायु में चली जाती हैं और अवशेष की मात्रा 12.0g रह जाती हैं । सिद्ध करें कि ये आँकड़े पदार्थ की अनश्वरता के नियम की पुष्टि करते हैं ।

Answer» अभिक्रिया के पूर्व सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और ऐसीटिक अम्ल का कुल द्रव्यमान
= 4.2g + 10.0g = 14.2g
अभिक्रिया के पश्चात् कार्बन डाइऑक्साइड और अवशेष का कुल द्रव्यमान
= 2.2g + 12.0g = 14.2g
अभिक्रिया के पूर्व एंव पश्चात् पदार्थों के कुल द्रव्यमान अपरिवर्तित रह जाते हैं , अंतः उपर्युक्त आँकड़े पदार्थ की अनश्वरता के नियम के अनुरुप हैं ।
2.

ताँबा दो प्रकार के ऑक्साइड बनाता हैं । प्रत्येक ऑक्साइड के 1 को हाइड्रोजन गैस में गर्म करने पर क्रमशः 0.888 g और 0.798 g धातु प्राप्त होती हैं । सिध्द करे कि ये परिणाम गुणित अनुपात के नियम के अनुसार हैं ।

Answer» पहले ऑक्साइड में –
ऑक्सीजन की मात्रा 1 – 0.888 = 0.112 g
`therefore` 0.112g ऑक्सीजन 0.888 g ताँबे से संयुक्त हैं ,
`therefore` 1 ऑक्सीजन `(0.888)/(0.112)` = 7.9 g ताँबे से संयोग करेगा ।
दूसरे ऑक्साइड में – ऑक्सीजन की मात्रा 1 – 0.798 = 0.202 g
`therefore` 0.202 g ऑक्सीजन 0.798 g ताँबे से संयोग करता हैं ,
`therefore` 1 ऑक्सीजन `(0.798)/(0.202)` = 3.95 g ताँबे से संयोग करेगा ।
अतः ऑक्सीजन के 1g के साथ संयोग करनेवाले ताँबे के भारों का अनुपात = 7.9 : 3.95 = 21
यह एक सरल अनुपात हैं । अतः दिए गए परिणाम गुणित अनुपात के नियम के अनुसार हैं ।
3.

डाल्टन के अनुसार किसी यौगिक के सबसे छोटे कण को कहते हैंA. अणुB. मोलC. यौगिक परमाणुD. ऐवोग्राम

Answer» Correct Answer - ग
4.

लोहा तीन ऑक्साइड बनाता हैं , जिनमें ऑक्सीजन के प्रतिशत भार क्रमशः (a) 22.2, (b) 30.0 और (c) 27.6 हैं । दिखाएँ कि ये किस प्रकार गुणित अनुपात के नियम का अनुसरण करते हैं ।

Answer» आंकड़ो के अनुसार तीनों ऑक्साइडों में लोहा और ऑक्सीजन के भार इस प्रकार हैं –
` {:(, (a) , (b) , (c)) , (ऑक्सीजन , 22.7 , 30.0 , 27.6),(लोहा , 77.8 , 70.0,72.4):}`
अतः भार के विचार से लोहे के 1 भाग से संयोग करनेवाले ऑक्सीजन के भार क्रमशः `(22.7)/(77.8) , (30.0)/(70.0) “और” (27.6)/(72.4)` हैं ।
अतः लोहा के एक निश्चित भार से संयोग करनेवाले ऑक्सीजन के विभिन्न भारों के अनुपात इस प्रकार हैं –
`(22.2)/(77.8) : (30.0)/(70.0) : (27.6)/(72.4)`
= 0.2853 0.4285 0.3812
= 1 1.502 : 1.336 (प्रत्येक में 0.2853 से भाग देने पर )
= 6 : 9 : 8 (लगभग) ( प्रत्येक में 6 गुणा करने पर )
हम पाते हैं कि लोहे के एक निश्चित भार से संयोग करनेवाले ऑक्सीजन के विभिन्न भार परस्पर सरल अनुपात में हैं । अतः यह गुणित अनुपात के नियम के अनुसार हैं ।
5.

समान ताप एंव दाब पर गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती हैं । यह कथन किस नियम पर आधारित हैंA.्जेलियसB. ऐवोगाड्रो की परिकल्पनाC. ग्राहम का नियमD. चार्ल्स का नियम

Answer» Correct Answer - ख
6.

पदार्थ की अनश्वरता के नियम का प्रतिपादन किसने किया थाA. डाल्टनB. लभ्वाजेC. ऐवोगाड्रोD. चार्ल्स

Answer» Correct Answer - ख