Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

16201.

Please mujhe batao ki tatpurus ke subdivision ke name likhna padhega ya sirf tatpurus likhne se hoga aur full marks milega?

Answer»

ANSWER:

shirf tatpus likhne SE kam chal jaege par full MARK's NAHI mile ga

16202.

Anchal striling hai ya pulling​

Answer»

ANSWER:

STRILING because ANCHAL is a FEMININE WORD

16203.

"iv. लोग चिल्लाए “बैठ जा" बैठ जा" -च. युद्धभूमि - पूध की भाभपाचट जा 0* समझिए और करिए-क. राष्ट्रभक्ति - राष्ट्र की भक्ति ।प्रत्येक 1 अंकख. राष्ट्रगान - राष्ट्रका ठानछ. दानवीर- दान मवीर- "ग. पाठशाला - पाठ की शालाज. घुड़सवार - घोडे पर सवारघ. देशनिकाला – देशसे निकालाझ. सेनापति - सेना की पतिकु बैलगाड़ी - बल की गाड़ी . लोकप्रिय - पाक मे पितायान दें - ये दो शब्दों से मिलकर बने हुए शब्द हैं । जब दो शब्दों के बीच कारक चिह्नों का लोपहोकर नया शब्द बनता है तो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं।​

Answer»

ANSWER:

FIRST I FOLLOW me you follow me I follow you

16204.

School ke Krida Kshetra mein cricket match khelne ki anumati ke liye Prathna Patra​

Answer»

ANSWER:

Krida park me chalra hai to BATA! waise MAT aaio CAA ka scene hora h STAY safe

16205.

.R-RASREEPRER8. परिमाणवाची क्रियाविशेषण वाला उपया।।3. रचना की दृष्टि से निम्नलिखित वाक्यों के भेद बताइए :1. जैसा तुम करोगे, वैसा ही लोग तुम्हारे साथ करेंगे।2. पिता जी थककर सो गए हैं।3. मैं न तो आपको जानता हूँ और न आपसे मिला हूँ।4. मेरी बात पर ध्यान दोगे, तो सुखी रहोगे।5. बिजली कड़की और तेज बरसात होने लगी।6. वहाँ आकर मिलना, जहाँ बहुत भीड़-भाड़ न हो।7. सभी दोस्तों के आ जाने से वह बहुत खुश हुई।8. मेरा साथ देने वाला कभी भूखा नहीं मर सकता।9. डॉक्टर तब पहुँचा, जब मरीज चल बसा।11.2३१RASARAM​

Answer»

ANSWER:

waittttttttttttttttt

16206.

school ke Krida Kshetra mein cricket match khelne ki anumati ke liye प्राथना pater school ke Krida Kshetra mein cricket match khelne ki anumati ke liye Prathna Patra ​

Answer»

ANSWER:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

आदर्श विद्या निकेतन,

नीति बाग, नई दिल्ली।

विषयः कक्षा 10 (ए) तथा 11 (बी) के मध्य क्रिकेट मैच की स्वीकृति।

महोदय,

निवेदन है कि हम जूनियर एकादश टीम के सदस्यों ने आगामी रविवार के दिन क्रिकेट प्रांगण में सीनियर एकादश के साथ क्रिकेट मैच खेलने का निश्चय किया है। अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त विषय में हमें स्वीकृति तथा क्रीड़ा अधीक्षक को यथोचित निर्देश देने का कष्ट करें ताकि समय से पूर्व मैच संबंधी सभी सामग्री उपलब्ध हो सके।

हम सभी आपके आभारी रहेंगे।

प्रार्थी

दिनांक: 12.09.20…. त्रिभुवन सिंह

कैप्टन जूनियर एकादश

एवं सदस्यगण

कक्षा 10 (ए)

16207.

आप कुर्सी पर बैठेकर बातें करें । ( मिश्र वाक्य में )

Answer»

Answer:

Jab Aap Kursi PAR baith JAY tab BAT kariye.

MARK AS BRAINLIST PLS PLS PLS PLS.

16208.

Anchal striking hai ya pulling​

Answer»

ANSWER:

STRILING hai anchal PULLING NAHI

16209.

Tuucch ka vilom sabd​

Answer»

\huge{\boxed{\mathfrak\pink{\fcolorbox{red}{purple}{It's\: Rishik}}}}

महान

MAHAN

16210.

Pashu pakshi ko palana Uchit hai es vishu per samat

Answer»

Explanation:

nehi

because it is type of CRIME

they are free to LIVE their life but we are not the

perfect person who GIVE them to freedom because their freedom place is to move AWAY this environment and enjoy their happiness.freely

16211.

Matter about girish Sharma in hindi​

Answer»

ANSWER:

SORRY can't GETTING your QUESTION

16212.

Hi pls help..... It's from chapter swarpalli Radhakrishnan​

Answer»

समाज को समाज बनाने का काम करते हैं समाज के शिल्पकार यानि शिक्षक। शिक्षक समाज के ऐसे शिल्पकार होते हैं जो बिना किसी मोह के इस समाज को तराशते हैं। शिक्षक का काम सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को परिचित कराना भी होता है।

शिक्षकों की इसी महत्ता को सही स्थान दिलाने के लिए ही हमारे देश में सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने पुरजोर कोशिशें की जो खुद एक बेहतरीन शिक्षक थे।

  1. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को ही भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाकर डॉ.राधाकृष्णन के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है। जानते हैं डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व बारे में।
  2. 5 सितंबर 1888 को चेन्नई से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित एक छोटे से कस्बे तिरुताणी में डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम सर्वपल्ली वी. रामास्वामी और माता का नाम श्रीमती सीता झा था। रामास्वामी एक गरीब ब्राह्मण थे और तिरुताणी कस्बे के जमींदार के यहां एक साधारण कर्मचारी के समान कार्य करते थे।डॉक्टर राधाकृष्णन अपने पिता की दूसरी संतान थे। उनके चार भाई और एक छोटी बहन थी छः बहन-भाईयों और दो माता-पिता को मिलाकर आठ सदस्यों के इस परिवार की आय अत्यंत सीमित थी। इस सीमित आय में भी डॉक्टर राधाकृष्णन ने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। उन्होंने न केवल महान शिक्षाविद के रूप में ख्याति प्राप्त की,बल्कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद को भी सुशोभित किया।
  3. स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बचपन में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शुरुआती जीवन तिरुतनी और तिरुपति जैसे धार्मिक स्थलों पर ही बीता।
  4. यद्यपि इनके पिता धार्मिक विचारों वाले इंसान थे लेकिन फिर भी उन्होंने राधाकृष्णन को पढ़ने के लिए क्रिश्चियन मिशनरी संस्था लुथर्न मिशन स्कूल,तिरुपति में दाखिल कराया। इसके बाद उन्होंने वेल्लूर और मद्रास कॉलेजों में शिक्षा प्राप्त की।वह शुरू से ही एक मेधावी छात्र थे।
16213.

निमनलिखित संकेत बिंदुओं के आधार पर दिए ग‌ए शहरीकरण और पयवरण बिषय पर अनुचछेद लिखिए​

Answer»

ANSWER:

BHAI ETA BADA KAISE lekhu

16214.

Pashu pakshi ko palnaUchit hai Es vishay par apniRay de

Answer»

Answer:

Pashu pakshiyo ko palna uchit hai iss mai koi do raay nhi hai basharte hum kuch baato ka dhyan rakhe jaise UNKE khane peene aur unki denik jaurato ka . kyuki pashu pakshiyo ko ghar mai laana ek dum kisi bachhe ko god lena yaa ki bujurg ki seva rakna . hume  ghar sab ki sahmati se hi koi pashu yaa pakshi paalna chahiye ..iss  se apko bhi faayda hoga kyu ki jis mehmaan ko aap ghar par parivaar ka HISSA bana ne laaye ho sab uksa khayal rakhenge aur ek jaisa payaar denge . 

hume uske khaane peen aur sabhi anya jaurato ki bharpoor jaankaari honi chahiye .aaj kal ye sab internet par uplabdh hai .

jaise hamara denik jeevan aalag alag  maheeno mai alag hota hai hume bhi  unka dhyaan vishesh tareeke se rakhana chahiye .

hum iss baat ka dhyaan rakhe ki wo yadya samay ekele naa rahe ghar mai . unhe hum saath de aur unhe dulaare. 

unki sabhi chikitisakiye jarurato ka dhyaan rakhe aur humesha ek emergency doctor ka mobile NUMBER PAAS mai rakhe. 

16215.

Karuna payonidhi ,which samasam in telugu grammer​

Answer»

ANSWER:

ఈ క్రింద చూడగలవు

Explanation:

కరుణా పయోనిధి :

కరుణ అనే పాలసముద్రం : విశేషణ పూర్వపద కర్మధారయం

( లేదా )

కరుణనే పాలసముద్రం లాంటి వాడు : ( దాశరథీ అనగా శ్రీరాముడు ) : బహువ్రీహి

16216.

किशी खेल का आखा रेखा वर्ण निवद्य​

Answer»

Answer:

plsssssssdsss translate in ENGLISH PLS so I can UNDERSTAND OK

16217.

Apka mitr kakcha ke ek ladke ke sath jhgda karta h vah usko pitne ki bat karta h aap use samghte h aapke tatha aapke mitra ke bich bat chit likhiye

Answer»

Answer:

Bhai there B Mitra hunge Tu NHI likh skta KYA

16218.

उचित मुहावरा लगाइए। भष्ट्राचार की ________ कोई नहीं चूक रहा ।

Answer»

ANSWER:

KANGAROO in HINDI U TRANSLATE

16219.

1 यदि अलगू चौधरी और जुम्मन शेख पंच बनने के बाद न्याय करने की बजाए मित्रता निभात तो मौसीका जीवन कैसे बीतता?​

Answer»

ANSWER:

hindi

Explanation:

DIFFICULT , not PLACID

16220.

विराम चिन्ह kindly tell me the ans its my exam tomorrow​

Answer»

Answer:

prepare well for your EXAM tomorrow god BLESS you child go and write your EXAMS with my blessings you will FULL marks English language

16221.

1. यदि अलगू चौधरी और जुम्मन शेख पंच बनने के बाद न्याय करने की बजाए मित्रता निभात ता____ का जीवन कैसे बीतता?​

Answer»

ANSWER:

SORRY I didn't KNOW ❣❣❣❣❣

16222.

Kavi ka Krishna Bhumi ke Prati kaun sa Bhav prakat Hua aur kaise class 9 ​

Answer»

ANSWER:

ब्रजभूमि के प्रति कवि का प्रेम अनेक रूपों में अभिव्यक्त हुआ है –

एक ओर जहाँ कवि को ब्रजभूमि से गहरा लगाव होने के कारण वे अगले जन्म में ग्वाले के रूप में वहाँ की गायों को चराते हुए अपना जीवन बिताना चाहते हैं। तो दूसरी ओर ब्रजभूमि में रहने के लिए उन्हें पशु, पक्षी और पत्थर बनना भी स्वीकार्य है। पशु का जन्म मिले तो वे वासुदेव की गायों के बीच घूमकर ब्रज का आनंद प्राप्त करना चाहते हैं, पक्षी बने तो कदम्ब के पेड़ पर बैठकर कृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद उठाना चाहते हैं, और यदि पत्थर भी बने तो गोवर्धन पर्वत का क्योंकि उसे कृष्ण ने अपनी उँगली पर उठाया था। इस प्रकार हर एक रूप में वे ब्रजभूमि में ही रहना चाहते हैं।

16223.

Sandhi viched of योगदान

Answer»

ANSWER:

YOG +DAN =yogdan

hope it's USEFUL

16224.

Please tell me the meaning of दुष्ट​

Answer»

मराठीत :-

दुष्ट = वाईट

वाक्य :- कंस दुष्ट होता.

हिंदी में :-

दुष्ट = बुरा

वाक्य :- दुष्ट इंसान से दूर रहना चाहिए |

Hope it HELPS.

THANKS my ANSWERS.

Mark as BRAINLIEST.

16225.

उचित मुहावरों द्वारा रिक्त स्थान को पूरा कीजिए।1. प्रधानाचार्य को देखकर बच्चे चंपत ...........।2. महेश की शैतानी देखकर उसके पिता का खून3. पुत्री के विदेश से लौटने की खबर सुनकर माँ का चेहरा खिल ..........।4. राकेश अपने माँ-बाप के लिए अंधे की .......... समान है।please answer fast!!!!​

Answer»

Answer:

1.हो गए

2.खौलने लगा

3.गया/उठा

4.लाठी के

16226.

Vah Ek Chhe manjila imarat thi. ise Shuddh Karke likhiye​

Answer»

ANSWER:

I don't KNOW .........

16227.

देशगत समास विग्रह ??​

Answer»

ANSWER:

देशगत :

समास विग्रह : देश को गया हुआ।

समास : कर्म तत्पुरुष समास

Explanation:

I HOPE this was HELPFUL

16228.

ल्हासा की ओर की शिक्षा​

Answer»

ANSWER:

लहसा की ओर पाठ हमें यह शिक्षा देती है कि हमें यात्राएं

करते रहना चाहिए जिससे हमें कई जगहों के बारे में जानने की मिलता है

16229.

मराठी दिननिमीत उपस्थिती दर्शविणारे पत्र ​

Answer»

ANSWER:

PLEASE translate this in English language so I can answer you which U can not FIND

16230.

निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए।1. मेरे को आज यहीं रहना है।2. मैं मेरे घर जात है।3. एक सुरीले गीतों की पुस्तक चाहिए।4. गुरू जी से हिंदी पढ़ाई है।please answer fast​

Answer»

Answer:

1)मुझे आज यही रहना है।

2)में अपने घर जाता हु।

3)एक गाने का किताब चाइए।

4)गुरु जी ने हिंदी पढाई है।

16231.

साफ करने की इच्छा कुर्ता मानता था फिर भी उसने उड़ने की कोशिश क्यों की

Answer»

प्रश्न :- सांप उड़ने की इच्छा को मूर्खतापूर्ण मानता थाl फिर भी उसने उड़ने की कोशिश क्यों की ?

उत्तर :- साथ में अपना जीवन उस गुफा के दुर्गंध पूर्ण वातावरण में बिताया थाl उसने कभी भी स्वच्छंदता का सुख नहीं पाया थाl लेकिन बाज अधमरा होते हुए भी आकाश में उड़ना चाहता थाl यह देखकर सांप के मन में उथल-पुथल मच गईl उसने सोचा कि आकाश में ऐसा क्या विशेषता है, जो बाज घायल होने के बावजूद भी उड़ने को बेचैन थाl अपनी इस दुविधा को शांत करने के लिए और आकाश का रहस्य जानने के लिए सांप ने उड़ने की कोशिश कीl

16232.

Patra bhej diya Gaya Hai wachya ka Prakar bataiye.

Answer»

कर्म वाच्य

PLEASE MARK IT BRAINILIEST

16233.

Aisi 5 chije Jo Jo Mere Bharat desh ko Mahan banane ke liye main karungi

Answer»

Answer:

mere desh bharat ko mahan banane KE liye mai nimnlikhit prayaas karunhi:

1- mai bharat ko saaf sthra tatha swachh banane mai apna POORNA sahyog dungi

2- bharat ka yuva varg hone hetu mera hamesha yeh parayaas RAHEGA ki bharat desh ki UNNATI mai mera bharpoor sahyog rahe

3- desh ke bachho ko padhane mai sahayta tatha boodho tatha gareebo ke rehne ki vyavastha ke or dhyaan akarshit karne ka prayaas karungi

PLS MARK AS BRAINLIEST IF IT HELPS

16234.

1. रोबोट किस भाषा का शब्द है? इसका क्या अर्थ है?​

Answer»

Answer:

who WRITE the BOOK FIREFLY A fairy Tale?

who was the president of Uganda?

NAME an animals the cannot move BACK wards?

16235.

रमेश के मित्र उसके घर क्यो जाना चाहते है​

Answer»

\huge\blue{Answer}

रमेश के मित्र उसके घर इसलिए जाना चाहते थे ताकि वे उसके दादाजी से मिल सकें और उनसे युद्ध संबंधी ढेरों जानकारियाँ प्राप्त कर सकें। रमेश के दादाजी भारतीय सेना में सूबेदार मेजर पद से हाल ही में अवकाश ग्रहण कर घर आए थे।

Hope it HELPS you MARK as BRAINLIEST PLEASE

16236.

नरकगत का समास विग्रह ​

Answer»

ANSWER:

नरकगत

नर्क में जाने वाला

16237.

Plzz answer this question quickly

Answer»

ANSWER:

your PROBLEM's SOLUTION here

16238.

Samay ka mahatav importance of time essay

Answer»

ANSWER:

समय पृथ्वी पर सबसे कीमती वस्तु है, इसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। यदि एकबार यह चला जाए, तो कभी वापस नहीं आता। यह हमेशा आगे की ओर सीधी दिशा में चलता है और न कि पीछे की ओर। इस संसार में सब कुछ समय पर निर्भर करता है, समय से पहले कुछ भी नहीं होता है। कुछ भी करने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती है।

यदि हमारे पास समय नहीं है, तो हमारे पास कुछ भी नहीं है। समय को नष्ट करना इस पृथ्वी पर सबसे बुरी चीज मानी जाती है क्योंकि, समय की बर्बादी हमें और हमारे भविष्य को बर्बाद करती है। हम कभी भी बर्बाद किए हुए समय को फिर से प्राप्त नहीं कर सकते हैं। यदि हम अपना समय बर्बाद कर रहे हैं, तो हम सब कुछ नष्ट कर रहे हैं।

कुछ लोग समय से ज्यादा अपने धन को महत्व देते हैं हालांकि, सत्य तो यही है कि समय से ज्यादा कीमती कुछ भी नहीं है। यह समय ही है, जो हमें धन, समृद्धि और खुशी प्रदान करता है हालांकि, इस संसार में कुछ भी समय को नहीं दे सकता। समय का केवल उपयोग किया जा सकता है; कोई भी समय को खरीद या बेच नहीं सकता। बहुत से लोग अपना जीवन अर्थहीन ढंग से जी रहे हैं। वे समय का उपयोग केवल अपने दोस्तों के साथ खाने, खेलने या अन्य आलसी क्रियाओं को करने में करते हैं।

इस तरह से वे दिन और वर्षों को व्यतीत करते हैं। वे कभी भी नहीं सोचते कि, वे क्या कर रहे हैं, किस तरीके से कर रहें हैं, आदि। यहाँ तक कि, उन्हें गलत तरीके से समय को बर्बाद करने का भी पश्चाताप भी नहीं होता और कभी उसके लिए अफसोस महसूस नहीं करते हैं। अप्रत्यक्ष रुप से, वे अपना बहुत सा धन और उससे भी अधिक महत्वपूर्ण समय खो देते हैं, जिसे वे कभी भी वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

हमें दूसरों की गलतियों से सीखने के साथ ही दूसरों की सफलता से प्रेरित होना चाहिए। हमें अपने समय का उपयोग कुछ उपयोगी कामों को करने में करना चाहिए ताकि, हमें समय समृद्धि दे, न कि नष्ट करे

PLS pls MARK a BRAINLIST answer pls pls pls

16239.

प्रथम इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट इन इंडिया कौन थे

Answer»

ANSWER: डायट्रिच ब्रैंडिस भारत में जंगल के पहले महानिरीक्षक थे.

16240.

नरसिह का समास विगर्ह

Answer»

ANSWER:

सिंह है जो नर

सिंह हैं जो नर

16241.

Do we need to study all muhavre or are muhavre from chapters enough?

Answer»

If you are giving board exam of Hindi you NEED to STUDY the maximum muhavre as much as you can. However, if it is a normal SCHOOL exam then you can study only from book.

16242.

Will Q and A in Hindi be asked from middle of textbook?

Answer»

ANSWER:

MAYBE it can as it is BASED on the SUBJECT

16243.

(ड) उपयुश गधाशक लिए उपयुक्त शाषकागए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :2.खुली हवा तो आने दो,निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए आबहुत घुटन है बंद घरों में, खुली हवासंशय की खिड़कियाँ खोल, किरनान उठ रहे. पर आँगन का नाम नहीं,ऊँचे-ऊँचे भवन उठ रहे, पर आगना है, पर जीवन का नाम नहींचमक-दमक, आपा-धापी है पर जीवन कालाट न जाए सर्य दार से नया संदेशा लानेदा ।ता, कटता क्यों वनवास नहींहर माँ अपना राम जोहती. कटता क्या वनमेहनत की सीता भी भूखी, रुकता क्यों उपवबाबा की सूनी आँखों में चभता तिमिर भागने दी।हर उदास राखी गुहारती, भाई का वह प्यार कहाँ ?डरे-डरे रिश्ते भी कहते. अपनों का संसार कहाँ ?गमसम गलियों को मिलने दो, खुशबू तो बिखरान दा ।​

Answer»

ANSWER:

JI English mai kikhne LA last kihayag

16244.

Plz answer this question quickly

Answer»

ANSWER:

your PROBLEM's SOLUTION here

16245.

क) रात में उन पर चाँद एक-सा चमकता है। Is Ma find the case sign and name the type of case​

Answer»

ANSWER:

FLOWERS and LEAVES

16246.

निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए-(क) अनेक पाठकों ने पुस्तक की सराहना की। 000(ख) पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े।(ग) हर्षिता रोज अखबार पढ़ती है।(घ) मेरे द्वारा समय की पाबंदी पर निबंध लिखा गया।ol​

Answer»

ANSWER:

no CORRECT EXPLANATION

16247.

Hindi biography on jasprit bumrah​

Answer»

ANSWER:

goooooooooooooooooooooooooogle it

16248.

Khel khud ka mahatv pr ek neband

Answer»

ANSWER:

मानव-जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियाँ और तनाव है । लोग विभिन्न प्रकार की चिंताओं से घिरे रहते हैं । खेल-कूद हमें इन परेशानियों, तनावों एवं चिंताओं से मुक्त कर देती है । खेल-कूद को जीवन का आवश्यक अंग मानने वाले जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में सक्षम होते हैं ।

संत रामकृष्ण परमहंस का कथन है कि ईश्वर ने संसार की रचना खेल-खेल में की है । अर्थात् परमात्मा को खेल बहुत पसंद है । तो फिर परमात्मा की कृति मनुष्य खेलों से क्यों दूर रहे! खेल खेलकर ही लोग जान सकते हैं कि जीवन एक खेल है । जीवन को बहुत गंभीर और तनावयुक्त नहीं बनाना चाहिए । सभी हँसते-खेलते जिएँ तो संसार की बहुत-सी परेशानियाँ मिट जाएँ । अत: जीवन में खेल-कूद का महत्त्वपूर्ण स्थान होना चाहिए ।

खेल-कूद स्वास्थ्यवर्धक होते हैं । ये शरीर के विभिन्न अंगों के उचित संचालन में मददगार होते हैं । खेलने से शरीर का व्यायाम होता है तथा पसीने के रूप में शरीर में जमा जल बाहर निकल आता है । खेल-कूद शरीर और मन में ताजगी लाता है । इनसे मांसपेशियाँ सुगठित हो जाती हैं । मन की ऊब मिटाने और चित्त में प्रसन्नता लाने के लिए खेलों की जितनी भूमिका है उतनी शायद अन्य किसी चीज की नहीं । यही कारण है कि अलग- अलग समाज और देश में विभिन्न प्रकार के खेलों को पर्याप्त महत्त्व दिया जाता है ।

विद्‌यालयों तथा अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में खेल-कूद को शिक्षा का एक आवश्यक अंग माना जाता है । खेलों से संबंधित अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं । विद्‌यालयों में वार्षिक खेल समारोह होते हैं । हर दिन एक घंटी खेल की घंटी होती है । खेल-प्रशिक्षक इस घंटी में बच्चों को तरह-तरह के खेल खेलना सिखाते हैं । बच्चे उत्साहित होकर खेलते हैं तथा तनाव से मुक्त होकर पुन : पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करते हैं ।

बाल्यकाल और खेलों का गहरा नाता होता है । बच्चे खेलों के माध्यम से नई-नई बातें सीखते हैं । खेल उनका साहस और आत्म-विश्वास बढ़ाते हैं । खेलों से उनका तन सुगठित होता है । दूसरे बच्चों के साथ खेलते हुए वे आपस में स्वस्थ प्रतियोगिता करना एवं सहयोग करना सीखते हैं । उनमें धैर्य, सहिष्णुता, ईमानदारी, निष्ठा जैसे गुणों का उभार होता है । वे चुस्त एवं फुर्तीले बनते हैं । खेलों में मिली हार और जीत से वे नए-नए गुण एवं अनुभव प्राप्त करते हैं । वे हार से सबक लेते हैं और कमियों को दूर करते हैं । जीत उन्हें नए-उत्साह और प्रेरणा से भर देती है ।

खेलों के महत्त्व को देखते हुए पूरी दुनिया में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन होता है । इनमें ओलंपिक खेल सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा है जिसका आयोजन प्रत्येक चौथे वर्ष होता है । इनके अतिरिक्त विश्व कप क्रिकेट, विश्व कप सॉकर, विश्व कप शतरंज आदि की प्रतियोगिताएँ भी समय-समय पर होती रहती हैं । एशियाई खेल प्रत्येक चौथे वर्ष होते हैं जो एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा आयोजन है । विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से दुनिया भर में खेलों को बढ़ावा मिलता है । लोग खेलों में अधिक रुचि लेने लगते हैं ।

hope it HELPS you

PLS pls MARK a BRAINLIST answer pls pls

16249.

Vah 5 Jo Main Bharat ko ek Mahan Desh banane ke liye karunga

Answer»

ANSWER:

number 1 main Bharat MEIN garibi KAM karunga number 2 to main Bharat mein ladkiyon ki security banaunga number 3 main INDIA mein corruption mein aaunga number 4 mein Bharat SABHI cast equal karunga number 5 mein Bharat mein religion ko ek mutthi karunga

16250.

Gayan itna prabhavit tha ki vah apni__________khane lgaa??

Answer»

ANSWER:

muhavra

Explanation:

ID KA CHAND....