Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

451.

लड़कियों को उतनी ही शिक्षा देनी चाहिए जितनी शिक्षा के द्वारा वे ?(A) कुशल गृहिणी का दायित्व निभा सकें(B)आत्मनिर्भर बन सकें(C)बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा दे सकें(D) एक सफल सहायक शिक्षक बन सकें

Answer»
452.

दुःख हो या सुख लोगों को रहना चाहिए, आपका मत है ?(A) दुःख में दुखी(B)सदैव हँसते रहना चाहिए(C) दोनों ही स्थिति में एकसमान(D) सुख में खुशी

Answer»
453.

असामाजिक लोगों के साथ आपका व्यवहार होता है ?(A) मिलनसार के रूप में(B) सुधारकके रूप में(C) आलोचकके रूप में(D) सामान्यके रूप में

Answer»
454.

शिक्षण समस्याओं को हल करने की जिम्मेदारी आपके अनुसार किसकी होनी चाहिए ?(A) प्रधानाध्यापक की(B) अभिभावकों की(C) शिक्षकों की(D)किसी की भी नहीं

Answer»
455.

शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के सम्बन्ध में आपके विचार में ?(A) शिक्षकों का यूनियन होना चाहिए(B) शिक्षकों के अधिकारों का सम्मान हमेशा से होता रहा है(C)शिक्षक के अधिकारों की रक्षा समाज की जिम्मेदारी है(D) शिक्षक अधिकार एक्ट होना चाहिए

Answer»
456.

यदि आप सहशिक्षा स्कूल में पढ़ाते हैं तो आप ?(A)लड़कियों पर अधिक ध्यान देंगे(B) सब पर समान रूप से ध्यान ध्यान देंगे(C)मेघावी बालिकाओं पर अधिक ध्यान देंगे(D)लड़कों पर अधिक ध्यान देंगे

Answer»
457.

आपके अनुसार प्राथमिक स्तर पर किस प्रकार सहशिक्षा लाभप्रद है ?(A) बच्चों में समानता का विकास होता है(B)बच्चों का विचार उत्तम हो जाता है(C)बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है(D)बच्चों को एक साथ पढ़ने में रूचि होती है

Answer»
458.

उत्तरदायित्व की भावना को परखने के लिए निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया जाता ?(A) काम को अपने लिए बोझ न मानना(B) काम को समय से पूरा करना(C) काम को सुन्दरता के साथ किन्तु देर में पूरा करना(D) काम करके प्रसन्नता का अनुभव करना

Answer»
459.

स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश देने हेतु आरक्षण का आधार होना चाहिए ?(A) छात्र की खराब आर्थिक स्थिति(B)छात्र की जाती व धर्म(C)छात्र का अशिक्षित एवं पिछड़ा पारिवारिक परिवेश(D) A और C दोनों

Answer»
460.

शिक्षण व्यवसाय अन्य व्यवसायों से इसलिए उत्तम है क्योंकि इसमें ?(A) उत्पाद का मूल्य निर्धारित नहीं किया जा सकता(B) उत्पाद जीते जागते रूप में अध्यापक की आत्मा संतुष्टि का माध्यम बनते हैं(C) वर्ष में छुट्टियाँ बहुत अधिक होती हैं(D) अध्यापक को समाज में उच्च स्थान दिया जाता है

Answer»
461.

यदि कोई छात्र अपनी आशा से कम अंक पता है तो उसे क्या कह कर सांत्वना देंगे ?(A) हो सकता है तुम्हारे उत्तर अति विचित्र होने के कारण परीक्षक को समझ में न(B) परीक्षा में अंक कम मिलने के पीछे परीक्षक की लापरवाही भी हो सकती हैआये हों(C) तुम्हें अपने परिश्रम में विश्वास रखना चाहिए(D) ये सभी

Answer»
462.

यदि कोई छात्र अध्यापक के निरन्तर प्रयास के बावजूद बार-बार कक्षा में फेल हो रहा है तो इसका सम्भावित कारण हो सकता है ?(A) छात्र की बुद्धि औसत से बहुत नीचे होना(B)अभिभावकों का उस पर ध्यान न देना(C)छात्र का उद्दण्ड होना(D) ये सभी

Answer»
463.

अद्यापकों संगठन का दायित्व होना चाहिए ?(A) शिक्षकों तथा सरकार के बीच मध्यस्थ बनकर काम करना(B) शिक्षकों की समस्या पर विचार करना तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करना(C) हड़तालों एवं रैलियों का आयोजन करना(D) सरकार पर दबाव डालना

Answer»
464.

कभी-कभी बहुत विद्वान व्यक्ति भी अच्छा शिक्षक नहीं बन पाता, इसका सम्भावित कारण हो सकता है ?(A) विद्वान का दुरूपयोग(B) शिक्षण कौशल में परिपक्व न होना(C) कक्षा में सूचना संप्रेषित करते समय छात्रों के स्तर को ध्यान में न रखना(D) B और C दोनों

Answer»
465.

एक अध्यापक के लिए निम्न में से सबसे कठिन काम क्या हो सकता है ?(A) अपने शिक्षण को सुधारना(B) सहायक शिक्षण सामग्री तैयार करना(C)अपनी साथी अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध बनाना(D) छात्रोंके असामाजिक व्यवहार को सुधारना

Answer»
466.

शिक्षा में भ्रष्टाचार फैल रहा है, इस संबंध में आपका का मत है ?(A) शिक्षक कक्षा में नहीं पढ़ाकर, उन्ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं(B) शिक्षकों का पैसा लेकर अंक बढ़ानाशिक्षकों को कम वेतन मिलना(C) शिक्षकों को कम वेतन मिलना(D) A और B दोनों

Answer»
467.

विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा से आपका अभिप्राय है ?(A) छात्रों में पर्यावरण का ज्ञान हो जाये(B) पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है(C) छात्रों का मनोरंजन हो(D) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालना

Answer»
468.

बच्चों में सामान्य ज्ञान विकसित करने के लिए आप ?(A) सामान्य ज्ञान बढायेंगे(B) पुस्तकालयों में जाने के लिए कहेंगे(C) रोज समाचार-पत्र पढ़ने के लिए कहेंगे(D) सामान्य ज्ञान जानने के लिए प्रेरित करेंगे

Answer»
469.

माता के रूप में आप बच्चों के प्रति सोचती है ?(A) भाग्य में जो लिखा है वही होगा(B) उसको बहुत लाड़-प्यार देकर उसका पालन-पोषण करेंगी(C) उसे पढ़ा-लिखाकर शिक्षक बनायेंगी(D)उसमें सद्गुन विकसित करने के लिए उसे प्रेरित करेंगी

Answer»
470.

पाठ्यक्रम में कार्यानुभव को स्थान मिलना चाहिए, इस संबंध में आपका विचार है ?(A) कार्यानुभव के द्वारा समय की बर्बादी होती है(B) कार्यानुभव द्वारा प्राप्त ज्ञान स्थाई होता है(C)कार्यानुभव द्वारा छात्रों में हीन भावना जागृत होती है(D)कार्यानुभव से छात्र पढ़ाई कम, काम ज्यादा करते हैं

Answer»
471.

अगर आप महात्मा गाँधी जैसे होते तो विद्यार्थियों को सीखना चाहते ?(A) परोपकार करके सम्मान अर्जित करना(B) छात्रों में अनुशासन लाना(C) सच बोलकर महान बनना(D) सत्य एवं अहिंसा का पालन करना

Answer»
472.

कुछ बच्चे अपने से बड़ों के प्रति आदरसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं करता हैं तो आप ?(A) मानवीय गुणों के बारे में व्याख्यान देंगे(B) उन्हें शिष्ट व्यवहार करने के लिए प्रेरित करेंगे(C) बड़ों के प्रति सम्मान व आदर करने के लिए कहेंगे(D) उन्हें डांटकर बड़ों के प्रति आदर सूचक शब्दों का प्रयोग करने को कहेंगे

Answer»
473.

यदि किसी बच्चे को स्कूल जाने में रूचि नहीं है तो आप ?(A) उसे जबरदस्ती स्कूल भेजेंगे(B) उसमें रूचि पैदा करने के लिए सुझाव देंगे(C) उसके शिक्षक को बुलायेंगे(D) उसे समझाकर अपने साथ स्कूल ले जायेंगे

Answer»
474.

यदि किसी बालक में सभी तरह की गन्दी आदतें विद्यमान हैं तो उसके व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए आप ?(A) पहले उसे दण्डित करना चाहेंगे(B) उसे पुलिस के हवाले कर देना चाहेंगे(C) उसकी गंदी आदतों के कारणों का पता लगाकर उसमें सुधार करना चाहेंगे(D) इसमें से कोई नहीं

Answer»
475.

अगर कोई खिलाड़ी खेल के नियमों को भंग करता है तो आप ?(A) उसे खेल के मैदान से बाहर निकाल देंगे(B)अनुशासन पर व्याख्यान देंगे(C) उसको एक बार सुधरने का मौका देंगे(D)उस पर आर्थिक जुर्माना लगा देंगे

Answer»
476.

जो छात्र विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में भाग नहीं लेता है तो आप ?(A) विद्यालय से उसका नामांकन रद्द करवाने की पेशकश करेंगे(B) प्रधानाचार्य से उसकी शिकायत करेंगे(C) उसे समझाने का प्रयत्न करेंगे यदि अनुशासन का पालन नहीं किया तो सख्त सजा दी जाएगी(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»
477.

आपकी परीक्षा सन्निकट है और आपका कोई मित्र अक्सर आपका समय बर्बाद करता है तो आप ?(A) उसे मना करेंगे कि वह उसका समय बर्बाद न करे(B) उसे एक किताब 'समय का सदुपयोग करें' पढ़ने के लिए देंगे(C)अपने किसी दूसरे मित्र द्वारा उस तक अपनी बात पहुंचाने को कहेंगे(D) केवल समय के ऊपर चर्चा करेंगे

Answer»
478.

अगर कोई छात्र स्कूल पोशाक में नहीं आ रहा है तो आप ?(A) उसे स्कूल की पोशाक पहने के महत्व को समझायेंगे(B)उसे शारीरिक व आर्थिक दण्ड देंगे(C) उसके अभिभावक को स्कूल पोशाक बनवाने के लिए कहेंगे(D) उसे कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे

Answer»
479.

आप विद्यालय में पढ़ा रहे हैं और कोई छात्र आपकी कोई गलती पकड़ता है तो आप ?(A) छात्र को चुप रहने तथा बाद में मिलने के लिए कहते हैं(B) उस छात्र को समझाने की कोशिश करते हैं तथा गलती होने पर अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं(C) छात्र को ही गलत साबित कर देता हैं लेकिन बाद में स्वयं सुधार लेते हैं(D) सभी बच्चों के सामने उसकी खिल्ली उड़ाते हैं

Answer»
480.

जब आप पढ़ने के लिए बैठते हैं तो टेलीफोन आ जाता है जिससे आपके कार्य बाधित हो जाते हैं, तो आप ?(A) टेलीफोन नहीं सुनेंगे(B) टेलीफोन को दूसरे कमरे में लगा देंगे(C) टेलीफोन सुनना पसन्द करेंगे, शायद कोई जरूरी बात हो(D) रिसीवर नीचे रख देंगे

Answer»
481.

एक अध्यापक का सबसे बड़ा शत्रु हो सकता है ?(A)उसका प्रधानाचार्य(B) उसका धन का लोभ(C) उसका उद्दण्ड छात्र(D) उसका अहंकार जो उसके अंदर गुणात्मक सुधारआने नहीं देता

Answer»
482.

भारत में विभिन्न छात्रों के बीच शिक्षा की विषमता के क्या कारण है ?(A) निजी और सरकारी दोनों प्रकार के स्कूलों में शिक्षा का स्तर भिन्न-भिन्न होना(B)विभिन्न राज्यों में पाठ्यक्रमों के बीच असमानता(C) देश के विभिन्न भागों में मूल्यांकन के स्तर का भिन्न-भिन्न होना(D) A और B दोनों

Answer»
483.

धर्म के विषयमें आपका क्या विचार है ?(A) यह कट्टरवाद को बढ़ावा देते हैं(B) यह व्यक्तिगत शुद्धि का साधन है(C) इनका मानना या न मानना दोनों ही एक-सा है(D)यह समाज को तोड़ते हैं

Answer»
484.

स्कूलों में पर्यावरण शिक्षा आवश्यक है ?(A) छात्रों में पर्यावरण चेतना जगाने के लिए(B)पर्यावरण का ज्ञान देकर छात्रों को विद्वान बनाने के लिए(C) पर्यावरणविदों का मनोबल बढ़ाने के लिए(D) ये सभी

Answer»
485.

भारतीय समाज में नैतिकता के ह्रास का प्रमुख कारण है ?(A) अध्यापकों का अपना दायित्व न निभाना(B)अवैज्ञानिक मान्यताएं(C)भौतिकवादी दृष्टि(D)समय के पीछे भागना

Answer»
486.

छात्रों में साहस की भावना पैदा करने के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ?(A) उन्हें साहस एवं पराक्रम का बखान करने वाली कहानियों सुनाना चाहिए(B) छात्रों को साहसिक कार्यों में लगाना चाहिए(C) (A) और (B) दोनों(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»
487.

आजकल अध्यापकों तथा छात्रों के बीच अच्छे सम्बन्धों की कमी का कारण है ?(A) अध्यापकों की उदासीन व्यावसायिकता(B) अध्यापकों की लगन व लगाव में कमी(C)छात्रों पर पाठ्यक्रम का भारी बोझ(D) A और B दोनों

Answer»
488.

यदि किसी छात्रा का अभिभावक जो आपके लिए अपरिचित है आपसे घर पर मिलना चाहे तो अध्यापिका के रूप में आप क्या करेंगी ?(A) उससे नहीं मिलेंगी(B) उससे मिलने के लिए माता-पिता की अनुमति लेंगी(C) उसका बैठक में स्वागत करेंगी(D) उससे घर के दरवाजे पर खड़े-खड़े मिल लेंगी

Answer»
489.

उसी शिक्षक को समाज में वास्तविक मान-सम्मान मिलना चाहिए जो ?(A)छात्रों में अति लोकप्रिय हो(B)बहुत विद्वान हो(C) अच्छे परीक्षाफल देने को महत्त्व देता हो(D) अपने पद के दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करता हो

Answer»
490.

अध्यापक/अध्यापिकाओं की प्रतिष्ठा एवं मान में काफी गिरावट आई है इसका मुख्य कारण है ?(A) उनकी ट्यूशन की लालची प्रवृत्ति(B)उनके आचरण की गिरावट है(C) उनकी शिक्षण के प्रति लापरवाही(D) ये सभी

Answer»
491.

एक डॉक्टर तथा अध्यापक में यह समानता है कि ?(A) दोनों निदान के पश्चात् ही उपचारात्मक विधि अपनाते हैं(B)दोनों ही व्यवसायी हैं(C) दोनों आरम्भ में एक ही जैसी शिक्षा ग्रहण करके आते हैं(D) दोनो ही समाज सेवी होते हैं

Answer»
492.

यदि कोई प्रधानाचार्य अपने स्कूल का अच्छा परीक्षाफल चाहता है तो उसे क्या करना चाहिए ?(A) केवल मेधावी छात्रों को ही स्कूल में प्रवेश देना चाहिए(B) स्कूल में शिक्षण के स्तर को ऊंचा रखने का प्रयास करना चाहिए(C) अपने छात्रों को ट्यूशन की सलाह देना चाहिए(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»
493.

परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग का मूल कारण है ?(A) परीक्षा व्यवस्था का दोषपूर्ण होना(B) नैतिक मूल्योंह्रास(C) (A) और (B) दोनों(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»
494.

एक ही कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की उपलब्धि में भिन्नता पाए जाने का प्रमुख कारण सभी है सिवायएक के ?(A) अध्यापकों के शिक्षण में कमी(B)परिवेश की भिन्नता का होना(C) बच्चों में श्रम तथा एकाग्रता का भिन्न होना(D)जम्नजात योग्यता का अलग-अलग होना

Answer»
495.

यदि आपका लेख आपका कोई अन्य साथी अध्यापक अपने नाम से प्रकाशित करा देता है तो आप ?(A) उसे क्षमा कर देंगे(B) प्रकाशक को कानूनी नोटिस के द्वारा सूचित करेंगे(C) उसे बुलाकर बात करेंगें(D) इस बात पर ध्यान नहीं देंगे

Answer»
496.

अधिगम को प्रभावित करने वाले घटक हैं ?(A) प्रेरणा(B) उचित वातावरण(C) परिपक्वता(D) उपरोक्त सभी

Answer»
497.

कोहलर का अधिगम-सिद्धांत निम्नलिखित नाम से जाना जाता है ?(A) अन्तर्दृष्टि का सिद्धांत(B) पुनर्बलन का सिद्धान्त(C)प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत(D) उद्दीपन-अनुक्रिया का सिद्धांत

Answer»
498.

स्किनर ने कितने प्रकार के उपपुनर्बलन का प्रयोग किया है ?(A) तीन प्रकार के(B) चार प्रकार के(C)छः प्रकार के(D) दो प्रकार के

Answer»
499.

निष्क्रिय सहानुभूति होती है ?(A) मौखिक(B) लिखित(C) कृत्रिम(D) मौखिक व कृत्रिम

Answer»
500.

दूसरे व्यक्तियों में संवेग देखकर हम उसका करने लगते हैं ?(A) अनुकरण(B) घृणा(C) अनुभव(D)दमन

Answer»