Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

101.

किंडरगार्टन शिक्षा प्रणाली में शिक्षक का स्थान ?(A) कुम्हार जैसा होता है(B) रेफ्री जैसा होता है(C)दीपक जैसा होता है(D) माली जैसा होता है

Answer»
102.

लार्ड मैकाले ने शिक्षा सम्बन्धी अपनी सिफारिश कब की थी ?(A) 1882(B) 1835(C) 1885(D) 1909

Answer»
103.

'प्रत्येक छात्र की शिक्षा का सर्वोत्तम भाग वही है, जो उसने स्वयं प्राप्त किया है', यह कथन किसका है ?(A) वाल्टर स्कॉट(B) रूसो(C) डब्ल्यू. एम. राइबन.(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»
104.

भूगोल का पाठ पढ़ाते समय शिक्षक तुलना विधि का सहारा ले सकता है, इस प्रणाली से छात्रों में ?(A) निरीक्षण के गुण का विकास होता है(B)सोचने के गुण का विकास होता है(C)परीक्षण के गुण का विकास होता है(D) ये सभी

Answer»
105.

एक अच्छी पाठ योजना में सबसे अधिक समय दिया जाना चाहिए ?(A) भूमिका को(B) छात्रों की शंकाओं के निवारण को(C)विषय के प्रस्तुतीकरण को(D)गृह कार्य को

Answer»
106.

प्रौढ़ शिक्षा इसलिए आवश्यक है ताकि ?(A) प्रौढ़ों की संख्या सबसे ज्यादा है(B) प्रौढ़ों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी(C) प्रौढ़ों को शिक्षित करना कम खर्चीला है(D) शिक्षित प्रौढ़ अपने बच्चों को भी शिक्षित बनाने की पूरी कोशिश करेंगे

Answer»
107.

छात्रों की प्रतिक्रिया नकारात्मक भी होती है और सकारात्मक भी, नकारात्मकप्रतिक्रिया का एक उदाहरण है ?(A) छात्र अनुशासनहीनता नहीं करते(B) छात्र कक्षा में सुशील व्यवहार नहीं करते(C) छात्र कक्षा-शिक्षण में रूचि नहीं लेते(D) छात्र कक्षा में शोर नहीं मचाते

Answer»
108.

आप किस छात्र को श्रेष्ठ मानते हैं ?(A) जो शिक्षकों को सम्मान दे और उनकी आज्ञा माने(B) जो सुशील और शर्मिला हो और अनुशाशन में रहे(C) जो शिक्षा ग्रहण करने में और अध्ययन में रूचि रखता हो(D)जो नियमित पाठशाला आता हो और कक्षा का मॉनीटर हो

Answer»
109.

प्रतियोगिता से एक उत्तम गुण का विकास होता है ?(A) लक्ष्य ऊँचा रखना(B)पराजय को भी खुशी-खुशी स्वीकार करना(C) काम पूरा करके ही दम लेना(D) ये सभी

Answer»
110.

कहा जाता है कि "शिशु एक कोरी स्लेट होता है" इसका क्या अर्थ है ?(A) शिशु अबोध होता है(B)उसका दिमाग बिल्कुल खाली होता है(C)उसे इच्छानुसार गढ़ा जा सकता है(D)शिशु में द्वेष-भाव नहीं होता

Answer»
111.

शिक्षा का प्रचार-प्रसार क्यों आवश्यक है ?(A) साक्षरता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए(B)लोगों को समाज का उपयोगी अंग बनाने के लिए(C)शिक्षकों को नौकरी देने हेतु(D) लोगों को शिक्षा के प्रति आकृष्ट करने हेतु

Answer»
112.

बाल मनोविज्ञानिक की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ?(A) छात्रों की अभिरुचि(B) छात्रों की क्षमता(C)छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार(D) ये सभी

Answer»
113.

आपके ख्याल में छात्रों के लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम वह है जो ?(A) उनके विकास में सहायक हो(B)छात्रों के स्तर के अनुरूप हो(C)समाज की आवश्यकताओं को पूरा करे(D) ये सभी

Answer»
114.

निम्नलिखित में से कौन छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना करता है ?(A) पुस्तकें(B)प्रार्थना सभा(C)वार्षिकोत्सव(D)खेल का मैदान

Answer»
115.

निम्न में से मौखिक संचार का उदाहरण है ?(A) विजय ने टेरेस पर खड़े होकर ऊँचे स्वर में कविता पढ़ी(B) चौराहे पर सिग्नल हरे से लाल रंग का हो गया(C) बच्चा माँ का ध्यान खींचने के लिए रो रहा था(D) सुनीता ने विनीता को पत्र पढ़कर सुनाया

Answer»
116.

अभिक्रमित अनुदेश का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके द्वारा छात्र ?(A) पुष्टपोषण द्वारा संचालित होता है(B) बिना शिक्षक की सहायता से स्वाध्ययन द्वारा भी ज्ञान प्राप्त कर सकता है(C) को सोचना नहीं पड़ता कि उसे आगे क्या पढ़ना है(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»
117.

सामूहिक खेलों से छात्र को कौन-सा लाभ होता है ?(A) उत्तरदायित्व निभाने के गुण का विकास(B)मिलकर कार्य करने की ट्रेनिंग(C)नियम पालन का अभ्यास(D) ये सभी

Answer»
118.

शिक्षण के दौरान तुलना का लाभ यह है कि ?(A) पाठ्य-विषय अधिक स्पष्ट हो जाता है(B)तुलना के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में सरलता होती है(C) नया ज्ञान ग्रहण करना आसान हो जाता है(D) ये सभी

Answer»
119.

निबंधात्मक परीक्षाएं विश्वसनीय नहीं होती क्योंकि ?(A) इनके परिणाम सदैव समान नहीं होते(B) इनके जाँच की विधियां अलग-अलग होती है(C) इनके उत्तर प्रायः बहुत भिन्न होते हैं(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»
120.

मान्टेसरी शिक्षण विधि किस पर सबसे अधिक जोर देती है ?(A) छात्र के वैयक्तिक विकास(B)छात्र के सर्वेन्मुखी विकास(C)छात्र के नैतिक विकास(D)छात्र के सामाजिक विकास

Answer»
121.

किसी शिक्षक की सक्षमता की जाँच निम्न में से किस आधार पर की जा सकती है ?(A) पुस्तकों का प्रकाशन(B) विद्यार्थियों की आवश्यकताओं की पूर्ति तथा उनका शिक्षण द्वारा संतुष्ट होना(C) सेवा की अवधि व अनुभव(D)शिक्षक के व्यक्तित्व

Answer»
122.

किसी भी प्रभावी संचार प्रणाली में प्रतिपुष्टि का प्रयोग किया जाता है ?(A)विषय वस्तु को और गहराई से जानने के लिए(B)ग्राहक के दोषों का पता लगाने के लिए(C) प्रेषण के दोषों का पता लगाने के लिए(D) प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करने के लिए

Answer»
123.

परिचर्चा विधि कक्षा शिक्षण में बहुत कारगर हो सकती है यदि ?(A) चर्चा का विषय चर्चा से तुरन्त पहले बताया जाए(B)प्रकरण को श्यामपट पर लिख दिया जाए(C)चर्चा का विषय विद्यार्थियों को पहले से बता दिए जाए(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»
124.

सफल अधिगम के लिए आवश्यक है कि ?(A) छात्रों के मानसिक स्तर एवं रूचि को ध्यान में रखकर पढ़ाया जाए(B)अध्यापक बीच-बीच में छात्रों का मनोरंजन भी करता रहे(C) अध्यापक को विषय पर पूर्ण अधिकार हो(D) ये सभी

Answer»
125.

अध्यापन प्रभावशाली हो सकता है यदि अध्यापक ?(A) शिक्षण वहां से प्रारंभ करे जहाँ से विद्यार्थी पहले से जानते हो(B)विषय पढ़ाने का लम्बा अनुभव रखता हो(C) विषय का अच्छा ज्ञाता हो(D) ये सभी

Answer»
126.

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के सम्बन्ध में कौन-सी बात सही है ?(A) इन प्रश्नों का निर्माण अति सरल है(B)ऐसे प्रश्नों के माध्यम से पाठ्यक्रम के बहुत बड़े भाग सम्मिलित किया जा सकता है(C) इनके द्वारा छात्रों के मौलिक चिन्तन का पता लगता है(D) इनके द्वारा छात्रों की अभिव्यंजना शक्ति का पता लगता है

Answer»
127.

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की एक विशेषता यह है कि ?(A) उनका मापन प्रायः स्थिर होता है(B)इसको जांचने में परिश्रम, धैर्य और बुद्धि की आवश्यकता होती है(C)इनको जांचने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगता है(D) ये प्रतिभावान और मन्दबुद्धि छात्रों के बीच अन्तर नहीं स्पष्ट करते

Answer»
128.

प्रोजेक्ट शिक्षण विधि छात्र को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती है क्योंकि ?(A) यह व्यक्तिगत विभिन्नताओं को स्वीकार करती है(B) यह तर्क विचार और वाद-विवाद का अवसर प्रदान करती है(C) इसमें छात्र के ज्ञान का आधार उसका निजी अनुभव होता है(D)यह छात्र की अंतर्निहित शक्तियों का विकास करती है

Answer»
129.

हर्बर्ट नामक विद्वान सम्पूर्ण ज्ञान को ?(A) खण्डों में विभाजित मानते थे(B)भावानुभूति मानते थे(C)एक इकाई मानते थे(D) विषयों में विभाजित मानते थे

Answer»
130.

कक्षा के लिए पाठ-योजना तैयार करते समय अध्यापक को मुख्यतः किस बात का ध्यान रखना चाहिए ?(A)प्रकरण के लिए निर्धारित शिक्षण उद्देश्य प्राप्त हो जाए(B)पाठ्यचर्या के लक्ष्य पूरे हों(C) कक्षा के औसत दर्जे के छात्रों को लाभ हो(D) ये सभी

Answer»
131.

निम्नलिखित में कौन-सा कार्य ऐसा है, जिसे छात्र पढ़कर समझने की बजाय हाथ से करके बेहतर सीख सकते हैं ?(A) किसी मकान में बिजली की घण्टी लगाना(B) बीज बोकर पौधे उगाना(C)मकान में बिजली का फ्यूज बांधना(D) ये सभी

Answer»
132.

किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं ?(A) जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे(B) जो अगली परीक्षा में आने वाला हो(C) जो सीधा सटीक हो(D)जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढ़ने को प्रेरित करे

Answer»
133.

शिक्षक को समय पर पाठशाला में आ जाना चाहिए, इसका एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि ?(A) छात्र भी समय पर पाठशाला आयेंगे(B) छात्र समय की पाबंदी को सीख ग्रहण करेंगे(C) छात्र समय पर आने वाले शिक्षकों का सम्मान करते हैं(D) ये सभी

Answer»
134.

शिक्षक अभिवावक संघ की बैठक कब होनी चाहिए ?(A) परीक्षा-फल घोषित हो जाने के बाद(B)वार्षिक उत्सव आदि के अवसर पर(C)समय-समय पर(D)छात्रों की नई भर्ती होने के बाद

Answer»
135.

छोटे बच्चें के लोए विद्यालय में दोपहर के भोजन क्यों आवश्यक होती है ?(A) बच्चे बार-बार खाने के आदि होते है(B) बच्चों की सुस्ती दूर हो जाती है(C) बच्चों को कुछ पौष्टिक भोजन मिल जाता है(D)दोपहर के भोजन के लालच में बच्चे स्कूल से गैरहाजिर नहीं होते

Answer»
136.

छात्र नैतिक शिक्षा को तभी ग्रहण कर सकते हैं जब ?(A) शिक्षक स्वयं उसका आचरण करें(B)परीक्षा में इससे सम्बन्धित प्रश्न पूछा जाये(C)नैतिक शिक्षा सबके लिए अनिवार्य कर दी जाए(D) नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम से जोड़ देना चाहिए

Answer»
137.

छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने के प्रति आपका विचार कैसा है ?(A) उनको पढ़ना अच्छा नहीं लगता(B) उनको पढाने से उनकी मनः स्थिति की जानकारी मिलती है(C)वह अधिक शरारती होते हैं(D) उनको पढ़ाने में सरदर्द अधिक है

Answer»
138.

आप अपने दैनिक जीवन में महत्व देते हैं ?(A) अपनी समस्याओं को सुलझाने को(B) आदर्श और नैतिकता की रक्षा को(C)अपने प्रियजनों की रक्षा करने को(D) दूसरों की समस्याओं को सुलझाने को

Answer»
139.

जब आप स्वयं निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं तो आप किसका परामर्श उपयुक्त समझते हैं ?(A) अपने सगे-सम्बन्धियों का(B) अपने मित्रों का(C) अपने माता-पिता का(D) ये सभी

Answer»
140.

भरसक प्रयासों के बावजूद जब सफलता न मिले तो समझना चाहिए ?(A) भाग्य में ऐसा ही लिया था(B)प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी(C) बिना असफलता के सफलता मिलती(D) कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई

Answer»
141.

अगर कोई आपके कार्यों में बार-बार बाधा डालने की कोशिश करता है तो आप ?(A)सामान्य ढंग से लेते हैं(B)उससे इसका कारण पूछकर प्रत्युत्तर देते हैं(C) उसे मना करने की कोशिश करते हैं(D) इसे गंभीरता से लेते हैं

Answer»
142.

आपके विद्यालय में कुछ शिक्षक ट्यूशन को अपना व्यवसाय सकझते हैं तो आप इस स्थिति में क्या करेंगे ?(A) उससे होने वाली हानियों को बतायेंगे(B) स्वयंभी उस समूह में शामिल हो जायेंगे(C) प्राचार्य से रिपोर्ट करेंगे(D)उससे कोई मतलब नहीं रखेंगे

Answer»
143.

एक विद्यार्थी के असामाजिक व्यवहार को सुधारने के लिए कौन-सा कार्य नहीं करना चाहिए ?(A) दूसरे विद्यार्थी से कहना कि वह उसके साथ न रहे(B) विद्यार्थी से समस्या पर विचार करना(C) उसको परामर्शदाता के पास भेजना(D) उसके परिवार के सदस्यों से बात करना

Answer»
144.

आप विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं, कुछ साथी आपकी दबी जुबान से आलोचना करते हैं, तो आप ?(A) आत्म निरीक्षण करेंगे(B) आलोचना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे(C) अपने कुछ साथियों से खिलाफत करने वालों को जवाब देने को कहेंगे(D) चुपचाप अपना काम करेंगे

Answer»
145.

अध्यापकों को नियमित रूप से समाचार पत्र और पत्रिकाएं पढ़नी चाहिए जिससे वे ?(A) अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें(B)छात्रों को समसामयिक ज्ञान दे सकें(C) अपना बढ़ा हुआ जीवन स्तर दिखा सकें(D) अपने समय का सदुपयोग कर सकें

Answer»
146.

विद्यालय में अपना निश्चित स्थान बनाने के लिए शिक्षक को चाहिए कि वह ?(A) छात्रों को अपने पक्ष में कर ले(B) अपने उत्तरदायित्व में आस्था रखे(C) अपने अधिकारियों के संपर्क में रहे(D)साथियों का बड़ा समूह बना ले

Answer»
147.

आपको एक विचार गोष्ठी में जाना है तथा कक्षा में महत्त्वपूर्ण पाठ का अध्यापन भी करना है, तो आप ?(A) विचार गोष्ठी में नहीं जायेंगे(B) किसी सहयोगी को पढ़ाने के लिए कहकर चले जायेंगे(C) विचार गोष्ठी के उपरान्त आकर बच्चों को अतिरिक्त समय में पढ़ायेंगे(D) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे

Answer»
148.

एक अध्यापक के रूप में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशनमें आप ?(A) सक्रिय भाग लेंगे(B) अभिभावकों को सावधान रहने के लिए कहेंगे(C) स्कूल की गलत नीतियों का भण्डाफोड़ करेंगे(D) प्रधानाचार्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे

Answer»
149.

आप कक्षा में पढ़ा रही हैं, उस समय आचार्य द्वारा बुलाए जाने पर आप ?(A) तुरन्त उनके पास चल देंगी(B) घण्टा समाप्ति के बाद ही जायेंगी(C)एक स्लिप पर परिस्थिति लिखकर भेजेंगी(D)स्पष्ट मना कर देंगी

Answer»
150.

शिक्षा के स्वरूप के सम्बन्ध में आपका क्या विचार है ?(A) शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए(B)शिक्षा ऐसी हो जो व्यक्ति को आगे चलकर स्वावलम्बी बनाये(C) शिक्षा ऐसी हो जो देश के सभी नागरिकों को एक सूत्र में वांध सके(D) ये सभी

Answer»