Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

151.

बच्चों के पढ़ाई के प्रति गम्भीर न होने का कारण है ?(A) जीवन के स्पष्ट लक्ष्य का अभाव(B) शिक्षा के द्वारा उन्हें पुष्ट-पोषण न मिलना(C) अशिक्षित पारिवारिक परिवेश(D) A और B दोनों

Answer»
152.

एक शिक्षक को ज्ञान के आलावा अपने विद्यार्थियों को और क्या सिखाना चाहिए ?(A)लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक प्रयास(B)विपरीत परिस्थितियों में भी संयम व संतुलन न खोना(C) समय का सदुपयोग(D) ये सभी

Answer»
153.

आपके विचार में शिक्षा क्या है ?(A)साक्षर बनाने का साधन है(B)एक राष्ट्रीय कर्त्तव्य है(C) समाज सुधार का साधन एवं माध्यम है(D) मानव का संस्कार रूपी आवरण है

Answer»
154.

पाठ्य में नैतिक शिक्षा के शामिल करने के विषय में आपका क्या विचार है ?(A) यह छात्रों के चरित्र के विकास के लिए लाभकारी हो सकती है(B) इसका कोई लाभ नहीं है(C) यह छात्रों पर एक बोझमात्र है(D) नैतिक शिक्षा केवल पुस्तकों द्वारा नहीं दी जा सकती

Answer»
155.

आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य ?(A) बालक में आत्मविश्वास पैदा करना है(B)बालक को बुराइयों से बचाना है(C) बालक को ज्ञान देना है(D) ये सभी

Answer»
156.

जो छात्र कक्षा में निरन्तर प्रश्न पूछते रहते हैं उन्हें ?(A) दण्डित किया जाना चाहिए(B) उन्हें कक्षा के वाद-विवाद में भाग लेने प्रोत्साहित किया जाना चाहिए(C) उन्हें लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए(D) प्रश्नों का उत्तर स्वयं ढूंढने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

Answer»
157.

शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है ?(A) कर्मठता(B) भाषण देने में निपुणता(C) अध्ययनशीलता(D) ये सभी

Answer»
158.

शिक्षक छात्र के लिए ?(A) पिता की स्थिति में होता है(B) मित्र व हितैषी की स्थिति में होता है(C)माता की स्थिति में होता है(D) ये सभी

Answer»
159.

आपकी नजर में कौन सबसे अच्छा अध्यापक है ?(A) जो श्यामपट्ट का अच्छा प्रयोग करता हो(B)जो विषय वस्तु के मुश्किल पक्षों को भी आसान करके समझाता हो(C) जो विद्यार्थियों को कक्षा में शोर नहीं मचने देता(D) जो सुस्पष्ट बोलता है

Answer»
160.

अध्यापक अपने प्रयास में कभी असफल नहीं होगा यदि ?(A) उसके अन्दर अनुशासन है(B) उसके अन्दर धैर्य हो और वह जल्द परिणाम पाने के चक्कर में न पड़े(C) उसे शिक्षण विधियों का ज्ञान हो(D) ये सभी

Answer»
161.

प्रभावी शिक्षक होने की बहुत कम सम्भावना किसकी है ?(A) वह जो हर समय अपनी विद्वता का बखान करे(B) वह जो नैतिक मूल्यों की शिक्षा देता है(C)वह जिसकी पढ़ाने में कोई रूचि नहीं है(D) A और C दोनों

Answer»
162.

प्रभावी शिक्षक की कौन-सी बात छात्र को अच्छी लगती है ?(A) उसका पहनावा(B)उसकी विद्वता(C) उसका पूरा व्यक्तित्व(D) उसकी बोली

Answer»
163.

पूर्ण अनुशासित कक्षा की पहचान है ?(A) छात्रों की पठन-पाठन प्रक्रिया में पूर्ण रूचि एवं शान्तिपूर्ण भागीदारी(B)कक्षा में छात्रों का अपने कर्मों में लगा होना(C)कक्षा में पूर्ण खामोशी(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»
164.

तीन या चार वर्ष के बालक के लिए उचित दण्ड हो सकता है ?(A) उसे डण्डे से भयभीत करना(B)उसे उसकी माता की उपेक्षा का भय दिलाना(C)उसे उसके पिता की उपेक्षा का भय दिलाना(D) उसे कक्षा में खड़ा कर देना

Answer»
165.

आधुनिक भारतीय परिवार अपने बच्चों में जिस उद्देश्य की पूर्ति में असफल रहे हैं वह है ?(A) मनोरंजन सम्बन्धी उद्देश्य(B) प्रेम व स्नेह सम्बन्धी उद्देश्य(C) सुरक्षा सम्बन्धी उद्देश्य(D)शैक्षिक उद्देश्य

Answer»
166.

विज्ञान पढ़ने वाले छात्रों में प्रयोग करने की क्षमता का विकास कैसे किया जा सकता है ?(A) कक्षा में उन्हें प्रयोग दिखाकर(B) प्रयोग के लाभ बताकर(C) उन्हें प्रयोग करने का अभ्यास कराकर(D) उन्हें घर से प्रयोग करके लाने का आदेश देकर

Answer»
167.

शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि का आधार है ?(A) कक्षा की व्यवस्था ठीक रखने का सिद्धांत(B) विद्यार्थियों की प्रतिभा का मूल्यांकन का सिद्धांत(C) करके सीखने का सिद्धांत(D) विश्लेषण क्षमता के लिए विकास का सिद्धांत

Answer»
168.

जब अध्यापक अपनी कक्षा के छात्रों के लिए शिक्षण योजना तैयार करता है तो उसे छात्रों की ?(A) आयु को ध्यान में रखना होता है(B) बौद्धिक आयु को ध्यान में रखना होता है(C) आर्थिक पर्यावरण को ध्यान में रखना होता है(D) A और B दोनों

Answer»
169.

मार्गदर्शन ?(A) स्वयं को बेहतर तरीके से समझने में सहायक करता है(B) निर्णय करने में सहायक करता है(C) (A) और (B) दोनों(D) ये सभी

Answer»
170.

वर्तमान शिक्षा पद्धति सामान्यतः ?(A) रोजगार उन्मुख नहीं है(B) आमतौर से किताबी है(C) हाथ से काम करने का अभ्यास नहीं कराती(D) ये सभी

Answer»
171.

यदि स्कूल में बच्चों की वाद-विवाद प्रतियोगिता होने वाली हो, तो आप कुछ बच्चों के लिए ?(A) भाषण लिखकर देंगे(B)भाषण लिखने की विधि बतायेंगे(C) भाषण का अभ्यास कराएंगे(D) भाषण के लिए वे कहां से सामग्री लें इसका मार्गदर्शन करेंगे

Answer»
172.

मानसिक दृष्टि से पिछड़े बच्चे आमतौर से अधिक ?(A) संवेदनशील होते हैं(B) अनुशासनहीन होते हैं(C)शक्तिशाली होते हैं(D) निष्ठावान होते हैं

Answer»
173.

किसी छात्र की उपलब्धि का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाना चाहिए ?(A) कक्षा के सबसे तेज छात्र के साथ तुलना करके(B) कक्षा के सामान्य छात्र से की जाने वाली अपेक्षा के साथ तुलना करके(C) उस छात्र की इससे पहले क्या उपलब्धि थी, उसके साथ तुलना कर के(D) ये सभी

Answer»
174.

शिक्षा के क्षेत्र में रूसो के योगदान महत्वपूर्ण हैं, निम्नलिखित में कौन-सा योगदान उसका नहीं है ?(A) बाल केन्द्रित शिक्षा(B) शिक्षा में अध्यापक की केन्द्रीय भूमिका(C) पाठ्यचर्या सुधार(D) शिक्षा में खेल-कूद का महत्व

Answer»
175.

कक्षा-शिक्षण की संश्लेषणात्मक विधि के अधीन छात्र ?(A) अज्ञात से ज्ञात की ओर बढ़ता है(B) ज्ञात से अज्ञात की ओर बढ़ता है(C) तर्कशक्ति का पूरा प्रयोग करता है(D) सक्रिय भागीदार नहीं बन पाता

Answer»
176.

कक्षा शिक्षण की विश्लेषणात्मक विधि के अधीन छात्र ?(A) अज्ञात से ज्ञात की ओर बढ़ता है(B) दो ज्ञात तथ्यों की तुलना करता है(C) दो ज्ञात तथ्यों का विश्लेषण करता है(D) ज्ञात से अज्ञात की ओर बढ़ता है

Answer»
177.

पठन-पाठन विधि के निम्नलिखित चरणों में से किस चरण पर अध्यापक को सबसे अधिक समय देना चाहिए ?(A) तैयारी(B) सामान्यीकरण(C) तुलना(D) प्रस्तुतीकरण

Answer»
178.

पाठशाला जिस समुदाय के बच्चों के लिए होती है, उसकी आवश्यकता के अनुरूप ही पाठशाला की ?(A) पाठ्यचर्चा होनी चाहिए(B) शिक्षा का स्तर होना चाहिए(C) शिक्षण विधि होनी चाहिए(D)इमारत होनी चाहिए

Answer»
179.

आक्रमक आवेगों को सभ्य सामाजिक क्रियाओं में लगाना ?(A) समाजीकरण कहलाता है(B)बौद्धिक औचित्य कहलाता है(C)उदात्तीकरण कहलाता है(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»
180.

छात्रों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भावना को विकसित करने के लिए आपको ?(A) उन्हें खेल के माध्यम से पढ़ाना चाहिए(B) खेल से सर्वांगीण विकास होता है, बतलाना(C)खेल के पाठ को अवश्य पढाना चाहिए(D)छात्रों के साथ खेलना चाहिए

Answer»
181.

कक्षा-शिक्षण में विविधता और रोचकता बढ़ती है ?(A) अध्यापक के व्यक्तित्व से(B) अनुशासन पालन से(C)शिक्षण-सामग्री के प्रयोग से(D)छात्रों के सहयोग से

Answer»
182.

विशिष्ट शिक्षा का सम्बन्ध किससे है ?(A) प्रौढ़ों की शिक्षा के कार्यक्रम से(B) विकलांगों की शिक्षा के कार्यक्रम से(C)मेधावी छात्रों की शिक्षा के कार्यक्रम से(D) B और C दोनों

Answer»
183.

यदि कक्षा-शिक्षण के दौरान बीच-बीच में छात्रों को हंसने का मौका मिलता रहे या थोड़ा मनोरंजन होता रहे तो ?(A) पढ़ाई का आधा असर नष्ट हो जाता है(B) पढ़ाई रोचक बन जाती है(C) कक्षा का अनुशासन ढीला हो जाता है(D) ये सभी

Answer»
184.

जो बच्चे शिक्षक के प्रश्न का उत्तर देने के लिए हाथ उठाते है ?(A) उनके उत्तर प्रायः सही होते हैं(B) उनके उत्तर प्रायः सही नहीं होते हैं(C)वे पढ़ने में तेज होते हैं(D) उनके उत्तर सही भी हो सकते हैं और गलत भी

Answer»
185.

शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान था ?(A) पब्लिक स्कूल(B)किंडरगार्टेन(C) शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि(D)विकलांगो की शिक्षा

Answer»
186.

शिक्षा एक त्रिकोणीय प्रक्रिया है, इसके तीनों कोण हैं ?(A)छात्र, शिक्षक, सामाजिक परिवेश(B) पाठशाला, छात्रा, शिक्षक(C) छात्र, पाठशाला, ज्ञानार्जन(D) अध्यापक, छात्र, ज्ञान

Answer»
187.

जब शिक्षक स्वयं अपनी कक्षा के छात्रों की परीक्षा की कापियां जांचता है तो इस बात की संभावना होती है कि वह ?(A) सभी छात्रों को पास कर देगा(B) कुछ छात्रों को जान बूझ कर कम नम्बर देगा(C) कुछ छात्रों को जान बूझ कर अधिक नम्बर देगा(D) B और C दोनों

Answer»
188.

कक्षा में अनुशासनहीनता की समस्या पैदा होने की आशंका रहती है, यदि ?(A) बच्चों की आयु में बहुत विषमता हो(B) बच्चों को व्यस्त रखने के लिए पूरा काम न दिया जाए(C) बच्चों की संख्या मानदण्ड से बहुत अधिक हो(D) ये सभी

Answer»
189.

शिक्षण अभियोग्यता का अर्थ है ?(A) शिक्षक बनने की इच्छा(B) शिक्षण कार्य में लगन(C) शिक्षक का कार्य करने हेतु अपेक्षित सभी योग्यताएं(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»
190.

इस समय शिक्षा का विषयः ?(A) संघ सूची में(B) किसी भी सूची में(C)राज्य सूची में(D)समवर्ती सूची में है

Answer»
191.

बेसिक शिक्षा के अध्यापकों की ट्रेनिंग के लिए पहला ट्रेनिंग स्कूल कहाँ खोला गया था ?(A) बनारस में(B) वर्धा में(C)नागपुर में(D) अलीगढ़ में

Answer»
192.

वर्धा शिक्षा सम्मेलन ने किस बारे में अपनी सिफारिश की थी ?(A) स्त्रियों की शिक्षा के बारे में(B) अनिवार्य सैनिक शिक्षा के बारे में(C) प्राइमरी शिक्षा के बारे में(D) शिक्षा को रोजगार-उन्मुख बनाने के बारे में

Answer»
193.

हमारे देश के संविधान में किसके लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था है ?(A) सभी छात्रों के लिए(B)सभी नागरिकों के लिए(C) सभी छत्रों और प्रौढ़ों के लिए(D) 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए

Answer»
194.

यदि स्कूल में पुरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?(A) गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी(B) छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की जरूरत नहीं होगी(C) अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी(D) छत्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी

Answer»
195.

कोई छात्र पुस्तक पढ़ते समय आँखों पर बहुत दबाव डालता है, आप उसकी कठिनाई को क्या मानते हैं ?(A) यह उसकी आदत हो सकती है(B) वह शरारतन ऐसा कर रहा होगा(C) उसकी आँख कमजोर हो सकती है(D) उसे पढ़ना नहीं आता है

Answer»
196.

छात्रों में श्यामपट्ट कार्य को आकर्षक बनाने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा अधिक उपयोगी है ?(A) अच्छे लेख और श्यामपट्ट कार्य के महत्त्व पर भाषण देना(B) सभी छात्रों को समय-समय पर श्यामपट्ट पर अभ्यास कराना(C) शिक्षक का स्वयं श्यामपट्ट पर कार्य करना(D) अच्छे लेख वाले पत्र का उदाहरण देना

Answer»
197.

हमारी वर्तमान शिक्षा प्रणाली शिक्षित बेरोजगार बढ़ाने वाली प्रणाली है, क्योंकि ?(A) शिक्षा से लार्ड मैकाले की नीतियों पर आधारित है(B) शिक्षा से मात्र सैद्धान्तिक ज्ञान ही दिया जा सकता है(C) शिक्षा व्यवसायोन्मुखी नहीं है(D) ये सभी

Answer»
198.

समय चक्र में विषयों के वितरण का क्या आधार होना चाहिए ?(A) छात्रों की रूचि के आधार पर(B)कोई आधार नहीं होना चाहिए(C) विषयों की कठिनाई के आधार पर(D) विद्यालय की सुविधानुसार

Answer»
199.

प्रतिभा सम्पन्न छात्र का स्वप्न सदैव एक शिक्षक बनने का होता है, इसके बारे में आपका मत है ?(A) पूर्णतः सही(B) अनिश्चित(C)अंशतः सही(D) गलत

Answer»
200.

विद्यालय से छात्रों के भागने का कारण है ?(A) रुचिकर कक्षा शिक्षण न होना(B) छात्रों की शिक्षा में रूचि न होना(C) छत्रों को दण्ड न देना(D) अध्यापकों की समस्या के प्रति उदासीनता

Answer»