Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

Captain Hagberd constantly hinted at something that made Bessie blush. What was it ? कैप्टन हमेशा उस चीज का इशारा करता रहता जिससे बेसी के गालों पर लालिमा आ जाती थी। वह क्या चीज थी ?

Answer»

It was in this way – “We may just as well do away with the fence.” Being the most sensitive spinster, she imagined her bright future when the fence would lose its entity. She assumed that she would henceforth be married to Harry, his (Hagberd’s) son. The thought of her marriage made her blush.

यह चीज इस प्रकार थी- “हम इस दीवार को हटा कर बातचीत कर सकते हैं।” वह बहुत ही अधिक भावुक कुँवारी लड़की थी, वह अपने सुन्दर भविष्य की कल्पना करती जबकि इस दीवार का अस्तित्व खत्म हो जायेगा। वह कल्पना करती थी कि उसकी उसके (हैगबर्ड के) पुत्र हैरी से शादी हो जाएगी। अपने विवाह के विचार से उसके गालों पर लालिमा आ जाती थी।

2.

What makes Bessie convinced that the youngman is indeed Harry? बेसी. किस बात से विश्वस्त होती है कि वह नवयुवक वास्तव में हैरी है ?

Answer»

Bessie was convinced that the youngman was indeed Harry because of his unique way of talking about the past events. His annoyance and disgust for his father was the same as Captain Hagberd used to tell her in their backyard conversation. Besides, he resembled Captain Hagberd which made her convinced that he was his son.

बेसी को विश्वास हो गया था कि वास्तव में वही हैरी है क्योंकि पिछली घटनाओं के विषय में उसके बात करने का तरीका अनोखा था। उसको अपने पिता के लिए कटुता और घृणा वैसी ही थी जैसा कप्तान अपनी बातों में पीछे के बरामदे में बेसी से कहा करता था। इसके अतिरिक्त, उसकी मुखाकृति कैप्टन हैगबर्ड से मिलती-जुलती थी जिससे उसे (बेसी को) विश्वास हो गया कि वह उनका ही पुत्र था।

3.

What made Bessie blush ? किस बात से बेसी शरमा जाती थी?

Answer»

When Captain Hagberd expressed his desire to make Bessie his daughter-in-law, it made her blush.

जब कप्तान हैगबर्ड ने बेसी को अपनी पुत्र-वधू बनाने की इच्छा व्यक्त करता था तब वह इससे शरमा जाती थी।

4.

What kind of life did Harry live after he had left home? घर से भागने के बाद हैरी किस प्रकार जीवन जीता था?

Answer»

After Harry had left home, he lived the life of vagabond. He did not stay at one place for a long time.

घर से भागने के बाद, हैरी एक खानाबदोश का जीवन जीता था। वह एक स्थान पर बहुत ज्यादा समय पर नहीं रुकता था।

5.

Who was the stranger who met Captain Hagberd?वह अजनबी कौन था जो कप्तान हैग्बर्ड से मिला?

Answer»

The stranger who met Captain Hagberd was his son Harry himself who had run away in childhood.

‘जो अजनबी कप्तान हैग्बर्ड से मिला वह उसका लड़का हैरी ही स्वयं था जो कि बचपन में भाग गया था।

6.

How does Captain Hagberd prepare for Harry’s homecoming ? हैरी की घर वापसी के लिये कप्तान किस प्रकार तैयारी करता है ?

Answer»

Captain Hagberd keeps his backyard and front of his house ready to sow seeds of many flowers of different varieties. He digs small plots of land non stop thinking that the flowers will be planted when his son Harry comes home. He buys seeds, utensils, paint, varnish and carpets of latest designs, furniture, show cases, etc.

कप्तान हैगबर्ड ने अपने आगे तथा पीछे के बगीचों को विभिन्न प्रकार के फूलों के बीजों को बोने के लिये (उगाने) तैयार कर रखा है। उसने जमीन में विभिन्न स्थानों पर गड्ढे खोद रखे हैं यह सोचकर कि वहाँ फूल उगाए जाएंगे, जब उसका बेटा हैरी घर आऐगा। वह बीज, बर्तन, रंग, वार्निश, विभिन्न डिजाइन के गलीचे, फर्नीचर, शो केस आदि खरीदता है।

7.

What is the consistency one finds in the old man’s madness? उस वृद्ध व्यक्ति के पागलपन में क्या सामंजस्य मिलता है ?

Answer»

The consistency which one finds in the old man’s madness is due to his old age, the sorrow of his lost son Harry, self restraint, education and moody in behaviour. He is an affectionate and compassionate father. He also has sympathy for Bessie. Due to his loneliness, he feels comfortable in her presence.

वह सामंजस्यता जो उस वृद्ध व्यक्ति (हैगबर्ड) के पागलपन में मिलती है वह है उसकी वृद्धावस्था, उसके पुत्र हैरी के खो जाने के दुख, आत्म-संयम, शिक्षा और व्यवहार में मिजाजी होने के कारण। वह एक अच्छा और दयालु पिता है। उसे बेसी से भी सहानुभूति है। वह अपने अकेलेपन के कारण बेसी की उपस्थिति में ‘सहज (अच्छा) महसूस करता है।

8.

“Every mental state, even madness, has its equilibrium based upon self-esteem. Its disturbance causes unhappiness.” Explain. “प्रत्येक मानसिक अवस्था, यहाँ तक कि पागलपन की भी संतुलित अवस्था होती है जो आत्म-सम्मान पर आधारित होती है। इसमें विचलन होने से अप्रसन्नता उत्पन्न हो जाती है।” विवेचना कीजिए।

Answer»

The exotic feeling of being happy is called self esteem. It is formed by virtues. Every individual starts forming his behaviour as soon as he comes into this world. We see that in this story, self-esteem is reflected in many ways. Captain Hagberd is obsessed by bereavement of his beloved son and can hear nothing against him. Josiah Carvil, a blind old man is a domestic tyrant. His happiness lies in practising strict discipline on her daughter. Due to this impulsive behaviour, Bessie has become submissive. Harry is a vagabond. He wants to enjoy life by spending money uselessly.

प्रसन्न होने की मोहक अनुभूति आत्म-सम्मान कहलाती है। यह गुणों द्वारा निर्मित होता है। जैसे ही व्यक्ति संसार में आता है, वह अपना व्यवहार बनाना शुरू कर देता है।। हम देखते हैं कि इस कहानी में आत्मसम्मान कई प्रकार से प्रदर्शित किया गया है। कैप्टन हैगबर्ड अपने बेटे के बिछोह से दुखी हैं और वह उसके विरुद्ध कुछ भी नहीं सुन सकते हैं। जोशिआ कारविल एक अन्धे बूढ़े आदमी हैं तथा घरेलू निरंकुश व्यक्ति हैं। उनकी प्रसन्नता अपनी पुत्री पर कठोर अनुशासन बनाए रखने में ही है। इस आवेगपूर्ण व्यवहार के कारण बेसी दब्बू प्रवृत्ति की बन गई है। हैरी स्वेच्छाचारी (आवारा) है। वह पैसा खर्च कर जीवन में ‘रंगरेलियां मनाना चाहता है।

9.

Who was the stranger who met Captain Hagberd ? What was the Captain’s reaction to the meeting? वह अजनबी कौन था जो कैप्टन होगबर्ड से मिला था ? उसके मिलने पर कैप्टेन की क्या प्रतिक्रिया हुई ?

Answer»

The stranger who met Captain was perhaps Harry, his long lost son, whom he was unable to recognise. Harry asked if he was Captain Hagberd and had advertised for his son. Captain Hagberd interrupted him in between and said that his son would come tomorrow. Captain leaned on his spade and said, “Go your way.”

वह अजनबी जो कप्तान से मिली, शायद हैरी था जो उसका लम्बे समय से खो गया बेटा था। हैरी ने उससे पूछा क्या आप कप्तान हैगबर्ड हैं और क्या आपने अपने बेटे के लिए विज्ञापन दिया था। कप्तान ने उसे यह कहकर रोक दिया कि उसका बेटा कल आने वाला था। कप्तान अपने फावड़े पर झुका और कहा-‘आप अपने रास्ते जाइए।’

10.

Describe the kind of life Bessie lived. बेसी जिस प्रकार का जीवन व्यतीत करती थी, उसका वर्णन कीजिये।

Answer»

Bessie lived a dejected life in a poor cottage with her blind and widowed father. She attended on her bad temperd father who roared, shouted and scolded her at a slightest mistake. He did not pick even a spoon by himself. She obeyed him and suffered silently with occasional signs of irritation and disgust.

बेसी अपने विधुर और अन्धे पिता के साथ एक छोटी झोपड़ी में निराशपूर्ण जीवन बिता रही थी। वह अपने गुस्सैल पिता की सेवा करती थी जो उस पर चिल्लाता रहता था और थोड़ी सी भी गलती पर डाँटता रहता था। वह अपने आप एक चम्मच भी नहीं उठाता था। वह उसकी आज्ञा मानती थी और चुपचाप कष्ट भोगती रहती थी और कभी कभी निराशा और आँझलाहट के चिन्हें भी प्रदर्शित करती थी।

11.

Captain Hagberd wanted his son to employ with : (a) a ship building company (b) a company of advocates (c) shipping corporation (d) all of the above

Answer»

(b) a company of advocates

12.

“Captain Hagberd was an eccentric person.” Comment on it. “कप्तान हैगबर्ड एक सनकी व्यक्ति था।” इस कथन की आलोचना कीजिए।

Answer»

Captain Hagberd was suffering from obsession for the bereavement of his son. His son left home when he was barely 14 years of age. He was left without any work after retirement except to ponder over things and events of past and optimistic behaviour for future. The loss of his son and then the death of his wife created a vaccum in his life which affected his brain. The first sign of mental instability was his shifting from Colchester (UK) to Colebrook. He then advertised his pain among masses. His loneliness made him eccentric. He was very much disturbed for his lost son. He was sure that his son would be back home the next day.

कप्तान हैगबर्ड अपने पुत्र के वियोग से मानसिक रूप से पीड़ित था। जब उसके पुत्र ने घर छोड़ा तब वह मात्र 14 वर्ष की अवस्था में ही था। वह सेवानिवृत्ति के बाद कुछ भी काम नहीं करता था सिवाय इसके कि पिछली घटनाओं और वस्तुओं पर चिन्तन-मनन करना और भविष्य के लिए आशावादी व्यवहार रखना। उसके पुत्र के खो जाने तथा पत्नी की मृत्यु ने उसके जीवन में शून्यता भर दी थी जिससे उसके मस्तिष्क पर भी प्रभाव पड़ा। मानसिक अस्थिरता का पहला चिह्न उसका कोलचेस्टर (UK) से कोलबुक में आकर बसना था। उसके बाद में उसने अपने दुःख को जनता तक विज्ञापित कराया। उसके एकाकीपन ने उसे सनकी बना दिया था। वह अपने खोए हुऐ पुत्र के लिये बेहद परेशान था। उसे पक्का विश्वास था कि ‘कल’ उसका बेटा घर वापिस अवश्य आ जायेगा

13.

Josiah Carvil was dependent on Bessie because : (a) he was handicapped (b) he was very old (c) he was blind (d) none of the above

Answer»

(c) he was blind

14.

What sort of a person was Mr Carvil ? मिस्टर कारविल किस प्रकार का व्यक्ति था ?

Answer»

Mr Carvil was a very cruel man and father. He did not even pick a spoon upto his mouth without the help of his daughter, Bessie. He scolded and abused her frequently. He was jealous of her conversation with the Captain. His body was gigantic like a hippopotamus. His cries were like that of a lion.

मिस्टर कारविल एक बहुत क्रूर व्यक्ति और पिता था। यहाँ तक कि वह अपनी बेटी की सहायता के बिना एक चम्मच भी अपने मुँह तक नहीं ले जाता था। वह उसे हमेशा डांटता और गालियाँ देता रहता था। वह कैप्टेन के साथ उसकी बातचीत से ईर्ष्या करता था। उसका (कारविल का) शरीर दरियाई घोड़े की तरह विशालकाय थी। उसकी चीख (चीखने का तरीका) शेर की दहाड़ की तरह थी।

15.

Discuss Captain Hagberd’s eccentric behaviour. कप्तान हैगबर्ड के सनकी व्यवहार की विवेचना कीजिए।

Answer»

Captain Hagberd was suffering from obsession for the bereavement of his son. His son left home when he was barely 14 years of age. He was left without any work after retirement except to ponder over things and events of past and optimistic behaviour for future. The loss of his son and then the death of his wife created a vaccum in his life which affected his brain. The first sign of mental instability was his shifting from Colchester (UK) to Colebrook. He then advertised his pain among masses. His loneliness made him eccentric. He was very much disturbed for his lost son. He was sure that his son would be back home the next day.

कप्तान हैगबर्ड अपने पुत्र के वियोग से मानसिक रूप से पीड़ित था। जब उसके पुत्र ने घर छोड़ा तब वह मात्र 14 वर्ष की अवस्था में ही था। वह सेवानिवृत्ति के बाद कुछ भी काम नहीं करता था सिवाय इसके कि पिछली घटनाओं और वस्तुओं पर चिन्तन-मनन करना और भविष्य के लिए आशावादी व्यवहार रखना। उसके पुत्र के खो जाने तथा पत्नी की मृत्यु ने उसके जीवन में शून्यता भर दी थी जिससे उसके मस्तिष्क पर भी प्रभाव पड़ा। मानसिक अस्थिरता का पहला चिह्न उसका कोलचेस्टर (UK) से कोलबुक में आकर बसना था। उसके बाद में उसने अपने दुःख को जनता तक विज्ञापित कराया। उसके एकाकीपन ने उसे सनकी बना दिया था। वह अपने खोए हुऐ पुत्र के लिये बेहद परेशान था। उसे पक्का विश्वास था कि ‘कल’ उसका बेटा घर वापिस अवश्य आ जायेगा

16.

How did Bessie’s father behave with her ? बेसी के पिता उसके साथ कैसा व्यवहार करते थे?

Answer»

Bessie’s father behaved very rudely with her. He shouted and scolded her and did not pick even a spoon himself.

बेसी के पिता उसके साथ बहुत निर्दयतापूर्वक व्यवहार करते थे। वे उस पर चिल्लाते और डाँटते थे। वह स्वयं एक चम्मच तक नहीं उठाते थे।

17.

Captain Hagberd went from Colchester to Colebrook : (a) to buy a new house (b) in search of his son (c) to start a new business (d) all of the above

Answer»

(b) in search of his son

18.

Write a short note on Mr Carvil. मिस्टर कारविल पर एक टिप्पणी लिखिए।

Answer»

Mr Carvil was a very cruel man and father. He did not even pick a spoon upto his mouth without the help of his daughter, Bessie. He scolded and abused her frequently. He was jealous of her conversation with the Captain. His body was gigantic like a hippopotamus. His cries were like that of a lion.

मिस्टर कारविल एक बहुत क्रूर व्यक्ति और पिता था। यहाँ तक कि वह अपनी बेटी की सहायता के बिना एक चम्मच भी अपने मुँह तक नहीं ले जाता था। वह उसे हमेशा डांटता और गालियाँ देता रहता था। वह कैप्टेन के साथ उसकी बातचीत से ईर्ष्या करता था। उसका (कारविल का) शरीर दरियाई घोड़े की तरह विशालकाय थी। उसकी चीख (चीखने का तरीका) शेर की दहाड़ की तरह थी।

19.

What brought Captain Hagberd to Colebrook ? ऐसी कौन-सी चीज थी जो कैप्टन हैगबर्ड को कोलेब्रुक खींच ले आई ?

Answer»

The circumstances which brought Captain Hagberd to Colebrook were:

  1. His wife had died and his son had abandoned home sixteen years ago when he was only fourteen.
  2. He was a retired sailor.
  3. A hoax in the form of a letter compelled him to sell his property at Colchester (UK) and settle in Colebrook. Someone had informed him in that letter that Harry was seen in Colebrook.

वे परिस्थितियाँ जो हेगबर्ड को कोलेब्रुक ले आईं, वे थीं –

  1. उसकी पत्नी मर गई थी और उसका बेटा चौदह वर्ष की अवस्था में ही सोलह वर्ष पहले घर से भाग गया। था।
  2. वह एक सेवानिवृत नाविक था।
  3. उसे एक झूठा पत्र मिला जिसने उसे कोलचेस्टर (UK) में अपना घर बेचने के लिए बाध्य कर दिया। किसी ‘ने उसे उस पत्र में सूचित किया था कि हैरी को कोलेब्रुक में देखा गया था।
20.

What has been Bessie’s reaction to old Hagberd’s ravings? वृद्ध हैगबर्ड की विक्षिप्ततापूर्ण (सनकी) बातों के प्रति बेसी की क्या प्रतिक्रिया रही?

Answer»

Bessie’s reactions to old Hagberd’s ravings has been very calm and balanced. She listens him silently. She just nods (mute acceptance) to his ravings. Hagberd always expresses ‘fatherly love to her, hence she has been sympathetic towards him. She understands that he is always worried and upset for his long lost son, Harry.

वृद्ध हैगबर्ड की विक्षिप्ततापूर्ण (विचित्र) बातों के प्रति बेसी की प्रतिक्रियाएँ बहुत शान्त और संतुलित रहती हैं। वह उसे चुपचाप सुनती रहती है। वह सिर्फ उसकी बातों को सिर हिलाकर (मूक स्वीकृति में) स्वीकार करती है। हैगबर्ड हमेशा उसके प्रति पिता तुल्य स्नेह व्यक्त करता है। वह (बेसी) समझती है कि वह बहुत दिन पहले खो चुके अपने बेटे (हैरी) के कारण हमेशा चिन्तित और परेशान रहती है।

21.

What sort of a seaman had Captain Hagberd been? कैप्टन हैगबर्ड किस प्रकार का नाविक रहा था ?

Answer»

Captain Hagberd had been an extremely affectionate person for living on land instead of sea. He was a balanced and rational sort of person. Undoubtedly, he worked as a sailor but wanted to go near the seashore to watch innumerable houses and people gathered round firesides. Being a voyager, he was a homesick person.

समुद्र की अपेक्षा पृथ्वी का जीवन कैप्टन को बहुत प्रिय था। वह संतुलित तथा विवेकशील था। निसन्देह रूप से वह नाविक का कार्य करता था, परन्तु समुद्री किनारे के पास जाकर अगणित मकानों को और आग के सहारे एकत्र लोगों को देखना चाहता था। एक नाविक होते हुए भी वह एक गृहासक्त व्यक्ति था।