Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

सूर्य के प्रकाश में 45 मीटर ऊँची ऊर्ध्वाधर मीनार की छाया `45sqrt(3)` मीटर की है । सूर्य उन्नयन कोण ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `30^(@)`
2.

यदि एक मीनार की छाया इसकी लम्बाई की `sqrt(3)` गुनी है , तो सूर्य का उन्नयन कोण ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `30^(@)`
3.

जमीन पर मीनार से 30m की दूरी पर स्थित एक बिंदु से एक मीनार के शिखर का उन्नयन कोण `30^(@)` है। मीनार की ऊंचाई है-A. 30 मीB. `10sqrt(3)` मीC. 20 मीD. `10sqrt(2)`मी

Answer» Correct Answer - B
4.

एक मकान के आधार से एक मीनार के शीर्ष के उन्नयन कोण की माप `60^(@)` तथा उसी मकान की शीर्ष से उसी मीनार के शीर्ष का उन्नयन कोण `45^(@)` है । मकान तथा मीनार के बीच को दूरी 20 मीटर है । मकान तथा मीनार की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `14-64` मीटर , `34.64` मीटर
5.

जिस समय सूर्य का उन्नयन कोण `30^(@)` था एक स्तम्भ की परछाई 20 मीटर नापी गई। स्तम्भ की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `(20sqrt(3))/(3)` मीटर
6.

एक मीनार की जमीन पर छाया की लम्बाई उसकी ऊंचाई के बराबर है। तब सूर्य का उन्नयन कोण बराबर है-A. `30^(@)`B. `45^(@)`C. `60^(@)`D. `90^(@)`

Answer» Correct Answer - B
7.

समुद्र के किनारे स्थित किसी पहाड़ी से देखने पर एक नाव का, जो पहाड़ी की ओर जा रही है । अवनमन कोण `30^(@)` का है । 4 मिनट बाद उसका अवनमन कोण `60^(@)` हो जाता है । उसे किनारे तक पहुँचने में कोण लगा समय होगा :A. 3 मिनटB. 2 मिनटC. 12 मिनटD. 8 मिनट

Answer» Correct Answer - B
8.

यदि एक मीनार के शिखर के उन्नयन कोण मीनार के आधार से 3 मी और 12 मी की दूरी पर उसी रेखा में स्थित दो बिंदुओं से पूरक हैं। तब मीनार की ऊंचाई (मीटर में )है-A. `36`B. `60`C. `6`D. `100`

Answer» Correct Answer - C
9.

समुद्र तल से 75 मीटर ऊँची लाइट हाउस के शिखर से देखने पर दो समुद्री जहाजों के अवनमन कोण `30^(@)` और `45^(@)` हैं। यदि लाइट हाउस के एक ही और एक जहाज के ठीक पीछे हो जो जहाजों के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `75(sqrt(3) - 1)` मी.
10.

किसी स्तम्भ के शिखर के उन्नयन कोण कि उसकी छाया के शीर्ष बिन्दु पर `3/4` है तो स्तम्भ कि ऊँचाई और छाया कि लम्बाई में अनुपात है :A. `3:4`B. `2:3`C. `1:2`D. `4:5`

Answer» Correct Answer - C::D
11.

एक हवाई जहाज से किसी सड़क पर एक ही और स्थित दो गावों के अवनमन कोण क्रमश: `45^(@)` और `60^(@)` देखे गए । यदि गाँवो के बीच की 2 दूरी किमी हो, तो हवाई जहाज की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `4.73` किमी
12.

एक पेडस्टल के शिखर पर एक `1.6 m` ऊँची मूर्ति लगी है। भूमि के एक बिंदु के शिखर का उन्नयन कोण है और उसी बिंदु से पेडस्टल के शिखर का उन्नयन कोण `45^(@)` है । पेडस्टल की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `0.8(sqrt(3) +1)` मीटर
13.

1.5 लंबा एक लड़का 30 m ऊँचे एक भवन से कुछ दूरी पर खड़ा है । जब ऊँचे भवन की और जाता है जब उसकी आँख से भवन के शिखर का उन्नयन कोण `30^(@)` से `60^(@)` हो जाता है। बताइए की वह भवन की और कितनी दूरी तक चलकर गया है ।

Answer» Correct Answer - `19sqrt(3)` मीटर
14.

भूमि के एक बिंदु से एक `20 m` ऊँचे भवन के शिखर पर लगी एक संचार मीनार के तल और शिखर के उन्नयन ऊँचे क्रमश: `45^(@)`और `60^(@)` हैं। मीनार की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `20(sqrt(3) - 1)` मीटर
15.

7 मीटर ऊँचे भवन के शिखर से एक केवल टॉवर के शिखर का उन्नयन कोण `60^(@)` है और इसके पाद का अवनमन कोण `45^(@)` है । टॉवर कि ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `7(sqrt(3) + 1)` मी.
16.

एक सीधा राजमार्ग एक मीनार के पाद तक जाता है । मीनार के शिखर पर खड़ा एक आदमी एक कार को `30^(@)` के अवनमन कोण पर देखता है जो की मीनार के पाद की ओर एक समान चाल से जाता है । छ: सेकेंड बाद कार का अवनमन कोण `60^(@)` हो गया । इस बिंदु से मीनार के पाद तक पहुँचने ,में कार द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - 3 सेकण्ड