Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

1 वायुमण्डल दाब कितना होता है ?

Answer» ` 1.01xx10^(5) "न्यूटन मीटर"^(-2)` (अथवा Pa ) ।
2.

बल F, दाब Pतथा क्षेत्रफल A में सम्बन्ध है :A. `F = P //A`B. `A = F xx P`C. `F = A xx P`D. `F^(2) = PA`.

Answer» Correct Answer - C
3.

जब एक बड़ा वायु का बुलबुला एक झील की तली से सतह तक चढ़ता है , इसकी त्रिज्या दोगुनी हो जाती है । यदि 1 वायुमण्डलीय दाब h ऊँचाई के जल -स्तम्भ के तुल्य है , तब झील की गहराई है :A. hB. 2 hC. 7 hD. 8 h .

Answer» Correct Answer - C
तल पर पहुँचने पर वायु के बुलबुले का आयतन 8 गुना हो जाता है । अतः झील की तली पर दाब h ऊँचाई के तल के दाब से 8 गुना होगा (बॉयल का नियम ) । अतः गहराई `8 h -h = 7h` होगी ।
4.

दाब के 1 टॉर (torr) से आप क्या समझते हैं ?

Answer» पारे के 1 मिमी ऊँचे स्तम्भ द्वारा आरोपित दाब 1 टॉर कहलाता है ।
5.

एक नाखून (nail) पर 80 न्यूटन का बल लगाया गया है , जिसके किनारे का परिच्छेद क्षेत्रफल `0.002"सेमी"^(2)` है । किनारे पर दाब ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `4xx10^(8)` Pa.
6.

एक झील की सतह के 10 मीटर नीचे एक तैराक पर लगने वाला दाब ज्ञात कीजिए । झील के जल का घनत्व `10^(3) " किग्रा मी"^(-3) ,g=10" मी/स"^(2) ` तथा वायुमण्डलीय दाब `P=1.01xx10^(5)Pa`.

Answer» वायुमण्डलीय की ओर खुले h मीटर गहरे जल का दाब
`P=P eho g`
`=(1.01xx10^(5))+ 10 xx 10^(3) xx10`
`=2.01xx10^(5) "न्यूटन मी"^(2)`
`=2.01xx10^(5) Pa ~= 2` वायुमण्डलीय ।
7.

पतली चादर से बने एकसमान बेलनाकार कोश (shell) के दोनों सिरे बन्द हैं उसमें आंशिक रूप से जल भरा है । यह कोश आधी डूबी अवस्था में जल में ऊर्ध्वाधर तैर रहा है । जिस पदार्थ का कोश निर्मित है उसका घनत्व जल की तुलना में `rho_(c)` है । सही प्रकथन चुनिए :A. कोश आधे से अधिक भरा है , यदि ` rho_(c) , 0.5` से कम हैB. कोश आधे से अधिक भरा है , यदि `rho_(c), 1.0` से अधिक हैC. कोश आधा भरा है , यदि `rho_(c), 0.5` से अधिक हैD. कोश आधे से कम भरा है , यदि ` rho_(c), 0.5` से कम है ।

Answer» Correct Answer - A
माना कोश का बाहरी आयतन `V_(o)`, आन्तरिक आयतन `V_(i)` तथा कोश के भीतर भरे जल का आयतन V है ।
साम्यावस्था के लिये
`1xxV xxg+ rho_(c) (V_(o)-V_(i))g = 1 xx (V_(o))/(2) xx g`
`V+rho_(c) (V_(o)-V_(i))=(V_(o))/(2)`
अथवा `rho_(c)=((V_(o))/(2)-V)/(V_(o)-V_(i))`
यदि `rho_(c)=0.5, V=(V_(i))/(2)`.
यदि`rho_(c) gt 0.5, V lt (V_(i))/(2)`
यदि `rho_(c) lt 0.5, ((V_(o))/(2)-V)/(V_(o)-V_(i)) lt (1)/(2)`
अथवा `(V_(o))/(2) - V lt ((V_(o))/(2) - (V_(i))/(2))`
अथवा `-V lt - (V_(i))/(2)`
अथवा `(V_(i))/( 2) lt V`.