Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

ऊँची एड़ी के जुते पहने 50 kg संहित की कोई बालिका अपने शरीर को 1.0 cm व्यास की एक ही वृत्ताकार एड़ी पर संतुलित किये हुए है। श्रीतिज फर्श पर एड़ी द्वारा आरोपित डाब ज्ञात कीजिये |

Answer» Correct Answer - `6.2 xx 10^(6)` Pa
2.

किसी आदर्श वायुयान के परिक्षण में वायु-सुरंग के भीतर पंखो के ऊपर और नीचे के पृष्ठों पर वायु-प्रवाह कि गतियां क्रमश: `70 ms^(-1)` तथा `63 ms^(-1)` हैं। यदि पंख का क्षेत्रफल `2.5 m^(2)` हैं, तो उस पर आरोपित उत्थापक बल परिकलित कीजिये। वायु का घनत्व `1.3 kg m^(-3)` लीजिये।

Answer» Correct Answer - `1.5 xx 10^(3)` N
3.

कोई वायुसेना किसी निशचित ऊंचाई पर किसी नियत चाल से आकाश में उड़ रहा हैं तथा इसके दोनों पंखो में प्रत्येक का क्षेत्रफल `25 m^(2)` हैं। यदि वायु की चाल पंख के निचले पृष्ट पर `234 km h^(-1)` हैं, तो वायुसेना की संहति ज्ञात कीजिये । (वायु का घनत्व 1 kg `m^(-3)` लीजिये)।

Answer» Correct Answer - 4393 kg
4.

प्रत्येक प्रकथन के साथ संलगन सूचि में से उपयुक्त शब्द छांटकर उस प्रकथन के रिक्त स्थान की पूर्ती कीजिये: (a) व्यापक रूप में द्रवों का पृष्ट तनाव ताप बढ़ने पर …………… है। (बढ़ता/घटता) (b) गैसों की श्यानता ताप बढ़ने पर …………… है, जबकि द्रवों की श्यानता ताप बढ़ने पर ...................... है।(बढ़ती/घटती) (c ) दृढ़ता प्रत्यास्था गुणांक वाले ठोसों के लिए अपरूपण प्रतिबल ................. के अनुक्रमानुपाती होता है, जबकि द्रवों के लिए वह ........... के लिए अनुक्रमानुपाती होता है। (अपरूपण विकृति/अपरूपण विकृत की दर) अनुसरण होता है। (संहति का संरक्षण/बर्नूली सिद्धांत) ( e) किसी वायु सुरंग मि किसी वायुमन के मॉडल में प्रक्षोभ की चाल वास्तविक वायुयान के प्रक्षोभ के लिए क्रांतिक चाल की तुलना में ................. होती है(अधिक/कम)

Answer» Correct Answer - (a) घटता हैं, (b) बढ़ती, घटती, ( c) अवरूपण विकृति , अवरूपण विकृति की दर (d) द्रव्यमान संरक्षण नियम , बर्नूली के समीकरण से ( e) अधिक
5.

बर्नूली समीकरण के अनुप्रयोग में यदि निरपेक्ष दाब के स्थान पर प्रमापी दाब (गेज़ दाब) का प्रयोग करें तो क्या इससे कोई अंतर पड़ेगा? स्पष्ट कीजिये।

Answer» Correct Answer - नहीं, जिन जो बिंदुओं पर बर्नूली के समीकरण का अनुप्रयोग करना हैं उनके बीच वायुमंडलीय दाबों में सार्थक अंतर होना चाहिए।
6.

रुधिर-आधान के समय किसी शिरा में, जंहा दाब 2000 Pa हैं, एक सुई धँसाई जाती हैं। रुधिर के पात्र को किस ऊंचाई पर रखा जाना चाहिए ताकि शिरा में रक्त ठीक-ठीक प्रवेश कर सके। (सम्पूर्ण रुधिर का घनत्व सारणी 10.1 में दिया गया हैं)

Answer» Correct Answer - 0.2 m
7.

(a) यदि किसी घमनि में रुधिर का प्रवाह पटलिया प्रवाह ही बनाये रखना हैं तो `2 xx 10^(-3) m` त्रिज्या की किसी घमनि में रुधिर-प्रवाह की अधिकतम चाल क्या होनी चाहिए? (b) तदनुरूपी प्रवाह-दर क्या हैं? (रुधिर की श्यानता `2.084 xx 10^(-3) Pa s` लीजिये)।

Answer» Correct Answer - (a) `0.98 ms^(-1)`; (b) `1.24 xx 10^(-5) m^(3)s^(-1)`
8.

बर्नूली समीकरण व्युत्पन करने में हमने नली में भरे तरल पर किये गए कार्य को तरल की गतिज तथा स्थितिज ऊर्जाओं में परिवर्तन के बराबर माना था। (a) यदि श्याकारी बल उपस्थित हैं, तब नली की अनुदिश तरल में गति करने पर दाब में परिवर्तन किस प्रकार होता हैं? - क्या तरल का वेग बढ़ने पर श्याकारी बल अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं?(b) क्या तरल का वेग बढ़ने पर श्याकारी बल अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं? गुणात्मक रूप में चर्चा कीजिये।

Answer» Correct Answer - (a) दाब हास अधिक हैं; (b) तरल प्रवाह का वेग बढ़ने पर ष्यकारी बल अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
9.

यदि प्र्शन 9 की समस्या में, U-नाली की दोनों भुजाओं में इन्ही दोनों द्रवों को और उड़ेल कर दोनों द्रवों के स्तम्भों की ऊंचाई 15 cm और बढ़ा दी जाये, तो दोनों भुजाओं में पारे के स्तरों में क्या अंतर होगा। (पारे का अपेक्षित घनत्व =13.6) |

Answer» Correct Answer - स्पिरिट वाली भुजा में पारे का स्तर उठेगा; पारे के स्तरों में अंतर =0.221 cm
10.

किसी U-नली की दोनों भुजाओं में भरे जल तथा मेथेलिटड स्पिरिट को पारा एक-दुसरे से पृथक करता हैं। जब जल तथा पारे के स्तम्भ क्रमश: 10 cm तथा 12.5 cm ऊँचे हैं, तो दोनों भुजाओं में पारे का स्टार समान हैं। स्पिरिट का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात कीजिये।

Answer» Correct Answer - `0.800`
11.

सोडा काँच के साथ पारे का स्पर्श कोण `140^(@)` हैं। यदि पारे से भरी द्रोणिका में 1.00 mm त्रिज्या की काँच की किसी नली का एक सिरा डुबोया जाता हैं, तो पारे के बाहरी पृष्ट के स्तर की तुलना में नाली के भीतर पारे का स्तर कितना नीचे चला जाता हैं? (पारे का घनत्व = `13.6 xx 10^(3) kg m^(-3))`

Answer» Correct Answer - 5.34 mm