Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

दिए गए चित्र में किन देशभक्तों की तसवीरें उभरती हैं? – खोजिए और लिखिए :

Answer»

(1) गाँधीजी

(2) सरदार पटेल

(3) जवाहरलाल नेहरू

(4) लोकमान्य तिलक

(5) सुभाषचंद्र बोस

(6) लालबहादुर शास्त्री

(7) डॉ. राधाकृष्णन्

(8) भगतसिंह

2.

Write the summary of उलझन-सुलझन .

Answer»

पहेलियों का सरल अर्थ

(1) एक फूल ……………… मुरझाता।

काले रंग का एक फूल है। वह सिर पर होने पर बहुत अच्छा लगता है। वह तेज धूप और बारिश में खिलता है। छाया में वह सूख जाता है

[छाता]

(2) चोर नहीं ……………. पानी-पानी।

न वह चोर है, न डाकू। वह कहीं की रानी भी नहीं है। उसे बत्तीस सिपाही सदा घेरे रहते हैं। उसका तन और मन पानी से भरा रहता है। 

[जीभ]

(3) नाम मेरा ……………… बच्चो मेरा नाम।

मेरा नाम तीन अक्षर का है। मैं समुद्र के किनारे रहता हूँ। खाने में मेरा उपयोग होता है। बच्चो, बताओ, मेरा क्या नाम है?

[नमक]

(4) आदि कटे तो ……………. मेरा नाम।

मेरे नाम का पहला अक्षर कट जाए तो मैं ‘दशरथ का बेटा’ बनता हूँ, बीच का अक्षर कट जाए तो ‘आम’ बनता हूँ और अंत का अक्षर कट जाए तो मैं लकड़ी काटने का औजार बन जाऊँ। बोलो, मेरा क्या नाम है?

[आराम]

(5) दो सखियाँ …………….. रो लें।

दो सखियाँ है। दोनों बड़ी चंचल हैं। वे फाटक खोलकर घूमती रहती हैं। वे . सो जाने पर सपने देखती हैं। वे खुशी में हँसती है और दुःख में रोती है।

[आँखें]

(6) दादा है ………… रोटी नहीं।

दादा है, पर दादी नहीं है। भाई है, पर बहन नहीं है। नव हैं, पर दस नहीं हैं रोजी है, पर रोटी नहीं है।

[दादाभाई नवरोज]

3.

इस चित्र में ‘म’ से शुरू होनेवाली कितनी चीजें हैं?मैंने ढूँढ़ …………………………….……………………………….‘म’ से शुरू होने वाली कौन-कौन-सी चीजें हमसे छूट गई? उनके चित्र बनाइए।

Answer»

‘म’ से शुरू होनेवाली चीजें :

मंदिर, मस्जिद, मोटर, मीनार, माताजी, मजदूरन, मीरा, मंजिरा, मदारी, मगर, मूली, मशीन, मालिशवाला, मछली, माता, मुर्गा, मकान, मोची, माँकड, मोर, मरीज़, मौलवी, मुरली, मृदंग, मटकी, मृग, माला

4.

इस चित्र में ‘च’ से शुरू होनेवाली कितनी चीजें है?‘च’ ’ से शुरू होने वाली कौन-कौन-सी चीजें हमसे छूट गई? उनके चित्र बनाइए।

Answer»

‘च’ से शुरू होनेवाली चीजें :

चमगादड़, चूला, चिमटा, चाह (चाय), चड्डी, चाँद, चरखी, चरखा, चद्दर, चोरस, चिराग, चाक, चारा, चारमिनार, चटाई, चाकू, चश्मा, चिता, चारपाई, चक्की, चपाती, चप्पल, चोटी, चवन्नी, चूज़ा, चाबूक, चप्पू, चूकंदर, चिड़िया, चौराहा, चौसर, चम्मच, चौका, चित्र

5.

दिए गए शब्द के उत्तर मिले ऐसी पहेलियाँ बनाइए :(1) पेड़(2) आम(3) बारिश(4) हाथी(5) मोर(6) मोबाइल(7) बादल

Answer»

(1) जिंदा हूँ पर चलता नहीं,

बिन मोसम के फलता नहीं।

छाया सबको देता हूँ,

कीमत कुछ नहीं लेता हूँ। [पेड़]

(2) कहते हैं मुझको रसराज,

सभी फलों का मैं सरताज।

कोई चूस-चूसकर खाता,

कोई रस निकालकर पीता।

बतला दो यदि मेरा नाम,

तो पाओ अच्छा इनाम। [आम]

(3) अंबर से धरती पर आती,

रिमझिम-रिमझिम गाती-गाती।

दादी मेरी सागर की भाप,

बादल हैं मेरे माँ-बाप। [बारिश]

(4) मुँह जैसे गणेश भगवान,

पशुओं में सबसे बलवान।

पेड़ के पत्ते खाकर जीता,

दस-दस बाल्टी पानी पीता। [हाथी]

(5) सरस्वती माता का वाहन,

साँपों का मैं कट्टर दुश्मन।

घटा देख पागल हो जाता,

थिरक-थिरक कर नाच दिखाता। [मोर]

(6) छोटी-सी है मेरी काया,

मगर बड़ी बातों की माया।

बतलाइए खूब छुट्टी में,

दुनिया कर दी मुट्ठी में। [मोबाइल]

(7) तीन अक्षर का मेरा नाम,

पानी देना मेरा काम।

प्रथम कटे तो ‘दल’ बन जाऊँ,

अंत कटे तो ‘बाद’ बन जाऊँ।

मध्य कटे तो ‘बाल’ बनूँ मैं,

कर लो तुम सब मुझको याद। [बादल]