Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

पूँजी ढाँचा किसका बना हुआ होता है ?

Answer»

पूँजी ढाँचा अर्थात् पूँजी प्राप्ति के विविध स्थान जैसे कि इक्विटी शेयर, प्रेफरन्स शेयर, ऋण पत्र, अनामत और लोन कोष का मिश्रण आदि से बना हुआ होता है । अर्थात् पूँजी ढाँचा यानि कि उनको आवश्यक पूँजी प्राप्ति हेतु उपयोग में लाये गये विभिन्न प्राप्ति स्थानों का मिश्रण ।

2.

‘पूँजी ढाँचा यह मालिकी की पूँजी और उधार पूँजी (ऋण) का मिश्रण है ।’ समझाइए ।

Answer»

पूँजी ढाँचा यह मालिकी की पूँजी और उधार पूँजी का मिश्रण है । क्योंकि पूँजी ढाँचे में मालिकी व उधार पूँजी इक्विटी शेयर, प्रेफरन्स शेयर, डिबेन्चर और ऋण कोष का बना हुआ होता है । अत: पूँजी ढाँचा इन दोनों का मिश्रण है ।

3.

धन्धा में रखा हुआ लाभ (Retained Earning) कम्पनी के लिए वित्त प्राप्ति कौन-सा है ?(A) बाह्य प्राप्ति स्थान(B) आन्तरिक प्राप्ति स्थान(C) उपरोक्त दोनों(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»

सही विकल्प है (B) आन्तरिक प्राप्ति स्थान

4.

निवेश (विनियोग) के बारे में निर्णय …………………………………………(A) पूँजी लागत(B) पूँजी बजेटिंग(C) पूँजी ढाँचा(D) लाभ का पुनः विनियोग

Answer»

सही विकल्प है (B) पूँजी बजेटिंग

5.

कुल कार्यशील पूँजी किसे कहते हैं ? अथवा कुल कार्यशील पूँजी का सूत्र बताइए ।

Answer»

धन्धे की चालू सम्पत्तियों में कुल निवेश अर्थात् कुल कार्यशील पूँजी । कुल कार्यशील पूँजी = कुल चालू सम्पत्तियाँ

6.

डिविडन्ड के रूप में किया जाने वाला लाभ का वितरण किसको प्रभावित करता है ?

Answer»

डिविडन्ड के रूप में किया जाने वाला लाभ का वितरण नकद को प्रभावित करता है ।

7.

विदेशी संस्थाकीय निवेश का उद्देश्य क्या होता है ?

Answer»

विदेशी संस्थाकीय निवेश का उद्देश्य भारत के प्राथमिक और गौण बाजार में निर्धारित की गई जामिनगीरी में निवेश करना होता है ।

8.

कार्यशील पूँजी का समयकाल कैसा होता है ?(A) अल्प(B) मध्यम(C) दीर्घ(D) उपरोक्त सभी

Answer»

सही विकल्प है (A) अल्प

9.

नकारात्मक कार्यशील पूँजी किसे कहते हैं ?

Answer»

जब चालू सम्पत्तियों की अपेक्षाकृत चालू दायित्वों में वृद्धि हो तो उन्हें नकारात्मक कार्यशील पूँजी कहते हैं ।

10.

विदेशी निवेश संस्थाओं को उनका पंजियन किसके समक्ष करना पड़ता है ?(A) कम्पनी रजिस्ट्रार(B) न्यायालय(C) शेयर बाजार(D) सेबी

Answer»

सही विकल्प है (D) सेबी

11.

जामिनगीरी (प्रतिभूति) निर्गमित करके पूँजीकोष प्राप्त करती कम्पनियों को किस प्रकार के शेयर निर्गमित करना ही पड़ता है ?

Answer»

जामिनगीरी निर्गमित करके पूँजी कोष प्राप्त करती कम्पनियों को इक्विटी शेयर प्रेफरन्स शेयर एवं ऋण-पत्र निर्गमित करके पूँजी प्राप्त करते है ।

12.

अल्पकालीन पूँजी कौन-सी पूँजी होती है ?

Answer»

अल्पकालीन पूँजी कार्यशील पूँजी होती है ।

13.

दीर्घकालीन पूँजी का समयकाल बताइए ।

Answer»

दीर्घकालीन पूँजी.का समयकाल 5 वर्ष या इससे अधिक समय के लिए होता है ।

14.

विदेशी निवेश संस्थाओं को किसके समक्ष उनका पंजियन कराना पड़ता है ?

Answer»

विदेशी निवेश संस्थाओं को सेबी SEBI अर्थात् Securities and Exchange Board of India के समक्ष उनका पंजियन कराना पड़ता है ।

15.

‘चालू सम्पत्तियों का चालू दायित्व के ऊपर की वृद्धि अर्थात् कार्यशील पूँजी ।’(A) जे. एस. मील(B) लिन्कन, डोरिस, स्टेवेन्स(C) गेस्टर्नबर्ग(D) ल्यूथर ग्युलिक

Answer»

सही विकल्प है (B) लिन्कन, डोरिस, स्टेवेन्स

16.

पूँजी ढाँचे के कितने प्रकार है ?(A) दो(B) तीन(C) चार(D) पाँच

Answer»

सही विकल्प है (C) चार

17.

इनमें से कौन-सी पूँजी का सरलता से रोकड़ में रूपान्तर होता हैं ?(A) स्थिर पूँजी(B) अस्थिर पूँजी(C) कार्यशील पूँजी(D) इनमें से कोई नहीं

Answer»

सही विकल्प है (C) कार्यशील पूँजी

18.

स्थिर पूँजी के सन्दर्भ में कौनसा कथन सत्य है ?(A) 5 वर्ष तक ही धन्धे में रूकी रहती है ।(B) देनदार, लेनी हुण्डी, बैंक शेष आदि घटक है ।(C) तरलता का प्रमाण थोडा होता है ।(D) निवेश सरलता से वापस प्राप्त किया जा सकता है ।

Answer»

सही विकल्प है (C) तरलता का प्रमाण थोडा होता है ।

19.

सकारात्मक कार्यशील पूंजी किसे कहते हैं ?

Answer»

जब चालू दायित्वो की अपेक्षाकृत चालू सम्पत्ति में वृद्धि हो तो उन्हें सकारात्मक कार्यशील पूँजी कहते हैं ।

20.

तरलता की स्थिति कम्पनी की कौन-सी पूँजी दर्शाती है ?

Answer»

तरलता की स्थिति कम्पनी की शुद्ध कार्यशील पूँजी दर्शाती है ।

21.

चालू दायित्व की अपेक्षाकृत चालू सम्पत्ति में वृद्धि अर्थात् ………………………(A) सकारात्मक कार्यशील पूँजी(B) नकारात्मक कार्यशील पूंजी(C) समान कार्यशील पूँजी(D) कुल कार्यशील पूँजी

Answer»

सही विकल्प है (A) सकारात्मक कार्यशील पूँजी

22.

स्थिर पूँजी (Fixed Capital) किसे कहते हैं ?

Answer»

स्थिर पूँजी अर्थात् दीर्घकालीन पूँजी जो कि सामान्य रूप से 5 वर्ष या उससे अधिक समय के लिए रुकी हुई होती है । स्थायी सम्पत्तियाँ जमीन, मकान, यंत्र, प्लान्ट, फर्निचर मेंरुकी हुई होती है ।

23.

शुद्ध कार्यशील पूँजी किसे कहते हैं ? अथवा शुद्ध कार्यशील पूँजी का सूत्र बताइए ।

Answer»

चालू सम्पत्तियों में से चालू दायित्व को घटाना अर्थात् शुद्ध कार्यशील पूँजी ।
शुद्ध कार्यशील पूँजी = चालू सम्पत्तियाँ – चालू दायित्व

24.

स्थिर पूँजी के प्राप्ति स्थान बताइए ।

Answer»

स्थिर पूँजी के प्राप्ति स्थानों में धन्धा के स्थापक, धन्धा के मालिक, विविध प्रकार की जामिनगिरीयाँ (प्रतिभूतियाँ) वित्तिय संस्थाएँ और लाभ का पुनः विनियोग इत्यादि ।

25.

कौन सी जामिनगीरी निर्गमित करने का खर्च प्रमाण में कम आता है ?

Answer»

ऋण-पत्र (Debenture) निर्गमित करने का खर्च अन्य जामिनगीरी निर्गमित करने के खर्च के प्रमाण में कम आता है ।

26.

जब चालू सम्पत्तियों की अपेक्षाकृत चालू दायित्व में वृद्धि हो तो कौन-सी कार्यशील पूँजी कहते हैं ?(A) शुद्ध कार्यशील पूँजी(B) कुल कार्यशीलपूँजी(C) सकारात्मक कार्यशील पूँजी(D) नकारात्मक कार्यशील पूँजी

Answer»

सही विकल्प है (D) नकारात्मक कार्यशील पूँजी

27.

कम्पनी स्वरूप की अपेक्षाकृत कौन-सी इकाइयों का स्थापना खर्च कम होता है ?

Answer»

कम्पनी स्वरूप की अपेक्षाकृत व्यक्तिगत मालिकी, साझेदारी संस्था, सहकारी समिति की स्थापना खर्च कम होता है ।

28.

डिविडण्ड कौन-सी पूँजी पर चुकाया जाता है ?(A) भरी हुई पूँजी(B) अधिकृत पूँजी(C) मंगाई गई पूँजी(D) कार्यशील पूंजी

Answer»

सही विकल्प है (A) भरी हुई पूँजी

29.

शुद्ध कार्यशील पूँजी का ख्याल के संदर्भ में से इनमें से कौनसा कथन सही नहीं ?(A) चालू दायित्व पर चालू सम्पत्ति में वृद्धि(B) धन्धाकीय इकाई की तरलता की स्थिति नहीं दर्शाती(C) कार्यशील पूँजी के लिए योग्य मापदण्ड प्रदान करते हैं ।(D) चालू दायित्व में वृद्धि शुद्ध कार्यशील पूँजी में वृद्धि नहीं होती ।

Answer»

सही विकल्प है (A) चालू दायित्व पर चालू सम्पत्ति में वृद्धि

30.

कार्यशील पूँजी को जीवन-रक्त (Life-Blood) क्यों कहा जाता है ?

Answer»

कार्यशील पूँजी धन्धे में निरन्तर चक्राकार रूप से घूमती रहती है । जिससे कार्यशील पूँजी को जीवन-रक्त (Life Blood) कहा जाता है ।

31.

कार्यशील पूँजी के घटक कौन-से है ?

Answer»

कार्यशील पूँजी इकाई के दैनिक खर्च चुकाने हेतु रहती हैं, जो सामान्यत: धन्धा की चालू सम्पत्तियाँ जैसे कि कच्चा माल, देनदार, लेनी हुण्डी आदि में रुकी हुई होती है ।

32.

स्थिर पूँजी के विविध घटक बताइए ।

Answer»

स्थिर पूँजी के घटक भूमि/जमीन, मकान, प्लान्ट, यंत्र, फर्निचर आदि है ।

33.

वित्तीय संचालन कौनसे वित्तीय निर्णय लेने के साथ सम्बन्ध रखते है ?

Answer»

निवेश, पूँजी ढाँचा और डिविडन्ड नीति के बारे में निर्णय के साथ वित्तीय संचालन सम्बन्ध रखते है ।

34.

महत्तम सम्पत्ति का हेतु/उद्देश्य दूसरे किस नाम से पहचाना जाता है ?(A) सामाजिक कल्याण(B) पूँजी विनियोग(C) शुद्ध वर्तमान मूल्य(D) इक्विटी पर का व्यापार

Answer»

सही विकल्प है (C) शुद्ध वर्तमान मूल्य

35.

महत्तम सम्पत्ति के मापदण्ड का ख्याल किस पर आधारित है ?(A) लाभदायकता(B) सामाजिक दायित्व(C) सम्पत्ति का कुल वर्तमान मूल्य(D) नकद प्रवाह

Answer»

सही विकल्प है (D) नकद प्रवाह

36.

महत्तम लाभ का उद्देश्य किसे कहते हैं ?

Answer»

महत्तम लाभ का उद्देश्य अर्थात् कम्पनी की आय महत्तम करना ।

37.

कार्यशील पूँजी जिसमे लगी हुई होती है उस सम्पत्ति पर घिसाई क्यों नहीं गिनी जाती ?

Answer»

कार्यशील पूँजी धन्धे में घूमती हुई पूँजी और उनका स्वरूप निरन्तर बदलता रहता है जिससे इस पूँजी की घिसाई नहीं गिनी जाती ।

38.

मालिक के महत्तम आर्थिक कल्याण का हेतु सिद्ध करने के लिए वित्तीय संचालन कौन से अभिगम अपनाते है ?

Answer»

मालिक के महत्तम आर्थिक कल्याण का हेतु सिद्ध करने के लिए वित्तीय संचालन दो अभिगम/मापदण्ड अपनाते हैं ।

  1. महत्तम लाभ का उद्देश्य
  2. महत्तम सम्पत्ति का उद्देश्य ।
39.

इनमें से किसने सम्पत्ति का महत्तम सम्पत्ति के उद्देश्य का पक्ष लिया है ?(A) प्रो. सोलोमन(B) एफ. डबल्यु. पाईश(C) रेमन्ड जे. चेम्बर्स(D) प्रो. एम. किम्बाल

Answer»

सही विकल्प है (A) प्रो. सोलोमन

40.

कौन-से वर्ष के पश्चात् वैश्विक स्तर पर धन्धाकीय पर्यावरण और आर्थिक सांप्रत प्रवाहो में परिवर्तन होने के कारण वित्तीय संचालक का महत्त्व बढ़ा है ?(A) 1948(B) 1950(C) 1951(D) 1956

Answer»

सही विकल्प है (B) 1950