Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

सामान ताप व दाब पर हीलियम तथा नाइट्रोजन गैसों में ध्वनि की चलो का अनुपात ज्ञात कीजिये। हीलियम तथा नाइट्रोजन के अणुभार क्रमश: 4 व 28 है

Answer» माना दोनों गैसों का परमाप है इस ताप पर किसी में ध्वनि की चाल `v=sqrt((gammaRT)/(M))` (जहाँ M गैस का अणुभार है)
T ताप पर हीलियम में ध्वनि की चाल `v_(He)=sqrt((gammaH_(e)RT)/(M_(He)))`
T ताप पर नाइट्रोजन में ध्वनि की चाल `v_(N)=sqrt((gamma_(N)RT)/(M_(N)))`
अंत: `(v_(He))/(v_(N))=sqrt((gammaHe)/(M_(He))xx(M_(N))/(gamma_(N)))`
`gamma_(He)=(5)/(3)` एकपरमाणुक `gamma, (7)/(5)` द्वीपरमाणुक
`M_(He)=4, M_(N)=28`
`therefore (v_(He))/(v_(N))=sqrt(((5//3)xx28)/(4xx(7//5)))=sqrt((25)/(3))=2.89`
2.

सामान्यत: गैसों की अपेक्षा ठोसों में ध्वनि की चाल अधिक होती है। क्यों?

Answer» क्योंकि ठोसों की प्रत्यास्थता गैसों की तुलना में बहुत अधिक होती है।
3.

सामान्य ताप व दाब पर वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकण्ड है। ताप स्थिर रखते हुए दाब दोगुना कर देने पर ध्वनि की चाल कितनी होगी?

Answer» Correct Answer - 332 मीटर/सेकण्ड
4.

सामान्य ताप तथा दाब पर वायु में ध्वनि की चाल 332मि/से है। हाइड्रोजन में ध्वनि की चाल कितनी होगी- (i)सामान्य ताप तथा दाब पर, (ii) `546^(@)C` ताप तथा 3 वायुमंडल दाब पर? (मान लीजिएः `sqrt3=1.732` तथा वायु हाइड्रोजन से 16 गुना भरी है)

Answer» (i) 1328 मीटर/सेकण्ड (ii) 2300 मीटर/सेकण्ड
5.

किस ताप पर वायु में ध्वनि की चाल `0^(@)C` पर ध्वनि की चाल की 1.5 गुनी हो जायेगी।

Answer» Correct Answer - `341.25^(@)C`
6.

पराश्रव्य, श्रव्य तथा अपश्रव्य तरंगों में से किसकी चाल (निश्चित ताप पर) वायु में सबसे अधिक होगी?

Answer» सबकी समान होगी, क्योंकि अनुदेर्ध्य तरंगों की चाल आवृत्ति पर निर्भर नहीं है।
7.

एक प्रेक्षक समुद्र के किनारे खड़ा होकर देखता है कि 1 मिनट में 54 तरंगे किनारे तक पहुँच रही हैं। यदि तरंगों की तरंग-दैर्ध्य 10 मीटर हो तो उनका वेग ज्ञात कीजिये। दर्शक किस प्रकार की तरंग देखता है?

Answer» `v=flambda=(54)/(60)xx10=9` मीटर/सेकण्ड। जल की सतह पर उत्पन्न तरंग संयुक्त अनुप्रस्थ तथा अनुदेध्य तरंगें होंगी।
8.

ध्वनि तरंगों तथा ऊष्मीय तरंगों में क्या अन्तर है?

Answer» ध्वनि तरंगें यांत्रिक तरंगें हैं जबकि ऊष्मीय तरंगें विद्युत-चुम्बकीय तरंगें (अवरक्त) हैं
9.

जब जल में पत्थर फेंकते हैं तो जल की सतह पर तरंग संचरित होती है। यह ऊर्जा कहाँ से प्राप्त होती है?

Answer» पत्थर की गतिज ऊर्जा से।
10.

कभी-कभी भवनों से मीलों दूर विस्फोट होने पर भी खिड़कियों के शीशे क्यों चटक जाते हैं?

Answer» विस्फोट से उत्पन्न प्रघाती तरंगों के कारण।
11.

जल के जहाज से चलकर अनुदेर्ध्य तरंगें समुद्र की तली से 2 सेकण्ड पश्चात् लौटती हैं। जल का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक `2.2 xx10^(9)` न्यूटन/मीटर तथा घनत्व `1.1xx 10^(3)` किग्रा/मीटर है। समुद्र की गहराई ज्ञात कीजिये।

Answer» Correct Answer - 1414 मीटर
12.

किस माप पर वायु में ध्वनि की चाल पर ध्वनि की चाल को दोगुनी हो जाएगी?

Answer» वायु में ध्वनि की चाल के सूत्र `v=sqrt((gammaRT)/(M))` से
यदि तथा ताप पर वायु में ध्वनि की चल क्रमश: `v_(1)` व `v_(2)` हो तो `(v_(1))/(v_(2))=sqrt((T_(1))/(T_(2)))`
प्रशानुसार `T_(1)=273+27=300K, (v_(1))/(v_(2))=(1)/(2)`
`therefore (1)/(2)=sqrt((300)/(T_(2)))`
`(1)/(4)=(300)/(T_(2))`
अंत: `T_(2)=1200K`
अंत: अभीष्ट ताप =1200K=`(1200-273)^(@)C=927^(@)C`
13.

यदि चन्द्रमा पर बम विस्फोट हो जाये तो क्या वहाँ कोई व्यक्ति विस्फोट की आवाज सुन सकेगा?

Answer» नहीं, क्योंकि वहाँ कोई माध्यम नहीं है तथा ध्वनि निर्वात् में नहीं चल सकती।
14.

चन्द्रमा पर दो अन्तरिक्ष यात्री बात क्यों नहीं कर पाते हैं? इसके क्या उपाय हैं?

Answer» चन्द्रमा पर वायुमण्डल (माध्यम) न होने के कारण ध्वनि का संचरण नहीं होता। अत: दो अन्तरिक्ष यात्री बात नहीं कर पाते, बात करने के लिये विद्युत-चुम्बकीय तरंगों पर आधारित यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
15.

कौन-सी तरंगें अनुप्रस्थ तरंगें हैं तथा कौन-सी तरंगें अनुदैर्ध्य?

Answer» (a) अनुदेध्ध्य, (b) अनुप्रस्थ तथा अनुदैर्ध्य दोनों प्रकार की
(c) अनुप्रस्थ, (d) अनुदेध्ध्य, (e) अनुदैध्य (f) अनुप्रस्थ
(g) अनुप्रस्थ, (h) अनुप्रस्थ, (i) अनुप्रस्थ।
16.

किसी गैस में ध्वनि की चाल का न्यूटन का सूत्र लिखिये। प्रयुक्त संकेतों का अर्थ बताइये। लाप्लास द्वारा संशोधित सूत्र भी लिखिये।

Answer» न्यूटन का सूत्र `v=sqrt((P)/(d))`, लाप्लास का सूत्र `v=sqrt((gammaP)/(d))`
17.

5 मीटर लम्बाई एक तानी हुई का द्रव्यमान 10.0 ग्राम है तथा इससे उत्पन्न तरंगो की चल 350 मीटर/सेकण्ड है डोरी की तनाव ज्ञात कीजिएः?

Answer» Correct Answer - 245 न्यूटन
18.

एक तानी हुई डोरी में अनुपृष्ठ तरंग की चल 342 मीटर/सेकंड है जबकि डोरी में तनाव बल 3.6किग्रा भार है यदि डोरी में तनाव बल 4.9किग्रा भार कर दिया जाये तो उसी डोरी में अनुप्रस्थ तरंग की चल ज्ञात कीजिएः।

Answer» Correct Answer - 399 मीटर/सेकण्ड
19.

जल में ध्वनि की चल 1500 मीटर/सेकण्ड है यदि जल का घनत्व `1.0xx10^(3)` किग्रा/मीटर`""^(3)` हो तो जल का आयतन प्रत्यास्तताः गुणांक ज्ञात कीजिएः

Answer» `2.25xx10^(9)` न्यूटन/मीटर`""^(2)`
20.

ऑक्सीजन में ध्वनि की चाल मीटर/सेकंड है हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के उस मिश्रण में ध्वनि की चाल ज्ञात कीजिएः जिसमे हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का अनुपात है

Answer» माना हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के घनत्व क्रमश: `d_(1)` व् `d_(2)` तथा मिश्रण इन इनके आयतन क्रमश: `V_(1)` व `V_(2)` है
अथवा `d=(d_(2)[((V_(1))/(V_(2)))((d_(1))/(d_(2)))+1])/([((V_(1))/(V_(2)))+1])=(d_(2)[(4)/(1)((1)/(16))+1])/([(4)/(1)+1])=(d_(2))/(4)`
यदि मिश्रण में ध्वनि की चाल `v_(M)` तथा ऑक्सीजन में `v_(O)` हो तो लाप्लास सूत्र से `v_(M)=sqrt((gammaP)/(d_(1)))` तथा `v_(O)=sqrt((gammaP)/(d_(2)))` (हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन द्विपरमाणुक है अंत: इनके मिश्रण के लिये भी `gamma` का मान व्ही है जोकि द्विपरमाणुक गैस का है)
`(v_(M))/(v_(O))=sqrt((d_(2))/(d_(1)))=sqrt4=2`
`v_(M)=2v_(O)=2xx635=1270` मीटर/सेकण्ड
21.

NTP पर ऑक्सजन में ध्वनि की चाल ज्ञात कीजिये? (R=8.3 जुले/मूल-K)

Answer» ध्वनि की चाल `v=sqrt((gammaRT)/(M))` ऑक्सीजन के लिये
`gamma=(7)/(5)=1.4, M=32xx10^(-3)` किग्रा
R=8.3 जुले/मोल-K, T=27+273=300K
`therefore v=sqrt((1.4xx8.3xx300)/(32xx10^(-3)))=330` मीटर/सेकंड
22.

यदि `0^(@)C` पर वायु में ध्वनि की चाल 330 मीटर/सेकण्ड हो तो `35^(@)C` पर ध्वनि की चाल ज्ञात कीजिये।

Answer» Correct Answer - 351 मीटर/सेकण्ड
23.

वायु में ध्वनि की चाल 332मीटर/सेकण्ड है। यदि वायु में नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन के आयतनों का अनुपात 4:1 हो तो नाइट्रोजन में ध्वनि की चाल ज्ञात कीजिये। नाइट्रोजन का अणुभार 28 तथा ऑक्सीजन का अणुभार 32 है।

Answer» Correct Answer - 315 मीटर/सेकण्ड
24.

अनुदैर्ध्य तरंगों में- दो क्रमागत संपीडन,

Answer» Correct Answer - `lambda`
25.

अनुदैर्ध्य तरंगों में- संपीडन तथा उसके निकटतम विरलन के बीच दूरी क्या होती है?

Answer» Correct Answer - `(lambda)/(2)`
26.

एक अनुदेर्ध्य तरंग की तरंग-दैर्ध्य 10 सेमी है। किसी क्षण अधिकतम संपीडन से कितनी दूरी पर- अधिकतम विरलन,

Answer» Correct Answer - 5 सेमी,
27.

एक अनुदैध्ध्य तरंग की आवृत्ति 10 हर्ट्ज है। यदि किसी क्षण अधिकतम संपीडन की स्थिति हो तो कितने समय बाद- अधिकतम विरलन,

Answer» आवृतकाल `T=(1)/(10)` सेकण्ड, अत: अधिकतम विरलन की स्थिति `(T)/(2)` अर्थात् `(1)/(20)` सेकण्ड बाद तथा अधिकतम संपीडन की स्थिति अर्थात् सेकण्ड बाद होगी।
28.

किसी मध्ये में संचारित अनुप्रस्थ तरंग की किसी क्षण स्थिति को चित्र में दर्शाया गया है किसी बिंदु पर श्रृंग की स्थिति के सेकंड बाद गर्त की स्थिति उत्पन्न होती है तरंग के आयाम, आवृति तथा चल ज्ञात कीजिएः?

Answer» तरंग का आयाम `lambda=y_("max")` =5मीटर
तरंग-दार्ढ्ये एक तरंग की लम्बाई =10मीटर
किसी बिंदु पर उतपन्न श्रृंग तथा अगले गर्त के बिच सम्यान्तराल
`=(T)/(2)=(1)/(4)` सेकंड
अथवा `T=(1)/(2)` सेकंड अंत: तरंग की आवृति `f=(1)/(T)=2` हार्ट्ज़
तरंग की चाल `v=flambda=2xx10=20` मीटर/सेकंड
29.

4 मीटर लम्बे तार का द्रव्यमान किग्रा है तथा इसे न्यूटन के बल से खींचा गया है तार में अनुप्रस्थ तरंग की चाल कितनी है तरंग को तार के एक सिरे से दूसरी सिरे तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?

Answer» तार लकी लम्बाई L=4 मीटर तार का द्रव्यमान M=0.01 किग्रा तार में तनाव T=400 न्यूटन
अंत: तार की एकांक लम्बाई का द्रव्यमान `m=(M)/(L)=(0.01)/(4)=(1)/(400)` किग्रा/मीटर
तार के अनुप्रस्थ तरंग की चाल
`v=sqrt((T)/(m))=sqrt((400)/(1//400))=400` मीटर/सेकंड
तरंग को तार के एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंचने में लगा समय
`t=(L)/(v)=(4)/(100)` 0.01सेकंड
30.

किसी गुम्बजदार भवन में एक बार ध्वनि उत्पन्न करने पर ध्वनि बहुत देर तक गूँजती रहती है। क्यों?

Answer» भवन की दीवारों से ध्वनि के बार-बार परावर्तन के कारण।
31.

किसी गैस का परमताप चार गुना कर दिया जाये तो उसमें ध्वनि के वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

Answer» `v alpha sqrtT` अत: चाल दोगुनी हो जायेगी।
32.

बादलों में बिजली की गर्जन तथा चमक साथ-साथ उत्पन्न होती है। परन्तु बिजली की गर्जन इसकी चमक के कुछ देर बाद सुनी देती है। क्यों?

Answer» वायु में गर्जन (ध्वनि की चाल) 332 मीटर/सेकण्ड तथा चमक (प्रकाश) की चाल `3 xx 10^(8)` मीटर/सेकण्ड है अत: गर्जन देरी से पृथ्वी पर पहुँचती है।
33.

किसी गैस के अणुओं की वर्ग माध्य मूल चाल `v_("rms")` तथा उसी गैस में ध्वनि की चाल के बीच सम्बन्ध लिखिये।

Answer» `v=sqrt(((gamma)/(3)))v_("rms")`
34.

ध्वनि के लिये जल तथा वायु में से कौन-सा माध्यम सघन है?

Answer» वायु, क्योंकि वायु में ध्वनि की चाल जल से कम है।
35.

कौन-सी तरंगों के संचरण के लिये माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है?

Answer» विद्युत-चुम्बकीय तरंगें
36.

वायु में अनुदैध्ध्यं तरंगों के संचरण की प्रक्रिया समतापी होती है अथवा रुद्धोष्म।

Answer» रुद्धोष्म, (क्योंकि किसी बिन्दु पर संपीडन व विरलन बहुत शीघ्रता से बनते हैं।)
37.

किसी माध्यम में ध्वनि की चाल (v) का सूत्र माध्यम के प्रत्यास्थिता गुणांक (E) तथा घनत्व (d) के पदों में लिखिये।

Answer» Correct Answer - `v=sqrt((E)/(d))`
38.

किसी द्रव में ध्वनि की चाल का सूत्र लिखिये।

Answer» `v=sqrt((Y)/(d))`, जहाँ B आयतन प्रत्यास्थता गुणांक तथा d घनत्व
39.

बहुपरमाणुक गैस में ध्वनि की चाल तथा उस गैस के अणुओं की वर्ग माध्य मूल चाल का अनुपात ज्ञात कीजिये।

Answer» `(v)/(v_("rms"))=sqrt((gamma)/(3))=(2)/(3)" "(therefore gamma=(4)/(3))`
40.

द्रवों तथा गैसों में अनुप्रस्थ यांत्रिक तरंगें संचरित नहीं हो सकती। क्यों?

Answer» क्योंकि द्रवों तथा गैसों में दृढ़ता नहीं होती।
41.

क्या तनी हुई डोरी में अनुदैर्ध्य तरंग संचरित हो सकती है?

Answer» नहीं। अनुदैध्ध्य तरंगें दाब तरंगों के रूप में संचरित होती हैं जबकि डोरी को दबाया तथा खींचा नहीं जा सकता।
42.

यांत्रिक तरंगों का संचरण माध्यम के किन दो गुणों पर निर्भर करता है?

Answer» प्रत्यास्थता तथा जड़त्व
43.

निर्वात् में- प्रकाश की चाल कितनी होती है?

Answer» `3 xx 10^(8)` मीटर/सेकण्ड
44.

वायु में- (i) ध्वनि, (ii) प्रकाश की चाल लगभग कितनी होती है?

Answer» (i) 332 मीटर/सेकण्ड, (ii) `3 xx10^(8)` मीटर/सेकण्ड
45.

किसी धातु की छड़ में ध्वनि (अनुदैध्ध्य तरंग) की चाल का सूत्र लिखिये।

Answer» `v=sqrt((Y)/(d))` जहाँ Y यंग प्रत्यास्थता गुणांक तथा d घनत्व है।
46.

किसी ठोस पदार्थ में किस यांत्रिक तरंग की चाल अधिक होती है- अनुप्रस्थ या अनुदैर्ध्य?

Answer» Correct Answer - अनुदैर्ध्य तरंग की
47.

किसी चट्टान (rock) में उत्पन्न (i) अनुप्रस्थ यांत्रिक तरंग (S-तरंग) (ii) अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंग (P-तरंग) की चाल के सूत्र लिखिये।

Answer» `(i)Y=sqrt((eta)/(d)),` (ii) `(ii) Y=sqrt((B+(eta)/(3))/(d))`
जहाँ Y, B तथा n क्रमश: यंग प्रत्यास्थता गुणांक, आयतन प्रत्यास्थता गुणाक, तथा दृढ़ता गुणांक हैं।
48.

निर्वात में ध्वनि की चाल कितनी होती है -

Answer» Correct Answer - शून्य,
49.

`10^(5)` न्यूटन/मीटर`""^(2)` दाब पर जल की आयतन विकृति `5xx10^(-5)` है तल में ध्वनि की चाल ज्ञात कीजिये? (जल का घनत्व `1xx10^(3)` किग्रा/मीटर`.^(3))`

Answer» जल की धवनि की चाल `v=sqrt((B)/(d))`
जहाँ B आयतन प्रत्यास्था गुणांक तथा d घनत्व है दिए गए आकड़ो से,
`d=1xx10^(3)` किग्रा/मीटर`.^(3)`
`("अतिलम्ब प्रतिलंब(दाब)")/("आयतन विकृति")=(10^(5))/(5xx10^(-5))`
`=2xx10^(9)` न्यूटन/मीटर`""^(2)`
50.

`0^(@)C` तथा 1092K तापों पर ध्वनि की चलो का अनुपात ज्ञात कीजिएः?

Answer» Correct Answer - `1:2`