1.

0 ~<gpa sy A VY P L <+ %g}\;\st 8 ) € 1979 18

Answer»

चुम्बकीय सुई या चुम्बकीय कम्पास (Magnetic Needle) में एक छोटे सुई के आकार के चुम्बक को एक काँच के ढक्कन वालेअचुम्बकीय पदार्थ से बने खोल में एक चूल (pivot) पर आलम्बित किया जाता है | सुई के उत्तरी-धूर्व अंश को काले रंग दिया जाताहै | जिससे की दोनों धुरवों में से उत्तरी-धूर्व को स्पष्ट रूप से पहचाना जा सके | चुम्बको के उपरोक्त वर्णित गुणों केअनुसार,चुम्बकीय सुई सदैव उत्तर-दक्षिण दिशा में ठहरती है| इस लघु यंत्र का उपयोग, प्रयोगशालाओ में किया जाता है | नाविक,इस यंत्र की सहायता से अपने जलयान के शीर्ष की दिशा को वास्तविक उत्तर दिशा (True north) की अपेक्षा वांच्छिक दिशा में सैटकरने के लिए प्रयोग करते है |

किसी चुम्बक के चारो ओर का वह क्षेत्र जिसमे किसी बिन्दु पर रखी गई चुम्बकीय सुई (Magnetic Needle) एक निश्चित दिशा मेंठहर जाती है चुम्बकीय क्षेत्र कहलाता है |चुम्बकीय क्षेत्र को काल्पनिक बल रेखाओ (Magnetic Lines of force ) का बना माना जाता है | चुम्बकीय बल रेखा एकनिषकोण वक्र है जिसके किसी बिन्दु पर खीची गई स्पर्श रेखा उस बिन्दु पर कार्यरत चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को प्रदर्शित करती है |



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions