1.

1. गलि कारक पहचान कर सही कारक चिन्ह लगाइए| क. सपना ने रामा पर जगाया| ख)मां ने नेहा की मिठाई खिलाई| ग)हिमांशु की कविता बहुत अच्छी लिखी| घ)बाहर जोर का वर्षा हो रही है| ङ.)पीपल के पेड़ में चिड़िया का घोंसला है| च)रवि के हाथ के लिए गाड़ी गिर गई|

Answer»

डॉ हरिओम पंवार भारत देश के एक सम्मानित और मशहूर हिंदी कवि है | उनका जन्म 24 मई 1951 को उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के एक गांव बुतेना में हुआ था। उन्होंने 1975 में मेरठ विश्वविद्यालय से एलएलएम किया साथ ही वे उत्तर प्रदेश के मेरठ कॉलेज में एक कानून प्रोफेसर भी हैं। वे अपनी देशभक्ति कविताओं के लिए प्रसिद्ध है। आज हम आपके सामने पेश करेंगे हरिओम पंवार की कविता लिखित, हरिओम पंवार की कविता डाउनलोड, हरिओम पंवार कविता कोश, हरिओम पवार की कविताएँ, डॉ हरिओम पवार बायोग्राफी, डॉ हरिओम पवार कवि सम्मेलन, HARIOM panwar WIKIPEDIA का कलेक्शन, हरिओम पंवार की हिन्दी कविताएँ, शायरी, एसएमएस, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, हिंदी और उर्दू शायरी आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|



Discussion

No Comment Found