1.

(1) इंधन के बिना चलाने वाले यातायात के साधनों के नाम लिखिए।(2) बिना सोचे समझे काम करने से क्या हानि होती है?(3) विक्रम साराभाई ने अपने नाम खूद क्यों चिठ्ठियाँ लिखी होगी?(4) लाखा ने कुत्ते को बेवफा समझकर लाठी का प्रहार किया, लाखा की जगह आप होते तो क्या करते?​

Answer»

Answer:

1) टमटम, बैल गाड़ी ,घोड़ा गाड़ी, साइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटर

2) बिना सोचे समझे काम करने से या हानि होती है

फिर इंसान उस काम को सोचे और समझे बिना और उस काम को पहचाने बिना वह काम कर देता है और फिर बाद में उसे बहुत पछतावा होता है

3)5 वर्ष की उम्र में बालक विक्रम के घर उनके पिताजी के नाम की बहुत सारे चिट्ठी और पतरा आते थे यह देखकर बालक विक्रम के मन में यह विचार आया कि मेरे मेरे नाम भी बहुत सारे चिट्टियां आए तो कितना अच्छा रहेगा फिर क्या था उन्होंने अपने नाम के बहुत सारे पत्र और चिट्ठी लिखे और उनके घर उनके नाम के बहुत सारे चिट्ठियां आने लगी।

4)घर में बाहर लाखा बंजारे की जगह होता है तो कुत्ते को अपने पास आने देता उसके गले में बंधी हुई चिट्ठी उससे लेता और पड़ता और अपने कुत्ते पर गर्व का अनुभव करता

यह सब प्रश्न आज के पेपर के हेना।



Discussion

No Comment Found