InterviewSolution
| 1. |
1. मोबाइल खरीदने के लिए पिता और पुत्र के बीच संवाद लिखिए। |
|
Answer» PUTRA : mein mar jaanu mobo dila do PUBG KE liye pita: nikal halve ,chat se mat kudna haddi HI tutegi paise mujhe bharne honge here is the real answer पुत्र: पिता जी मुझे मोबाईल फ़ोन लेना है | पिता: नहीं पुत्र अभी तुम छोटे हो | पुत्र: पिता जी मेरे सभी दोस्तों के पास फ़ोन है | पिता: तो क्या हुआ , जब तुम्हें जरूरत होगी तभी फ़ोन मिलेगा | पुत्र: मेरे दोस्त रोज़ फ़ोन स्कूल लाते है , और गेम्स खेलते , गाने सुनते है | पिता: अभी तुम पढ़ रहे हो , तुम्हें अभी पढ़ाई की और ध्यान लगाना चाहिए यह सब चीज़े बात में कर सकते हो | तुम्हारें दोस्त गलत काम करेंगे तूम भी करोगे ? पुत्र: नहीं पिता जी मैं कोई गलत काम नहीं करूंगा | पिता: ठीक है अभी फ़ोन के बारे में सोचना बंद कर दो और अपनी पढ़ाई की और ध्यान दो| पुत्र: ठीक है , पिता जी मैं अब नहीं बोलूँगा की मुझे फ़ोन लेना है | पिता: जब तुम्हारा स्कूल खत्म हो जाएगा उसके बाद में तुम्हें फ़ोन ले दूंगा | |
|