1.

1)परीक्षा की तैयार्री को लेकर अपने मित्र को पत्र ।2)छेत्र में फैली गन्दगी की सुचना देते हुए नगर निगम अधिकारी को पत्र ।3)पुस्तक खरीदने के लिए रूपए भेजने का अनुरोध करते हुए पिता को पत्र ।4)खेलो के लिए आवश्यक सामांन उपलब्ध कराने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र । ​

Answer»

ANSWER:

सेवा में,

नगर निगम अधिकारी,

क ख नगर

विषय:- ‘क ख’ नगर की बुरी अवस्था सुधारने का अनुरोध

महोदय,

सविनय निवेदन सहित मैं श्रीमान् का ध्यान क-ख नगर की बुरी अवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । हाल ही में बाढ़ का पानी उतरने के बाद नगर में हर जगह नालियों की गंदगी फैल गई हैं ।

कई स्थानों पर बिजली के खम्भे टेढ़े, होकर झूल रहे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं ।



Discussion

No Comment Found