1.

१) पत्रलेखन पूर्व, आशीर्वाद, नासिक से दीपा/दीपेश वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक, नगर पालिका चंद्रपूर को रास्ते की गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखता/लिखती है।​

Answer»

खन।Explanation:रास्ते की गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वच्छता निरीक्षक को लिखा गया पत्र:सेवा में,श्रीमान स्वच्छता निरीक्षक,चंद्रपूर नगरपालिका।विषय: रास्ते की गंदगी के बारे में शिकायत करते हुए पत्र।महोदय,मैं, दीपेश वर्मा, रामनगर का रहनेवाला हूँ। दरअसल हमारे इलाके के रास्तों पर गंदगी फैलती जा रही है, जिसके कारण इन रास्तों से गुजरनेवाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंदगी के कारण लोगों को गंदी बदबू का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मच्छर, कीड़े मकोड़े और मक्खियों की संख्या भी बढ़ने लगी है।इस गंदगी के कारण, मलेरिया, डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों  का खतरा बढ़ता जा रहा है। शिकायत करने के बावजूद स्वच्छता कर्मचारी अपना काम अच्छे से नही कर रहे है।अतः आपसे निवेदन है कि आप शीघ्र ही इस समस्या से हमें मुक्ति दिलाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें।सधन्यवाद।भवदीय,दीपेश वर्मा,रामनगर,नासिक।दिनांक: ३१ अगस्त, २०२१



Discussion

No Comment Found