InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
1. संकेत बिन्दुओं के आधार पर कहानी को पूरा कीजिए और उसका एक उचित शीर्षक लिखिए I संकेत –बिंदु - एक व्यापारी – उसका गधा - नमक की बोरी – नदी – गधे का-- गिरना- बोरी का हल्का होना - गधे का ऐसा तीन बार करना – व्यापारी को उपाय सूझना – रुई की बोरी- नदी आना- गधे का गिरना – बोरी का भारी होना- सीख- कभीभी आलस न करना I काम को ईमानदारी से करना I |
|
Answer» एक व्यापारी के पास एक गधा था वह उस गधे के माध्यम से अपना कार्य करता था एक दिन जब वह गधे के ऊपर की बोरी ले जा रहा था जब गधा! नदी पार कर रहा था तब उसके ऊपर लधी नमक की बोरी पानी में गिर गई और वो बोरी हल्की हो गई फिर गधा ऐसा रोज करने लगा जिससे उसका काम आसान हो गया व्यापारी को नुकसान होने लगा । एक बार व्यापारी ने एक जुगाड़ लगाया उसने गधे की पीठ पर नमक की बोरी के जगह रुई की बोरी रख दी! गधे ने रोज की तरह उस गोरी को पानी में गिरा दिया मगर रुई होने की वजह से उसमें पानी भर गया और और गधे की पीठ पर वजन ज्यादा हो गया . PLEASE MARK me as a BRAINLIEST .❣ |
|