1.

1. सफ़ेद गुड़ कहानी में पंसारी और बालक के बीच हुए संवाद को पढ़ो और अपने शब्दों में लिखो।​

Answer» ONG>‘सफ़ेद गुड़’ कहानी में पंसारी और बालक के बीच हुए संवाद को पढ़कर उसका अपने शब्दों में वर्णन इस प्रकार है...

​पंसारी : क्या चाहिए?

बालक : आठ आने का सफेद गुड़ चाहिए।

पंसारी : लाओ आठ आना।

बालक : यह लो। (यह कहकर उसने अठन्नी पंसारी की तरफ फेंक दीस लेकिन अठन्नी उछकर धनिये के डिब्बे में जा गिरी।

पंसारी : यह क्या किया? ऐसे कोई कोई पैसे देते हैं क्या, मेरे हाथ में नहीं दे सकते थे।

(बालक चुपचाप खड़ा रहा। पंसारी ने धनिये के डिब्बे में अठन्नी टटोली, लेकिन नहीं मिली।)

पंसारी :  मेरे सामने तो फेंकी थी अठन्नी, धनिये के डिब्बे में गिरी थी। पता नहीं कहाँ गई?

बालक : (रो कर बोला) अब मैं क्या करूं, गुड़ कैसे लूंगा?

पंसारी : कोई बात नहीं। गुड़ ले जाओ, पैसे बाद में दे देना।

बालक : नहीं चाहिए मुझे।

पंसारी : अच्छा पैसे नहीं देना। लो थोड़ा सा गुड़ ले लो, तुम्हारा रोना देखा नही जाता।

बालक : नहीं मुझे आपकी दया नहीं चाहिए। मुझे ईश्वर की दया चाहिए थी, वह मिलते मिलते रह गयी।

(यह कहकर बालक चल पड़ा)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found