InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
1.सुग्रीव ऋष्यमूक पर्वत पर क्यों रहते थे? 2.राम ने किस प्रकार अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर सुग्रीव को आश्वस्त किया?3.राम ने सुग्रीव की किस प्रकार सहायता की?4.राम सुग्रीव से क्यों नाराज थे?5.सुग्रीव को अपनी गलती का एहसास कैसे हुआ और फिर उसने क्या किया?कोई इनके उत्तर दे दो |
| Answer» 1 बाली से बचने की लिए सुग्रीव ऋष्यमूक पर्वत पर रह रहे थे 2 राम ने अपनी शक्ति का परिचय तीर चला के दिया । शाल के सातों विशाल वृक्ष उनके एक ही बाण से कटकर गिर पड़े3 राम नी बाली को मार कर सुग्रीव की सहायता की 4 राम सुग्रीव से इसलिए नजर थे क्यों की वह राज्य पा कर आपने दिए हुए वचन को भूल गए थे5 लक्ष्मण सुग्रीव को भोगों में तल्लीन देख कर नंगी तलवार लेकर सुग्रीव के पास आये...और ललकारा...सुग्रीव को गलती का एहसास हुआ...राम से भी भूल की क्षमा मांगी...सुग्रीव ने सीता को ढूँढने के लिए हर जगह दूतों को भेजा...यहाँ तक की सुग्रीव भी ढूँढने गए.please MARK it BRILIANT | |