InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
1. उदाहरण के अनुसार निम्नलिखित शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए :उदाहरण: मंडराना आकाश में काले-काले बादल मंडराने लगे।(1) वाधा (2) उत्सुकता (3) दृढ़ता (4) बुजुर्ग (5) व्यस्त2. (अ) प्रश्नों के उत्तर दीजिए:(1) “दीदी, आपका यह धमाकेदार धक्का मुझे हमेशा याद रहेगा।" - गोलू ने रेशमा से ऐसा क्यों कहा?(2) रेशमा को शारीरिक कमी उसके इरादों में कभी बाधा नहीं बनी(ब) यदि आपकी कक्षा में रेशमा की तरह कोई बच्चा दाखिला ले, तो आप...(1) किन-किन बातों का ध्यान रखेंगे?(2) किस तरह उसकी सहायता करेंगे?(3) विद्यालय में क्या परिवर्तन करना चाहेंगे?(4) बाकी बच्चों को क्या सलाह देंगे? |
| Answer» TION:बाधा- मुझे उस रास्ते को पार करने में बहुत सी बाधाओं का सामना करना पड़ाउत्सुकता- अपनी नयी कार को देख राहुल उत्सुकता से भर गयाद्रढ़ता- अपनी द्रढ़ता के कारण ही वह सफल हो पायाबुजुर्ग:- बुजुर्ग ने संपत्ति का बटवारा ठीक प्रकार से कियावयस्त- बालक परीक्षा में वयस्त है | |