InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
10 lines on mera parivar in hindi |
|
Answer» रे परिवार में ७ लोग है|मेरी माँ, पिताजी, दो भाई, एक बहन और एक दादी है|सब सब लोग साथ ही रहते है|हमारे कुछ रिश्तेदार इसी शहर में रहते है और कुछ गांव में |मेरे छह चचेरे और मौसेरे भाई बहन है|हम सब लोग जन्मदिन समारोह और पूजा के लिए एक साथ आते है|हम गर्मियोंकी छुट्टियों में गांव जाते है|मेरे परिवार में कभी झगड़े नहीं होते|वे सब एक दूसरे को पसंद करते हैं|मेरे परिवार के सभी सदस्य बहुत ख़ास है, में उन सबसे प्यार करता हूँ| |
|