InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
10 ओम के प्रतिरोध, प्रेरकत्व L की कुण्डली तथा धारिता C के संधारित्र के श्रेणी संयोजन पर एक प्रत्यावर्ती वोल्टता `V = 220 sqrt(2) sin (100pit)` लगायी गयी है | यदि परिपथ में प्रेरकीय प्रतिघात तथा धारितीय बराबर हो, तो ज्ञात कीजिये- (i) परिपथ की प्रतिबाधा (ii) वोल्टता का rms मान (iii)वोल्टता का शिखर मान (iv) प्रत्यावर्ती स्त्रोत की आवृत्ति (v) परिपथ में धारा (vi) प्रतिरोध के सिरों के बीच वोल्टता |
|
Answer» (i) परिपथ की प्रतिबाधा `Z = sqrt(R^(2) + (X_(L) - X_(C))^(2))` प्रश्नानुसार, `X_(L) = X_(C)` `therefore " "Z = sqrt(R^(2) + (0)^(2)) = R = 10` ओम (ii) वोल्टता का rms मान `V_(rms) = (V_(0))/(sqrt(2)) = (220sqrt(2))/(sqrt(2))= 220` वोल्ट (iii) वोल्टता का शिखर मान `= V_(0) = 220sqrt(2) = 311` वोल्ट (iv) प्रत्यावर्ती स्त्रोत की आवृत्ति `f = (omega)/(2pi) = (100pi)/(2pi) = 50` हर्ट्ज (v) परिपथ में धारा `L_(rms) = (V_(rms))/(Z) = (220)/(10) =22` ऐम्पियर (vi) प्रतिरोध के सिरों के बीच वोल्टता `V_(R ) = L_(rms) * R = (22)(10) = 220` वोल्ट |
|