InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
2. निम्नलिखित पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए :(क) हाथ में ध्वजा रहे, बाल-दल सजा रहे।ध्वज कभी झुके नहीं, दल कभी रुके नहीं।।भावः(ख) मेघ गरजते रहें, मेघ बरसते रहें।बिजलियाँ कड़क उठें, बिजलियाँ तड़क उठे।।भावःहिंदी-36 |
|
Answer» इसका मतलब है कि जैसे कि मेरे घर आते रहमत बरस तेरा बिलिया कड़कती उठे बिजली या तड़प उठे इसका मतलब यह है कि जैसे कि मैं कितना भी बरसते क्यों ना रहे हम अपने प्रगति की ओर बढ़ते रहेंगे इसका यही मतलब है कि कुछ भी हो जाए रास्ते में चाहे कितना भी कष्ट आजा हम लोग को आगे बढ़ते रहना चाहिए प्लीज मार्ग में ब्रिलिएंट |
|