1.

2. निम्नलिखित वाक्यों में कुछ शब्द अशुद्ध हैं, उन्हें शुद्ध करके वाक्य पुनः लिखिए :(क) मैं प्राताकाल सेर को जाता हूँ।(ख) विग्यान के अविष्कार हमें लाभ पहुंचा रहे हैं।(ग) कृप्या यहाँ मत थूकिएं।(घ) धुम्रमान करना स्वासथ के लिए हानिकारक है।(ङ) हम सब भारतिय हैं।(च) हमें राष्ट्रीय सम्पती को हानी नहीं पहुँचानी चाहीए।(छ) जीवन में अपना करतव्य पुरा करो।(ज) संवीधान के अनूसार शासन चलता है।(झ) वह समीती का सदसय बन गया। ( झ )समाजिक कारय करना अच्छी बात है ।Plz answer guys no spam plz plz fast+​

Answer»

क) मैं प्रातःकाल सैर को जाता हूं ।

ख) विज्ञान का आविष्कार हमे लाभ पहुंचा रहा हैं |

ग) धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं ।

घ ) कृपा यहाँ न थूके ।

ङ हम सब भारतीय है ।

च ) हमे राष्ट्रीय सम्पत्ति को हानि नहीं पहुंचाना चाहिए ।

छ जीवन में अपना कर्तव्य पूरा करो ।

ज संविधान के अनुसार शासन चलता हैं।

झ वह सीमित का सदस्य बन गया हैं।

झ सामाजिक कार्य करना अच्छी बात हैं।

hope it's HELPFUL

PLEASE MARK me as BRAINLIST



Discussion

No Comment Found