1.

२. प्रधानाचार्य को उचित कारण बताते हुए फीस माफी के लिए पत्र likhe lPlz answer correctly​

Answer»

पत्र ।सेवा में,प्रधानाचार्य, महोदयाडी.ए.वी पब्लिक स्कूल,घटोटांड, रामगढ़ (झारखंड - 825314)दिनांक - 12 जुलाई 2021आदरणीय महोदया,मै एक नवी 'ब' की एक छात्रा हूं आपके विद्यालय की। मैं यह बताना चाहता हूं कि पिछले 3 महीनो मेरे घर की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रही है। उसी के कारण हम फीस समय पर जमा नहीं कर पा रहे हैं। इसलिये, आपसे हमारा अनुरोध है कि 2 महीने का फीस माफ़ कर दे। हम इस मदद के लिए सदा आभारी रहेंगे।आपकी विश्वासी, नाम → दिव्या कक्षा → नवी बक्रमांक → 17



Discussion

No Comment Found