1.

2. विभक्ति या परसर्ग किसे कहते हैं ? सभी कारकों की विभक्तियाँ लिखिए।​

Answer»

::}}}⬇️⬇️कारक विभक्ति - संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों के बाद 'ने, को, से, के लिए', आदि जो चिह्न लगते हैं वे चिह्न कारक 'विभक्ति' कहलाते हैं। अथवा - व्याकरण में शब्द (संज्ञा, सर्वनाम तथा विशेषण) के आगे लगा हुआ वह प्रत्यय या चिह्न विभक्ति कहलाता है जिससे पता लगता है कि उस शब्द का क्रियापद से क्या संबंध है।Explanation: HOPE it's HELP you ✌️✌️



Discussion

No Comment Found