1.

| 3. आप अपनी किसी यात्रा के खट्टे-मीठे अनुभवों को याद करते हुए एक लेखलिखिए।​

Answer»

यात्रा के खट्टे मीठे अनुभव को याद करते हुए एक लेख

हर किसी ने अपने जीवन में कहीं ना कहीं यात्रा की ही होगी। आज मैं अपने खट्टे मीठे अनुभव को याद करते हुए अपनी यात्रा के बारे में बताऊंगा।

मैं हमेशा उस चरणों को याद करता हूं जब मैं अपने गांव जाने के लिए पहली बार तैयार हुआ था। हम सब एक ट्रेन से जाने वाले थे। शाम 4:00 बजे हम लोग अपने घर से निकले। 6:00 बजे हम लोग स्टेशन पहुंच गए। फिर मेरे पिताजी ने एक टिकट ली और फिर हम लोग ट्रेन में बैठ कर सफर के लिए निकल पड़े।

हमारे सामने वाली सीट पर एक और परिवार बैठा हुआ था हमने उनसे बातचीत की और कुछ ही घंटों में हमारी उनसे अच्छी दोस्ती हो गई। फिर हम लोग अंताक्षरी खेलते तो कभी साथ में खाते पीते खट्टे मीठे बातें करते सफर का आनंद ले रहे थे हमें वैसे ट्रेन से जाने के लिए 2 दिन लगते हैं। हमारा एक दिन के साथ बड़ी आसानी से बीत गया दूसरा दिन भी तुमने ट्रेन के अनुभव के साथ अच्छे से पीता है यह मेरा पहला अनुभव था मैं हमेशा उस क्षण को याद करता हूं और खुश रहता हूं।

दूसरे दिन हम सुबह 10:00 बजे अपने गांव के स्टेशन पर पहुंच गए मुझे लेने के लिए मेरे मामा आ गए थे। वहां से मेरे मामा ने गाड़ी बुक की और हम लोग अपने गांव के लिए निकल जाए।



Discussion

No Comment Found