1.

3. दिए गए अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए। दुनिया में जल की भारी कमी होती जा रही है। अनेकों सर्वेक्षण और आँकड़े हमें आए दिन चौकन्ना करते रहते हैं कि कुछ सालों में भू-जल करीब-करीब ख़त्म हो जाएगा। इसके बावजूद हम अपनी दैनिक ज़रूरत से ज्यादा पानी बर्बाद कर रहे हैं। कभी हम मंजन करते समय नल खुला छोड़ देते हैं तो कभी कार साफ़ करने में अनुमानत: दस बालटियाँ पानी बहा देते हैं। हम ही नहीं, बड़े-बड़े कारखाने भी बहुत बड़ी तादाद में पानी की बर्बादी करते हैं। हम जिस कागज़ का इस्तेमाल करते हैं, उसमें भी भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया जाता है। यदि हम पानी की बर्बादी को लेकर अभी भी सतर्क न हुए तो भविष्य में भारी जल-संकट का सामना करना पड़ सकता है। क. जल की समस्या के बढ़ने के किन्हीं पाँच मुख्य कारणों का पता लगाकर लिखिए। ख. यदि जल-संकट को समय रहते न रोका गया तो उसका क्या प्रभाव पड़ेगा? चार-पाँच वाक्यों में समझाकर लिखिए।​

Answer» GG you WRITE so MUCH CLAPPING


Discussion

No Comment Found