1.

३. 'हरे घोड़े के संदर्भ में बीरबल की चतुराईका वर्णन करो।​

Answer»

बीरबल ने कहा, 'जहांपनाह! घोड़ा तो आपको मिल जाएगा, मैंने बड़ी मुश्किल से उसे खोजा है, मगर उसके मालिक ने दो शर्त रखी हैं।पहली शर्त तो यह है कि घोड़ा लेने के लिए आपको स्वयं जाना होगा।' यह तो बड़ी आसान शर्त है। दूसरी शर्त क्या है ?' घोड़ा खास रंग का है, इसलिए उसे लाने का दिन भी खास ही होगा। उसका मालिक कहता है कि सप्ताह के सात दिनों के अलावा किसी भी दिन आकर उसे ले जाओ।बादशाह अकबर बीरबल का मुंह देखते रह गए।बीरबल ने हंसते हुए कहा, 'जहांपनाह! हरे रंग का घोड़ा लाना हो, तो उसकी शर्तें भी माननी ही पड़ेगी



Discussion

No Comment Found