1.

3. “ऋतु परिवर्तन का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है"-इस कथन की पुष्टि आप किन-किन बातों से कर सकते हैं? लिखिए।​

Answer» TION:ऋतु बदलने से हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है I कई प्रकार की होती हैं जैसे ग्रीष्म , सर्दियां, वर्षा ऋतु I ग्रीष्म ऋतु का हम बहुत प्रभाव पड़ता हैI जैसे हमारे शरीर पर घमौरिया फोड़े, फुंसी इत्यादि हो जाते हैं जिसके कारण हमारी त्वचा बेकार हो जाती है I गर्मियों में हम दिन में बाहर नहीं निकल सकते क्योंकि बाहर बहुत ज्यादा धूप होती है जिसके कारण हमारे शरीर में कालापन आ जाता है I इसी प्रकार सर्दियों में इतनी ठंड होती है कि जिसके कारण हम बीमार हो जाते हैं हमें बुखार खांसी, जुखाम आदि रोग हो जाते हैं I वर्षा ऋतु में इतनी वर्ष वर्षा होने के कारण सड़कों पर कीचड़ फैल जाती है जिसके जिसके कारण लोग बाहर निकलने से भी कतराते हैं तथा नालियां बारिश के पानी से भर जाती है IMARK as a BRAINLIST THANKYOU...


Discussion

No Comment Found