InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
340 हर्ट्ज आवृत्ति के एक स्वरित्र को एक बेलनाकार नली के ठीक ऊपर कम्पित कराया जाता है । नली की ऊँचाई 120 सेमी है । इस नली में जल -धीरे-धीरे गिराया जाता है । अनुनाद के लिये जल की न्यूनतम ऊँचाई क्या होगी ? (ध्वनि की चल = 340 मीटर/सेकण्ड) |
|
Answer» अनुनादित वायु स्तम्भ में उत्पन्न तरंग-दैर्ध्य `lambda = (upsilon)/(f) = (340)/(340) = 1` मीटर प्रथम अनुनाद: वायु स्तम्भ की लम्बाई `L_(1) = (lambda)/(4) = (1)/(4)` मीटर = 25 सेमी द्वितीय अनुनाद: वायु स्तम्भ की लम्बाई `L_(2) = (3lambda)/(4) = (3)/(4)` मीटर `= 75` सेमी तृतीय अनुनाद : वायु स्तम्भ की लम्बाई `L_(3) = (5lambda)/(4) = (5)/(4) ` मीटर = 125 सेमी चूँकि की लम्बाई 120 सेमी है जो तृतीय अनुनाद के लिये आवश्यक वायु स्तम्भ की लम्बाई से कम है अतः नहीं में केवल दो अनुनाद संभव है । यदि अनुनाद स्तम्भ की लम्बाई L तथा नली में जल की ऊँचाई h हो तो `L + h = 120` सेमी h का मान न्यूनतम होने के लिये L का मान अधिकतम अर्थात 75 सेमी होना चाहिये `:. h_("min") = 120-75 = 45`सेमी |
|