1.

किसी ऑर्गन पाइप के लिए, तीन क्रमागत अनुनादी आवृत्तियाँ क्रमश: 425, 595 तथा 765 हर्ट्स पर पायी जाती है। वायु में ध्वनि की चाल 340 मीटर/सेकंड मानते हुई: (i) समझाए कि पाइप एक सिरे पर बन्द है अथवा दोनों सिरों पर खुला हुआ है एवं (ii) पाइप कि लम्बाई व मूल आवृत्ति ज्ञात कीजिए।

Answer» क्रमागत आवृत्तियाँ `5 : 7 : 9` है ये विषम सन्नदी है।
(i) एक सिरे पर बन्द, (ii) 1 मीटर, 85 हर्ट्स।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions