InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
भूकम्प पृथ्वी के भीतर तरंगे उत्पन्न करते हैं । गैसों के विपरीत, पृथ्वी अनुप्रस्थ (S) तथा अनुदैर्ध्य (P) दोनों प्रकार की तरंगों की अनुभूति कर सकती है । S तरंगों की प्रतिरूपी चाल लगभग `4.0` किमी/सेकण्ड तथा P तरंगों की प्रतिरूपी चाल लगभग 8.0 किमी/सेकण्ड है । कोई भूकम्प-लेखी किसी भूकम्प की P तथा S तरंगों को रिकॉर्ड करता है । पहली P तरंग पहली S तरंग की तुलना में 4 मिनट पहले पहले पहुँचती है । यह मानते हुए कि भूकम्प सरल रेखा में गमन करती हैं ।यह ज्ञात कीजिए कि भूकम्प घटित होने वाले स्थान की दूरी क्या है ? |
|
Answer» दिया है- `upsilon_(P) = P` तरंग की चाल `= 8.0` किमी/सेकण्ड `upsilon_(S) = S` तरंग की चाल `= 4.0` किमी/सेकण्ड `t_(P) =` रिकॉर्डर तक P तरंग को पहुँचने में लगा समय `t_(S) = S` तरंग को रिकॉर्डर तक पहुँचने में लगा समय अब,दोनों तरंगें संसूचक से केन्द्र तक समान दूरी तय करती है, अतः अथवा `upsilon_(P)t_(P) = upsilon_(S)t_(S)` अथवा `8 xx t_(P) = 4 xx t_(S)` अथवा `2t_(P) = t_(S) "..."(i)` अब, `t_(S) - t_(P) = 4` मिनट (दिया है ) या `2t_(P) - t_(P) =4` मिनट अथवा `t_(P) = 4`मिनट `= 240 `सेकण्ड अतः स्रोत तथा संसूचक के बीच की दूरी , `D = t_(P)upsilon _(P) = t_(S) upsilon_(S)` `= 240` सेकण्ड `xx 8 xx 10^(3)` मीटर/सेकण्ड `= 1920 xx 10^(3)` मीटर `= 1920` किमी |
|