1.

`3xx10^(-2)T` एक एक समान क्षैतिज चुंबकीय क्षेत्र में 8 cm त्रिज्या 20 और फेरों वाली वृत्ताकार कुंडली `50 s^(-1)` के कोणीय चाल से अपने ऊर्ध्वाधर व्यास के पारित: घूमती है | कुंडली में प्रेरित विधुत-वाहक बल के महत्तम और औसत मान (average value) की गणना करे |

Answer» `epsi=BANomega sin omega t" [समीकरण 5.2a से]"`
या `" "epsi=epsi_(0) sin omegat," जहाँ "epsi_(0)` प्रेरित विधुत-वाहक बल का महत्तम मान है,
अर्थात `epsi_(0)=BAN omega = B pi r^(2)N omega`
यहाँ, `" "B=3xx10^(-2)T, N =20, omega = 50 s^(-1)" तथा "r=8cm =8xx10^(-2)m.`
`therefore" "epsi_(0)=3xx10^(-2)Txx3.14xx(8xx10^(-2)m)^(2) xx20xx50 s^(-1)=0.603 V.`
अतः, प्रेरित विधुत-वाहक बल का महत्तम मान =0.603 V.
फिर, प्रत्यावर्ती धारा के लिए एक पूर्ण चक्र में विधुत-वाहक बल का औसत मान शून्य (zero) होता है |


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions